Greater Noida: इस समय बीच सड़क पर बर्थडे मनाने का कल्चर युवाओं को खूब भा रहा है। सार्वजनिक स्थल पर बर्थडे मनाने के चक्कर में युवा कानून व्यवस्था की धज्जियां भी उड़ाने से भी नहीं चूकते हैं। वाहनों पर केक काटने के चक्कर में कभी-कभी ट्रैफिक व्यवस्था को भी बाधित कर देते हैं। अब ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी ऐसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
जेवर क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक कार सड़क पर खड़ी है। आसपास चार-पांच युवक खड़े हैं और कार के बोनट पर केक रखा है। इसके साथ ही केक पर फायरक्रैक भी लगा हुआ है। इसके बाद बर्थडे टोपी पहने युवक केक काटता है तो सभी शोर मचाते हुए विश करते हैं। इसके बाद इन्हीं युवाओं में से एक पिस्तौल निकालता है और हवा में फायरिंग करता है। वायरल वीडियो जेवर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
तलवार से केक काटने वाला गिरफ्तार
वहीं, बाइक रोकने के बाद तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने का वीडियो शनिवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। करीब 17 सेकेंड के वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग बीच सड़क पर एक बाइक के साथ खड़े हैं। इनमें से एक युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा है। बाइक पर केक रखा हुआ है, उसके सामने गमछा डाले और हाथ में तलवार लिए एक युवक दिखाई खड़ा है। किसी ने यह वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इस पर पुलिस की नजर पड़ी तो वीडियो के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी। थाना फेज 1 प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तलवार से केक काटने वाले जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023