जल्द आएगी एल्विश यादव के मोबाइल डाटा रिकवरीकी रिपोर्ट, रेव पार्टी के खुलेंगे बड़े राज

Noida: यूट्यूबर एल्विश यादव व उसके साथियों के मोबाइल डाटा की रिकवरी रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है। इसके बाद रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में एल्विश और उसके साथियों पर पुलिस शिकंजा कसेगी। रेव पार्टी व सांपों के जहर को लेकर जिस वर्चुअल नंबर से एल्विश बात करता था, उसकी भी जांच चल रही है।

पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था ने दर्ज कराया था केस


बता दें कि नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था की तरफ से यूट्यूबर एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अगले दिन पुलिस ने पांच सपेरों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके 135 दिन बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया गया था। एल्विश के दो सहयोगियों विनय व ईश्वर को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि एल्विश अभी जमानत पर है। नोएडा पुलिस ने एल्विश व उसके सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके मोबाइल को लैब भेजा है। डाटा रिकवरी होते ही कई खुलासे होने की संभावना है।

वर्चुअल नंबर का सर्वर चीन में था


पुलिस का कहना है कि एल्विश व उसके दोस्तों के मोबाइल में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से जुड़े कई फोटो, वीडियो, चैट हैं। डाटा रिकवरी रिपोर्ट जल्द ही पुलिस के पास आ जाएगी। इसके बाद इस केस में और भी स्थिति स्पष्ट होगी। एल्विश सांपों के जहर की पार्टी के लिए जिस वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था, उसका सर्वर चीन में है। पुलिस इस वर्चुअल नंबर के बारे में पता लगा रही है।

By Super Admin | April 17, 2024 | 0 Comments

एल्विश यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस

Noida: यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ईडी मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही एल्विश को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जाएगा।

42 दिन पहले एल्विश को मिली थी जमानत

बता दें कि रेव पार्टी के रेव पार्टी में जहरीले सांपों मामले में एल्विश यादव समेत कई लोगों पर केस दर्ज हुआ था। जिसमें कई आरोपी अभी जेल में हैं। जबकि 22 मार्च को सूरजपुर कोर्ट से एल्विश को जमानत मिल गई थी। नोएडा पुलिस ने इस केस में पहले ही कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। दाखिल चार्जशीट में एल्विश पर लगे कई आरोपों को नोएडा पुलिस ने सही ठहराया था।

कारों के साथ पार्टनर के बारे में पूछताछ कर सकती है ईडी

एल्विश यादव पर आरोप है कि रेव पार्टी में जहरीले सांपों का जहर प्रयोग किया जाता है। जहरीले सांपों का तस्करी एल्विश यादव का गिरोह करता था। इस पार्टी में बड़े-बड़े घरों के लोग शामिल होते हैं। नोएडा में कितने लोग मिलकर इस पूरे गिरोह को चलते हैं, अब ईडी जांच करेगी। एलविश यादव के काफिले में कितनी कारे शामिल होती हैं, कारों के मालिक कौन है इस विषय पर भी जांच करेगी। बड़े होटल, रिजॉर्ट्स, फार्म हाउस के मालिकों से भी ईडी पूछताछ कर सकती है।

By Super Admin | May 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1