IIM से एमबीए करने वाला मैट्रीमोनियल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर 17 लड़कियों से की ठगी, अब हुआ गिरफ्तार

Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस द्वारा मैट्रीमोनियल वेबसाइट के माध्यम से शादी का झांसा देकर लड़कियों के साथ ठगी करने वाले शातिर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी पढ़ा लिखा है और अच्छी खासी नौकरी कर रहा है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के मुताबिक, आरोपी राहुल चतुर्वेदी (37) मूलरूप से लखनऊ का रहने वाला है और वर्तमान में थाना बिसरख के राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में रह रहा था।

विप्रो कंपनी का रीजन मैनेजर बताकर लड़कियों को जाल में फंसाता था
आरोपी राहुल जीवन साथी डाट कॉम व वेटर हॉफ साइट पर अपनी प्रोफाइल में अपने आप को विप्रो कम्पनी का रीजनल मैनेजर एचआर बताकर अलग- अलग लड़कियों से सम्पर्क कर उनसे मोबाइल नम्बर प्राप्त कर बातचीत करके प्रेमजाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हुए कीमती मोबाईल, आई फोन व अन्य सामान एवं पैसो की ठगी करता था। एक युवती की तहरीर पर तहरीर पर थाना बिसरख पर केस दर्ज किया था। युवती ने करीब 2 लाख रूपये की नगद और एक एप्पल कम्पनी का फोन कीमत करीब 80 हजार रुपये ले लिया था।

35 साल से अधिक महिलाओं को बनाता था निशाना
गिरफ्तार आरोपी पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह वह जीवन साथी डांट कॉम  व वेटर हॉफ साइट पर अपने आप को विप्रो कम्पनी बैंगलोर में रीजनल एचआर मैनेजर बताकर  अलग- अलग लडकियो को शादी करने का झासा देकर धोखाधड़ी से उनसे कीमती सामान, मोबाइल व जूते आदि  की शॉपिग करना व पैसो की ठगी करता है। अब तक करीब 16-17 लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसा चुका है। जिसके लिए अभियुक्त विप्रो कम्पनी की अपनी अलग-अलग माह की फर्जी सैलरी स्लिप भी बनाकर दिखाता है। जिनमें से एक लडकी से कीमती 2 फोन व 65000 रूपये, दूसरी लड़की से 5000 रूपये, तीसरी लड़की से करीब 2 लाख रूपये व एक एप्पल फोन व अन्य लड़कियों से कई कीमती सामान जूते आदि ले चुका है। कीमती फोन व अन्य सामान को अपने नाम पर लेकर उनको बेच देता था। ठगने के बाद लड़कियों के मोबाइल नंबर को ब्लाक कर देता था। आरोपी  35 वर्ष से अधिक की महिलाओं को निशाना बनाता था। क्योंकि वो आर्थिक रूप से स्वतंत्र होती थी और आरोपी को पैसे उनसे आसानी से मिल जाते थे।

खुद ही पिता बनकर करता था बात
आरोपी खुद अपनी आवाज को बदलकर और modulate करके लड़कियों से खुद का पिता बनकर बात करता था ताकि उन्हें शक ना हो। इसके साथ ही वेबसाइट पर प्रीमियम प्रोफाइल बनाता था। लड़कियों को शादी का झांसा देने के बाद उनसे और परिवार से मिलने का भी प्रयास करता रहता था ताकि उन्हें शक ना हो।

विप्रो कंपनी में 1 लाख 37 रुपये महीने पर करता था नौकरी
गिरफ्तार आरोपी राहुल की पढाई नर्सरी से 12वीं तक विद्या मन्दिर सीनियर सेकेन्डरी स्कूल कोटा राजस्थान में और स्नातक B.COM कैरियर कालेज भोपाल से किया है। इसके साथ ही 2012 में बैंग्लोर IIM से एमबीए किया था। इसके बाद 2012 से 2017 तक एयरटेल कम्पनी गुडगांव में HR मैनेजर के पद पर कार्यरत रहा, जिसकी सैलरी 55000 रूपये प्रति माह थी। 2018-2021 तक विप्रो कम्पनी बैंगलोर रीजनल मैनेजर था तब सैलरी 1.37 लाख प्रति माह थी। 2022 में नोएडा  आया और मुकेश सिंघल के साथ कपड़ों के होल सेल का काम करने लगा।  

By Super Admin | September 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1