नोएडा के एक मकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक


Noida: नोएडा में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है। नोएडा सेक्टर 30 स्थित एक मकान में अचानक भीषण आग लगने से आस पास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले सामान जलकर हुआ राख
बताया जा रहा है कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 30 स्थित मकान में सोमवार की सुबह अचानक आग की लपटे दिखाई देने लगीं. जिसे देखकर आसपास के लोग ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। वहीं, मकान में रह रहे लोग तुरंत बाहर आ गए। जब तक दमकल विभाग का गड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। सीएफओ ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं, मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने का कारण पता करने में जुटी है।

By Super Admin | May 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1