GREATER NOIDA: पुलिस और एक ईनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के चौगानपुर गोलचक्कर के पास का है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश बाइक से सूरजपुर की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और सामने से आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में लगी गोली
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान रमजान के रूप में हुई है, जो बागपत जिला का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी के पास से 78 हजार रुपये की नकदी, तमंचा, कारतूस, मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है।
कैंटर चोरी के आरोप में था फरार
जांच में आरोपी के बारे में पता चला कि वो एक कैंटर गाड़ी चोरी के मामले में भी शामिल था। फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
Greater noida: थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने सिरसा गोलचक्कर के पास से जेवर जनपद से जिला बदर बदमाश टिंकू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के देखकर भागते हुए बदमाश की गाड़ी पेड़ से टकराई
ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा सिरसा गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी तभी एक हरियाणा नम्बर की गाडी आती दिखायी दी। जिसे रूकने का इशारा किया तो चालक ने कार को नहीं रोका, तेजी से चलाते हुए कार आगे जाकर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसके बड़ बदमाश ने गाडी से उतरकर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली
इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसको उपचार हेतु अस्पातल में भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस तथा 01 कार होण्डा सिटी बरामद की गयी है। अभियुक्त के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास ,अपहरण, लूट, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त शातिर किस्म का बदमाश है जो करीब पांच माह से थाना जेवर से जिलाबदर चल रहा था।
Greater Noida: बिसरख थाना पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच गुरूवार देर रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि गुरूवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए हास्पिटल में एडमिट कराया गया है।
भागने की फिराक में था बदमाश:
पुलिस ने बताया कि एटीएस गोल चक्कर पर पुलिस टीम वाहन की चेकिंग कर रही थी। तभी एक व्यक्ति मोटर साइकिल से हिन्डन पुल की तरफ से आते दिखा। पुलिस ने व्यक्ति को रूकने का इशारा किया लेकिन व्यक्ति रुका नही और तेजी से हिन्डन पुस्ता की ओर भागने लगा। पुलिस ने बदमाश होने के शक से पीछा किया। इस दौरान उसकी बाइक फिसलकर गिर गई और बाइक सवार युवक पुलिस टीम पर गोली चलाने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फांयरिंग शुरू कर दी जिससे अपराधी के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कुख्यात है अपराधी:
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अनीश के रूप में हुई है जो गाजियाबाद का रहने वाला है। अपराधी की उम्र 24 साल बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि कब्जे से अवैध हथियार और घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक बरामद की है। जानकारी के मुताबिक अपराधी अनीश अपने साथी फिरोज के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा में लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस ने जानकारी की अनीश कुख्यात अपराधी है जिसके ऊपर पहले से ही 13 मुकदमें दर्ज हैं।
Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है।
पीछा करने पर बदमाशों ने की फायिरंग
जानकारी के मुताबिक थाना बिसरख पुलिस द्वारा सोमवार देर रात एक मूर्ति गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल अपाचे पर 2 व्यक्ति सवार होकर इटैडा गोलचक्कर की ओर से आ रहे थे। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन रुके नहीं। तेजी से एक मूर्ति गोलचक्कर से एसकेएस स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगे। इस पर पुलिस द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल तेज गति होने के कारण अनियन्त्रित होकर फिसलकर गिर गई। जिसके बाद दोनों बदमाश पुलिस टीम पर अवैध असलाह से फायर करने लगे।
बदमाशों पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गई जवाबी कार्रवाई में वसीम निवासी खोङा कालोनी और शुहेब उर्फ सैम उर्फ ताङा निवासी ग्राम शाहबेरी के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, मोटरसाइकिल अपाचे बिना नम्बर, 2 स्नैच की हुई पीली धातु की चैन बरामद हुई है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया गया कि उन लोगों ने मिलकर जैन मन्दिर हैबतपुर के पास से एक महिला से चेन छीनी थी। इसके अलावा एक चेन सेक्टर-51 में एक व्यक्ति से छीनी थी। घायल बदमाशों के विरूद्ध लूट के दर्जनों अभियोग दर्ज है। घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। बदमाशों के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024