ग्रेटर नोएडा में आग का तांडव, फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 गाड़ियां मौके पर

ग्रेटर नोएडा: इंडस्ट्रियल एरिया में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. धुएं की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही है. मौके पर पुलिस के कई आलाधिकारी पहुंचे हुए है. वहीं फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है. आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं लग पाया है. आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार कियाजा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो कोई जनहानि अभी तक नहीं हुई है.

दमकल विभाग ने दी जानकारी
दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने इस घटना को लेकर बताया कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक गद्दे बनाने की फैक्ट्री में ये आग लगी है. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है. फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ी आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है.

By Super Admin | March 13, 2024 | 0 Comments

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने 8 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू


Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आग का तांडव जारी है। प्रतिदिन कहीं न कहीं आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे फैक्ट्री, पार्क और सोसाइटी में आग लगनी की घटनाओं में बढोत्तरी हो रही है। अब सेक्टर 63 में स्थित एक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। जिसको बुझाने के लिए दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी।

फर्स्ट फ्लोर पर पहले लगी थी आग

नोएडा फायर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि मंगलवार की देर रात करीब 12:54 बजे सेक्टर–63 नोएडा स्थित देवेंद्र एंड संस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तुरंत फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। यहां पता चला कि कंपनी बेसमेंट तथा दूसरे तल तक बनी थी, जिसमे प्रिंटिंग का कार्य किया जाता था। बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर पहले आग लगी थी। इसके बाद पूरी बिल्डिंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की 8 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसघटना में कोई जनहानि नहीं है।

By Super Admin | April 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1