नोएडा से दिल दहला देने वाली खबर, 4 दिन तक घर में पड़ी रही पिता की लाश, नहीं लगी घरवालों को भनक, अब सामने आया ये सच !

नोएडा से एक ऐसी दिल दहलाने वाली खबर आई है. जिसे सुनकर जहां लोग हैरान हैं. वहीं ये सोचने को भी मजबूर हो गए हैं कि इस दौड़ती भागती जिंदगी में लोगों को अपनों की खबर लेने तक की फुरसत नहीं हैं. दरअसल नोएडा के सेक्टर-24 के एच ब्लॉक में एक घर में शुक्रवार को 82 साल के बुजुर्ग का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. शव करीब चार दिन पुराना बताया जा रहा है. बुजुर्ग की पहचान हरिलाल के रूप में हुई है. घर से बदबू आने पर बुजुर्ग की बेटी और दामाद को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. चार दिन तक एक ही घर में रहने वाले बुजुर्ग की बेटी और दामाद को मौत की जानकारी नहीं हुई.

चार दिन तक चारपाई पर पड़ा रहा शव
दरअसल सेक्टर-24 के थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि एच ब्लॉक के एक तीन मंजिला मकान के अंदर से काफी बदबू आ रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो बीच वाली मंजिल का दरवाजा अंदर से बंद था और बदबू आने का सिलसिला जारी था. दरवाजा तोड़कर देखा गया तो पुलिस को 82 साल के बुजुर्ग का शव चारपाई पर पड़ा मिला. कमरे के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. कई दिन तक शव चारपाई पड़े रहने के कारण बॉडी सड़ गई थी और कीड़े पड़ गए थे. चारपाई पर लेटे होने के कारण बुजुर्ग की पीठ भी पूरी तरह से छिल गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा. बताया जा रहा है कि हरिलाल बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे.

बेटी और दामाद से बोलचाल थी बंद
पुलिस की मानें तो तीन मंजिला मकान में ग्राउंड और सेकेंड फ्लोर पर हरिलाल के बेटी और दामाद रहते है. दोनों की बुजुर्ग से बोलचाल बंद थी. बेटा बी ब्लॉक में रहता है औ उसने धर्म परिवर्तन किया हुआ है. हरिलाल अपना खाना खुद ही बनाते थे.

By Super Admin | August 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1