गाजियाबाद के थाना वेब सिटी क्षेत्र पर दिल्ली से मेरठ जाने वाली सड़क पर भयंकर हादसा हो गया, जहां पर एक कार में भंयकर आग लग गईं। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ट्रैफिक पुलिस ने कार में मौजूद लोगों को सही-सलामत बाहर निकाला।
कार में लगी आग, सड़क पर छाया धुआं
दिल्ली से मेरठ जाने वाले सड़क पर एसेंट कार में हीट होने की वजह से अचानक आग लग गई। कार सवार तीन युवकों को ट्रैफिक पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकल गया। लेकिन कार जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक परिवार 4 लोग, जोकि बरेली जा रहे थे। आग में हीट की वजह से आग लगी, ऐसा बताया जा रहा है। लेकिन इस आग का धुआं सड़क पर धुंध की तरह छा गया। गनीमत ये रही कि किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024