NOIDA: काफी दिनों से प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बड़ी संख्या में सोमवार को विधायक पंकज सिंह के आवास पर पहुंचे और सड़क पर बैठ गए। प्राधिकरण में सुनवाई नहीं होने पर किसानों ने विधायक के आवास के सामने पहुंचे और मांगों को रखा।
किसानों से मिले विधायक पंकज सिंह
जब किसान विधायक के आवास पर पहुंचे तो उस वक्त वो वहां मौजूद थे। किसानों की बात सुनने विधायक तत्काल किसानों के बीच पहुंचे और उनकी मांगों को गंभीरता से सुना। इस मौके पर विधायक पंकज सिंह ने उन्हें आश्वसन दिया कि उनकी मांगों को अधिकारियों के सामने मजबूती से उठाया जाएगा। साथ ही समाधान का भी प्रयास किया जाएगा।
समझौता पूरा नहीं हुआ तो किसानों के आंदोलन का करूंगा नेतृत्व: पंकज सिंह @PankajSinghBJP pic.twitter.com/Lx8MfbkMKv
— Now Noida (@NowNoida) August 21, 2023
'नहीं सुने तो मैं धरने का करूंगा नेतृत्व'
किसानों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि उन्होंने पहले भी किसानों की मांग को मजबूती से उठाया है और उसका समाधान भी करवाया है। किसानों को भरोसा देते हुए विधायक बोले जिन मांगों को लेकर किसान उनके पास आए हैं, उन्हें प्राधिकरण के आला अफसर के सामने रखा जाएगा। अगर अफसरों ने उनकी बात नहीं मानी तो वो खुद किसानों के धरने का नेतृत्व करेंगे।
प्राधिकरण के अफसरों के सामने मजबूती से रखूंगा किसानों की मांगः पंकज सिंह @CeoNoida pic.twitter.com/o2CAwyhhuE
— Now Noida (@NowNoida) August 21, 2023
क्या है किसानों मांग?
किसान पिछले कई दिनों से प्राधिकरण के सामने धरना दे रहे हैं। किसानों की मांग है कि उन्हें 10 परसेंट का प्लाट दिया जाए। साथ ही आबादी का भी पूरी तरह से समाधान हो। जिस पर विधायक ने कहा कि उनकी सभी मांगों का 15 दिन के भीतर समाधान किया जाएगा।
किसानों को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी
बड़ी संख्या में किसानों के विधायक आवास पर पहुंचने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया। डीसीपी हरीश चंद्र और एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा खुद विधायक आवास पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास करते दिखाई दिए। किसानों ने आवास के सामने सड़क को घेर प्रदर्शन किया।
Greater Noida: किसान सभा की कमेटी ने रोजा याकूबपुर की आबादी की सुनवाई को लेकर किसान सभा का धरना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 99 वां दिन जारी रहा। धरने की अध्यक्षता बाबा नेतराम ने की धरने का संचालन सतीश यादव ने किया। धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान सभा के नेतृत्व में किसानों के आंदोलन के परिणाम में आबादी प्रकरणों की सुनवाइयां चल रही हैं। जिसमें किसान सभा की कमेटी ने आज रोजा याकूबपुर के 50 प्रकरणों में सुनवाइयां करवाई। किसान सभा की ओर से गवरी मुखिया, राजीव नागर, महाराज सिंह प्रधान, निशांत रावल, डॉक्टर रुपेश वर्मा शामिल रहे। आबादियों की सुनवाई आबादी निस्तारण कमेटी के अध्यक्ष एसीईओ आनंद वर्धन ने की।
ताल कटोरा स्टेडियम में होगा बड़ा सम्मेलन
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि 24 अगस्त को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में ऑल इंडिया किसान सभा के देश भर के डेलिगेट्स का सम्मेलन है। जिसमें जमीनों के अधिग्रहण सहित किसानी के अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। किसान सभा गौतम बुद्ध नगर की किसान सभा की इकाई से 50 सदस्य राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। धरना स्थल से 24 तारीख को 8:00 बजे 50 प्रतिनिधियों को लेकर बस रवाना होगी, जिसमें आधी संख्या महिलाओं की रहेगी।
माहिला कमेटी का किया गठन
किसान सभा की जिला स्तरीय महिला कमेटी की सदस्य तिलक देवी, गीता भाटी, जोगेंदरी पूनम भाटी ने गांव थापखेड़ा में जाकर महिलाओं की बैठक की और महिलाओं की कमेटी का निर्माण किया। तिलक देवी ने थापखेड़ा में महिलाओं से अपने हकों के लिए घर से निकलने और किसान आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की।
महिलाओं की ताकत से आंदोलन हुआ मजबूत
महिलाओं की मीटिंग की आयोजक पूनम भाटी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की ताकत की वजह से और उनके धरने में बड़ी हिस्सेदारी के कारण किसानों के सभी काम आगे बढ़ रहे हैं। हमें और संगठित होकर आंदोलन का हिस्सा बनना पड़ेगा। धरने को सूबेदार ब्रह्मपाल, हरेंद्र, संजय नागर, गवरी मुखिया, सुरेश यादव, प्रवीण त्यागी, डॉक्टर जयचंद शर्मा, राजीव नागर, आशा शर्मा, रेखा चौहान, चंदा बेगम ने संबोधित किया धरने पर सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Greater Noida: यमुना प्राधिकरण के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का आठवें दिन भी धरना जारी रहा। धरने की अध्यक्षता धर्मपाल सिंह डेरीन एवं संचालन मास्टर तेजपाल सिंह नीमका ने किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा यमुना प्राधिकरण ने घोषणा की थी 15 अक्टूबर से किसानों को 64.7 % का मुआवजा वितरण किया जाएगा। लेकिन धरातल पर कोई भी कार्य नहीं हुआ। 21 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत को लेकर गांव-गांव जाकर मीटिंग की जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान पहुंच सके। इस महापंचायत में चौधरी राकेश टिकैत भी मौजूद रहेंगे।
किसानों के साथ धोखा कर रहा प्राधिकरण
जिला अध्यक्ष रॉबिन नागर ने कहा कि प्राधिकरण किसानों के साथ धोखा कर रहा है। आज नीमका ,खाजपुर गांव के सैकड़ो किसान धरने पर समर्थन देने पहुंचे हैं, इनका भारतीय किसान यूनियन धन्यवाद देती है। उन्होंने कहा कि यमुना प्राधिकरण भोले वाले किसानों को बरगला रहा है। नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के तीसरे चरण के किसानों के गांव के सर्वे के नाम पर धोखा हो रहा है। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा।
प्राधिकरण में अधिकारी और बिल्डर घोटाले कर रहे
जिला मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं तीनों प्राधिकरण किसानों के कोई भी कार्य नहीं कर रहे हैं, जिससे किसान बहुत ज्यादा परेशान है। सरकार एवं प्राधिकरण सिर्फ अख़बारों में प्रकाशन कर देते हैं, हम बहुत अच्छे कार्य कर रहे हैं। लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है, सिर्फ दिखावा है। किसी भी गांव एवं सेक्टर के दौरा अधिकारी नहीं करते, सिर्फ मन की बात चलती है। प्राधिकरण में अधिकारी एवं बिल्डर घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं।
धरने पर ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर मटरू नागर अमित जैलदार सचिन कसाना इंद्रजीत कसाना महेश खटाना योगेश भाटी सोनू मुखिया भगत सिंह तुगलपुर बिरजू सिंह नीरज कुमार राजू चौहान प्रदीप कुमार सिंह महिपाल सिंह अमित डेढा अशोक पंडित जी नीरज कुमार सिंह रविंद्र चौहान राजेश शर्मा लखमीचंद मनोज सोनू सिंह राकेश मिस्त्री विजेंद्र बाबर इंद्रपाल शर्मा नानू सिंह सुभाष डालचंद योगेश राजू शर्मा सतीश प्रियांशु जयंती प्रसाद गोपाल सिंह रविंद्र चौधरी समयबीर सोनू ममूरा सचिन नागर पीतम नागर सुरेंद्र ढाक बेली भाटी सुरज नागर विनोद पंडित सरपंच बलजीत तुगलपुर राजपाल सिंह अमरपाल मास्टर विजयपाल दरोगा महेंद्र सिंह रविंद्र प्रधान गिरीश कुमार विनोद अजय जितेंद्र रविंदर नेता सुनील पीलवान बेगराज प्रधान धर्मपाल स्वामी शक्ति सिंह अजीत गैराठी शरीफ इंद्रीश तुगलपुर अरविंद लोहिया मोहियापुर आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) 21 अक्टूबर यानि कल से ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर चल रहे किसानों के धरना स्थल पर राकेश टिकैत एक महा पंचायत को संबोधित करेंगे। किसान नेताओं ने घोषणा की है कि 21 अक्टूबर को किसानों का हल्ला बोल कार्यक्रम होगा। किसानों के हल्ला बोल कार्यक्रम के मंच से किसान नेता राकेश टिकैत अपने खास अंदाज में दहाड़ते हुए नजर आएंगे।
कल से किसानों का हल्ला-बोल
ग्रेटर नोएडा में किसान पिछले 12 दिन से जीरो प्वाइंट पर धरना दे रहे हैं। धरना दे रहे किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के किसानों की एक दर्जन से अधिक मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं। जीरो पॉइंट पर चल रहे धरने के 12 वें दिन भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर ने बताया कल होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में किसान पहुंचने वाले हैं। किसानों की मांगों में मुआवजे से लेकर आबादी के प्लॉट तक की अनेक मांगें शामिल हैं। 12 दिन तक उनकी मांग न सुने जाने पर किसानों ने 21 अक्टूबर 2023 को हल्ला बोल कार्यक्रम की घोषणा की है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों का धरना जारी है। आज किसानों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर किसानों के धरने के बीच पहुंचे।
प्राधिकरण और प्रशासन पर साधा निशाना
पिछले 13 दिनों से किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर अपनी कई मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। किसानों का जोश और बढ़ गया, जब उनके बीच उनके नेता राकेश टिकैत पहुंचे। किसानों ने जोरशोर से राकेश टिकैत का स्वागत किया। जिसके बाद राकेश टिकैत ने प्राधिकरण और प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने प्राधिकरण पर कई आरोप लगाए। राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं। लेकिन उनको किसानों की बात सुननी पड़ेगी।
जमीन पर पहले किसानों का हक- टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अफसर अपनी मनमानी कर रहे हैं। जबकि यहां की जमीन पर पहले किसानों का हक है, ना कि प्राधिकरण का। इसलिए प्रशासन और प्राधिकरण को किसानों की बात सुननी पड़ेगी।
'अफसर बैठकर सुने किसानों की मांग'
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन एयरपोर्ट में जा रही है। कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके पास अब जमीन नहीं बची। राकेश टिकैत बोले अधिकारियों के पास तो कई मकान हैं लेकिन जिनकी जमीन जा रही है, वो अब बेघर हो रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर, कमिश्नर और प्राधिकरण के अफसरों को बैठकर किसानों की बात सुननी चाहिए। जिससे किसान परेशान ना हो।
Noida: अथॉरिटी में तैनात लेखपाल मनोज सिंघल को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। रिश्वत लेने का वीडियो और ऑडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने से नाराज किसानों ने प्राधिकरण के स्वागत कक्ष को बंद कर दिया। किसान लगातार लेखपाल मनोज सिंघल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मनोज सिंघल पर आरोप है कि उसने किसानों से रिश्वत लेने के बाद भी उनका काम नहीं करवाया, जिसका किसान ने वीडियो भी बना लिया था। आरोप है कि लेखपाल ने किसान से काम करवाने के एवज में रिश्वत ली थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
अब क्या है किसानों की मांग
किसानों का आरोप है कि लेखपाल मनोज सिंघल बिना रिश्वत लिए उनका काम नहीं करवाता। अब किसानों की मांग है कि लेखपाल मनोज सिंघल को बर्खास्त किया जाए। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। आपको बता दें इससे पहले भी किसान संगठन ने इस लेखपाल के खिलाफ प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी।
लेखपाल का वीडियो हुआ था वायरल
लेखपाल का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दावा किया गया है कि उसने काम करवाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस वीडियो में लेखपाल मनोज सिंघल जेब में पैसे रखते भी दिखाई दे रहा है। लेखपाल पर आरोप है कि उसने रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं करवाया।
किसानों के आरोप- ‘रिश्वतखोर है लेखपाल’
शुक्रवार को ऑडियो वायरल करने वाले निठारी गांव के निवासी विनोद अंबावत ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम से शिकायत दी है। दूसरे किसानों ने भी अलग-अलग माध्यम से सीईओ को पत्र लिखा है। किसानों के आरोप हैं कि लेखपाल मनोज सिंघल पैसे लेने के बाद भी उनके काम नहीं करवा रहा है। किसानों का आरोप है कि लेखपाल ने प्राधिकरण के सीईओ की छवि खराब करने का काम किया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Noida: 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, 64.7 प्रतिशत मुआवजा देने सहित कई मांगों को लेकर एक बार फिर किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। किसानों ने सेक्टर-5 स्थित बारातघर पर इकट्ठा होकर किसान पैदल मार्च करते नोएडा प्राधिकरण पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि उनकी मांग प्राधिकरण पूरी नहीं कर रहा है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। इस दौरान कुछ किसान बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए दफ्तर में घुसने का प्रयास करते नजर आए। जिसके चलते पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली।
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी लड़ाई
प्रदर्शन में पुरुष किसानों के साथ-साथ महिला किसान भी बड़ी संख्या में पहुंची। किसानों का कहना है कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन की मिल रहा है। किसानों की मांगें अब तक पूरी नहीं हुईं। आंदोलन की अगुवाई कर रहे सुखबीर खलीफा ने कहा किसान 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, 64.7 प्रतिशत मुआवजा देने सहित कई मांगों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।
प्राधिकरण कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी
सुखबीर खलीफा ने कहा कि अधिग्रहण के 50 साल बाद भी किसानों को उनका हक नहीं दिया गया है। किसान अपनी मांगों को लेकर काफी सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके बावजूद इंसाफ की रोशनी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। जिसकी वजह से किसान दोबारा प्राधिकरण पर धरना देने को मजबूर हैं। हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो नोएडा प्राधिकरण में परमानेंट ताला जड़ देंगे। इस बार किसानों को जीत दिलवाकर ही दम लेंगे।
Noida: सेक्टर 24 एनटीपीसी मुख्यालय के बाहर ठंड के बावजूद किसान धरने पर बैठे हैं। खुले आसमान में सोने पर ठंड लगने से धरने पर बैठी 50 महिला किसानों की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। सभी को तत्काल इलाज के लिए सेक्टर 39 जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इन मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान
नोएडा के सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी मुख्यालय के बाहर बीकेपी के नेतृत्व में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। किसान जमीन अधिग्रहण केस मामले में सामान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सामान मुआवजा, एनटीपीसी में नौकरी, कॉलेज और मेडिकल की मांग सहित अपनी कई मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे देखते हुए एनटीपीसी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
Noida: किसान अपनी मांगों को लेकर गौतमबुद्ध नगर में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसान पिछले 14 दिनों से धरना दे रहे हैं। एक बार फिर नोएडा के 105 गांव के किसान प्राधिकरण की घेराबंदी करने जा रहे हैं। मंगलवार को 105 गांव के करीब 8 से 10 हजार किसान महापंचायत में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस महापंचायत में एनटीपीसी से प्रभावित किसान भी हिस्सा लेने जा रहे हैं।
प्राधिकरण कार्यालय पर करेंगे तालाबंदी
किसान नेता सुखबीर खलीफा ने महापंचायत का ऐलान किया है। जिसमें 8 से 10 हजार किसानों के पहुंचने की उम्मीद है। प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों के इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने से पहले कार्यालय के बाहर बेरीकेडिंग कर दी गई है। किसानों ने मांग नहीं मानने पर प्राधिकरण कार्यालय पर तालाबंदी की भी चेतावनी दी है।
इन मांगों को लेकर किसान कर रहे प्रदर्शन
महापंचायत में किसान अपने पशुओं को लेकर भी पहुंचने वाले हैं। जिसके लिए किसान रणनीति बना रहे हैं। आपको बता दें किसान बढ़ा हुआ मुआवजा, 10 फीसदी प्लाट की मांग, आबादी के पूर्ण निस्तारण की मांग को लेकर सेक्टर-6 प्राधिकरण दफ्तर के बाहर महापंचायत करेंगे।
Noida: अपने हक के लिए पिछले 13 दिन से किशान सेक्टर-24 में एनटीपीसी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। कड़ाके की ठंड में भी महिला, पुरुष और युवा किसान धरने से हटने को तैयार नहीं हैं। किसानों का कहना कि इस बार वह अपना हक लेकर रहेंगे।
अधिकारियों के कानों पर नहीं रेंग रहे जूं
शनिवार को किसान नेता गोपाल शर्मा एनटीपीसी पहुंचे। उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड में भी भारी संख्या में महिला, बुजुर्ग, युवा धरने पर डटे हुए हैं। एनटीपीसी के अधिकारियों की बुद्धि की शुद्धि के लिए सुखवीर खलीफा रोज हवन करते हैं। फिर भी एनटीपीसी के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही हैं।
5 जनवरी को करेंगे तालाबंदी
गोपाल शर्मा ने कहा, अबकी बार किसान करो या मरो की स्थिति में है। अबकी बार आरपार की लड़ाई है। चाहे कुछ भी करना पड़े किसान अपना हक लिए बिना जाने वाले नहीं हैं। वहीं किसान नेता मनमिंदर भाटी ने बताया कि अगर एनटीपीसी के अधिकारी चार जनवरी तक किसानों के काम नहीं करते हैं तो पांच जनवरी को एनटीपीसी के मुख्य कार्यालय को बंद कर दिया जाएगा।
बता दें कि किसान कई साल से 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, 64.7 प्रतिशत मुआवजा देने सहित कई मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। 26 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण में किसान महापंचायत हुई थी। वहीं, 22 दिसंबर को किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था। किसानों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण के 50 साल बाद भी न्याय नहीं मिला है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024