ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में कोतवाली पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई चार बाइक बरामद हुई हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
चेकिंग के दौरान पुलिस के गिरफ्त में आए चोर
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात एसआई अरविंद वर्मा अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक बाइक पर तीन युवक आते नजर आए। जिन्हें रुकने का इशारा करने पर उन्होंने अपनी बाइक दौड़ा दी और भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। जिनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। अभियुक्तों की पहचान मोहित पुत्र मामराज सचिन पुत्र किशन निवासी दनकौर व अनुज पुत्र सुशील निवासी गांव बल्लू खेड़ा दनकौर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई तीन अन्य बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी सक्रिय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। जोकि योजना बनाकर तरीके से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024