Big Boss में आने वाला है बड़ा ट्वीस्ट, ये एक्टर लेगा वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस सीरियल स्टार से है खास कनेक्शन

बिग बॉस ओटीटी 3 की हर अपडेट पर फैंस लगातार नजर बनाए हुए हैं. अब इस शो को लेकर एक और अपडेट सामने आई है. शो में जल्द की वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर काफी चर्चाएं हैं. सुनने में आया है कि जल्द ही टीवी का एक जाना-माना चेहरा वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में एंट्री लेने वाला है. वहीं इस एक्टर का अनुपमा एक्टर अधिक मेहता से भी खास कनेक्शन बताया जा रहा है. आइए जान लेते हैं कि कौन है ये टीवी एक्टर

कौन हैं मिलन के सिंह
मिलन के सिंह के इंस्टाग्राम पर 100K फॉलोअर्स हैं. वह टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अधिक मेहता के बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह दंगल टीवी के शो 'मिलके भी हम ना मिले' में 'अनुपमा' के एक्टर अधिक मेहता के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई भी दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर मिलन के सिंह ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ले सकते हैं.वहीं मिलन के सिंह ने ना तो इस खबर की पुष्टि की और ना ही इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा, “मैं काम में डूबा रहता हूं. मुझे काम करना बहुत पसंद है. मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि प्लेटफॉर्मकौन-सा है. ओटीटी है या टीवी है. मुझे बस टेलीविजन पर दिखना है और यह बहुत जल्द होगा.”

अब तक 4 कंटेस्टेंट हो चुके शो से बाहर
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 शो अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. वहीं शो अपने तीसरे हफ्ते में आ गया है और अभी तक 4 कंटेस्टेंट घर से बेघर हो चुके हैं. सबसे पहले नीरज गोयत को बाहर किया गया.फिर पायल मलिक और पौलोमी दास शो से एविक्ट हुईं और बीते दिन मानुषी खटवानी का बिग बॉस ओटीटी 3 से पत्ता कट गया. अब इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. शो में 16 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था और अब इसमें 12 कंटेस्टेंट बाकी रह गए हैं.

By Super Admin | July 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1