Noida: नोएडा पुलिस की तीन बदमाशों में एक बार फिर मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दिल्ली एनसीआर में मोबाइल छिनैती और लूटने वाले दो बमदाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक बदमाश को पुलिस ने भागते दबोच लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से चोरी के ढेर सारे मोबाइल बरामद हुए हैं।
पुलिस ने रोका तो बाइक सवार भागे
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस, CRT टीम द्वारा देर रात दादरी मेन रोड पर चेकिंग के दौरान भंगेल की तरफ से आ रही बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पैशन प्रो पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार नहीं रुके और ककराला की ओर भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा शक होने पर पीछा किया गया और ककराला की तरफ चेकिंग कर रही पुलिस टीम को मोटरसाइकिल सवारों के बारे में अवगत कराया गया।
बाइक फिसलकर गिरी तो बदमाशों ने शुरू की फायरिंग
डीसीपी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों द्वारा ककराला पुस्ता पर दोनों तरफ से अपने आपको घिरता देखकर भागने का प्रयास किया गया तो उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। इसके बाद दो व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। इसके बाद जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों की पहचान सन्दीप उर्फ लक्की और सोनू उर्फ चटनी के रूप में हुई है। घायल बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय नालों में फंसे 02 खोखा कारतूस .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, चोरी की मोटरसाइकिल और 62 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। मुठभेड के दौरान फरार बदमाश शमशाद पुत्र नसीर अहमद निगोरा रोड कच्ची कॉलोनी गाजियाबाद को काम्बिंग मे गिरफ्तार किया गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
62 मोबाइल फोन बरामद
डीसीपी ने बताया कि सोनू उर्फ चटनी व सन्दीप उर्फ लक्की व शमशाद शातिर किस्म के अपराधी हैं। ये सभी एनसीआर क्षेत्र में घरों एवं दुकानों और राह चलते लोगों के मोबाइल चोरी करना, मोटरसाइकिल चोरी करना और अवैध शराब की तस्करी करना आदि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। सोनू उर्फ चटनी थाना लोनी, गाजियाबाद से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
गिरफ्तार आरोपियों की डिटेल
1.सन्दीप उर्फ लक्की (28) पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम घिदौडा, थाना बागपत व वर्तमान पता 25 फुटा रोड, लोनी, गाजियाबाद।
2.सोनू उर्फ चटनी (32) पुत्र नवाब अली निवासी 20 फुटा रोड़, सरस्वती विहार, थाना लोनी गाजियाबाद मूल पता ग्राम निरोज पुर, थाना बागपत, जिला बागपत।
3.शमशाद (38) पुत्र नसीर अहमद निगोरा रोड कच्ची कालोनी गाजियाबाद।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024