Gaur Grandeur सोसाइटी में बुजुर्ग महिला ने कूदकर दी अपनी जान, पुलिस कर रही मामले की जांच

नोएडा के सेक्टर 119 में स्थित सोसाइटी गौर ग्रैंड्योर ( Gaur Grandeur) से एक बुजुर्ग महिला के आत्महत्या करने की खबर सामने आ आई है। आत्महत्या की खबर पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची है और मामले में आगे की कार्यवाही है।

कूदकर महिला ने की आत्महत्या

नोएडा सेक्टर 119 की गौर ग्रैंड्योर सोसाइटी में एक करीब 70 साल की बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या कर ली है। जिनकी पहचान चंदा श्रीवास्तव पत्नी स्व. विजय कुमार के तौर पर हुई है। महिला 13वीं मंजिल पर रहती थी। जहां से कूदकर उन्होंने आत्महत्या कर ली है।

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल

घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 113 पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस आस-पड़ोस में पूछताछ और तमाम एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।

By Super Admin | September 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1