अगर EV के हैं शौकीन तो ये प्रदर्शनी आपके लिए है, रोजगार के भी मिलेंगे नए अवसर

GREATER NOIDA: इंडिया एक्सपो मार्ट में EV 2023 का आज दूसरा दिन है। पहले दिन बड़ी संख्या में विजिटर और बायर्स प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। इस बार प्रदर्शनी में ना सिर्फ बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है, बल्कि कई ऐसी कंपनियां भी आपको देखने को मिल जाएंगी, जो एक यूनिक आइडिया के साथ स्टार्ट-अप की शुरुआत की हैं। ये कंपनियां पूरी तरह से स्वदेशी हैं। जब NOW NOIDA की टीम एक्जीबिशन में पहुंची, तो कई ऐसी कंपनियों के बारे में जानने का टीम को मौका मिला। कुछ ऐसी ही कंपनियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

21 साल में खड़ी कर दी कंपनी

टीम ने जैसे ही एक्सपो मार्ट में एंट्री में ली, सबसे पहले एक इलेक्ट्रिक साइकिल खड़ी मिली। इसे देखने पर ये नहीं लग रहा था कि ये साइकिल है या फिर मोटरबाइक। इसे जानने में हमारी भी रुचि हुई। हमने इसे लेकर कंपनी निर्माताओं से बात करनी चाही। एक युवा जिसकी उम्र महज 21 साल रही होगी। उसने इस प्रोडक्ट के बारे में बताना शुरू किया। उनसे बात कर ये हमें पता चला कि वहीं उस कंपनी के सीईओ भी हैं। सिद्धार्थ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं, उनके दिमाग में ये आइडिया तब आया जब वो महज 10 साल के उम्र के थे। सिद्धार्थ ने बताया वो इस इलेक्ट्रिक साइकिल को जल्द बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। जो एक बार चार्ज होने पर 20 से 25 किमी. तक चलेगी। जबकि इसकी टॉप स्पीड़ भी 20 से 25 किमी. ही होगी। मतलब इस इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाने के लिए आपको किसी भी तरह के लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस साइकिल का दाम नहीं तय किया है। लेकिन ऑफ कैमरा सिद्धार्थ ने बताया बाजार में इस इलेक्ट्रिक साइकिल की 20 से 30 हजार रुपये के बीच होगी।

कमाने के लिए इलेक्ट्रिक पॉड हो सकती है फायदेमंद

NOW NOIDA की टीम जब आगे बढ़ी तो उसे एक ऐसा उत्पाद देखने को मिला, जो ना सिर्फ आपके कमाए पैसों को बचाएगी, बल्कि यहां से आप इनकम भी शुरू कर सकते हैं। अगले पड़ाव पर एक इलेक्ट्रिक पॉड देखने को मिली। ये इलेक्ट्रिक वाहन उन लोगों के लिए है, जो स्व-रोजगार करना चाहते हैं। इस इलेक्ट्रिक पॉड से आप सब्जी, ग्रोसरी के अलावा फ्रोजेन और ठंडे आइटम्स को भी बाजार में बेंच सकते हैं। इनके अलावा ये इलेक्ट्रिक पॉड डिलिवरी ब्वॉय के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर कीमत की बात करें, तो बाजार में कंपनी ने इसे इजी ईएमआई पर उतारा है। इस इलेक्ट्रिक पॉड को आप 7 से 8 हजार रुपये प्रति महीने की EMI पर ले सकते हैं।

14 रुपये में 190 किमी. चलने का दावा

जैसा हमने आपको शुरू में बताया कि EV 2023 में अलग-अलग किस्म की उत्पाद मौजूद थे। लेकिन हमारी नज़र ऐसे प्रोडक्ट पर थी, जो बिल्कुल अलग हो और आपके फायदे की डील हो। इसी कड़ी में हमारी नज़र एक बाइक पर पड़ी। जो दिखने में तो बाजार में पहले से मौजूद एक बाइक की कॉपी लग रही थी। लेकिन जब इस कंपनी के बारे में उसके निर्माता ने दावा करना शुरू किया। तो हमारी रूचि भी होगी। पता चला कि ये रेलेक्टो की रीजन बाइक एक बार चार्ज होने पर 190 किमी. तक चल सकती है। अगर चार्जिंग की बात करें। तो महज तीन घंटे में इस बाइक की बैटरी चार्ज हो जाती है। कंपनी मालिक का दावा है कि बाइक को चार्ज करने में 14 रुपये तक का खर्च आएगा। अगर कीमत की बात करें तो बाइक तीन वेरियंट में है। जो 1 लाख 16 हजार रुपये से शुरू होकर 1 लाख 90 हजार रुपये तक है।

By Super Admin | September 15, 2023 | 0 Comments

UP INTER NATIONAL TRADE SHOW: जब CM योगी ने राष्ट्रपति को दिखाए स्टॉल

Greater noida: UP INTERNATIONAL TRADE SHOW में पहले दिन कई बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचीं। जिसमें सूबे के CM योगी आदित्यनाथ, देश की राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू, औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत तमाम लोग शामिल रहे। राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू का सीएम योगी आदित्यनाथ स्वागत किया। उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राष्ट्रपति ने ट्रेड शो पहुंचे अलग-अलग उत्पादों को भी देखा। इस दौरान राष्ट्रपति कई स्टॉल पर लगाए उत्पादों की प्रशंसा करती भी नज़र आईं।

By Super Admin | September 21, 2023 | 0 Comments

इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में एक से बढ़कर पहुंचे प्रोडक्ट, रोबोट टेबल और पोर्टेबल गार्डन आकर्षण के केंद्र

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (आईएचई) 2024 का 7वां संस्करण शुरू हो चुका है। 6 अगस्त तक चलने वाले इस एक्सपो में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट ब्रिक्री के लिए पहुंचे हैं। इस एक्सपो में रोजमर्रा की जरूरत में काम आने वाले उच्च तकनीक से युक्त प्रोडक्ट हैं, जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। इसके साथ ही खरीदारों भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

रोबोट टेबल है अनोखा
एक्सपो में अल्फाबोट की ओर से भी प्रदर्शनी लगाई गई है। इस कंपनी की डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने होटल और अन्य जगहों पर इस्तेमाल के लिए रोबोट बनाया है। जो आपकी टेबल और चिन्हित किए गए स्थान तक खाने-पीने या अन्य छोटी चीजें पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि इसका उपोयग कई होटल और आउटलेट में भी किया जा रहा है।

मिस्ट मैजिक के प्रोडक्ट हैं अनोखे
इसी तरह मिस्ट मैजिक का भी स्टाल लगा है। जो आपके घर या कहीं भी जगह फाउंटेन बनाने के लिए उपकरण तैयार किए हैं। यह कंपनी हैंगिग गार्डन और पोर्टेबल गार्डन उपलब्ध कराती है। इस कंपनी का के फाउंटने और गार्डन घर के बाहर आसानी से लगाए जा सकते हैं। कंपनी का दावा है उनके इस प्रोडक्ट में जीरो परसेंट मेंटनेंस हैं।

1000 से अधिक लगे स्टाल
बता दें कि आईएचई 2024 3 से 6 अगस्त तक आयोजित हो रहा है। इसमें 1,000 से अधिक प्रदर्शक और 20,000 से अधिक बी2बी खरीदार शामिल हुए हैं। एक्सपो के साथ कई प्रमुख कार्यक्रम जैसे कैटरिंग एशिया, टेंट डेकोर एशिया, बायोफैक और आयुर्योग एक्सपो का भी आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो में होरेका, संचालन आपूर्ति और उपकरण, हॉस्पिटैलिटी प्रौद्योगिकी, खाद्य और पेय, हाउसकीपिंग और जनरेटोरियल, रखरखाव और इंजीनियरिंग, फर्नीचर, फिक्स्चर और सुविधाओं का प्रबंधन शामिल हैं।

By Super Admin | August 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1