कूड़ेदान में नवजात का शव, हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस ले रही सीसीटीवी का सहारा

Noida: सेक्टर-107 स्थित एटीएस हेमलेट सोसाइटी के कूड़ेदान में नवजात का शव मिला है। बुधवार दोपहर बाद सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड ने कपड़े से लिपटे शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जड़ तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी में कैद हर एक फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है।

गार्ड को क्यों हुआ शक?
बुधवार को दोपहर के बाद सोसायटी के बाहर रखे कूड़ेदान के उपर कुछ पंछी काफी देर तक मंडरा रहे थे. काफी देर तक पक्षियों को मंडराता देख सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड को थोड़ा शक हुआ कि आखिर क्यों इस कूड़ेदान के उपर इतने सारे पंक्षी मंडरा रहें हैं. तभी गार्ड कूड़ेदान के पास गया और देखा कि कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात का शव पड़ा हुआ है. सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत सोसाइटी के पदाधिकारियों और मेंटनेंस टीम को दी। साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि कूड़ेदान में नवजात लड़के का शव मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं।

By Super Admin | February 08, 2024 | 0 Comments

स्वच्छता अभियान को लेकर नोएडा CEO ने कसी कमर, सड़क मार्गों पर सफाई से लेकर डस्टबिन लगाने को दिए दिशा-निर्देश

नोएडा में आज अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग खण्ड-प्रथम के कार्यक्षेत्र उद्योग मार्ग, ग्राम झुण्डपुरा, सैक्टर-11, 12, 55, 56, खोड़ा मार्ग, 62. 63, 70, 71 और एम०पी०-3 मार्ग के सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

वेन्डिंग जोनों में डस्टबिन लगाने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान मार्गों में पड़ने वाले वेन्डिंग जोनों में डस्टबिन्स नहीं मिले। जिस पर सभी वेन्डिंग जोनों में एक हफ्ते में डस्टबिन्स लगाये जाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मार्गों और सेक्टरों में कई जगह C&D Waste पड़ा हुआ था, जिसको तीन दिन के अन्दर उठवाने के निर्देश दिए। नेहरू युवा केन्द्र, सेक्टर-11 के पास के सिंचाई नाले एवं सेक्टर-62 के समस्त नालों की सफाई एक हफ्ते में करने के लिए संविदाकारों को निर्देशित किया गया है। साथ ही दोबारा ऐसी गलतियां दोहराए जाने पर संविदाकर्मियों पर अर्थदंड लगाने का भी निर्देश दिया।

गंदगी और कूड़े का ढेर मिलने पर जताई नाराजगी
सेक्टर-62 के मुख्य मार्ग, जे०पी० इंस्टीटयूट और हनुमान मन्दिर रोड़ पर गंदगी व कूड़े के ढेर मिलने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही अगले चार दिनों में सम्बन्धित संविदाकार के मैकेनिकल स्वीपिंग के कार्य के तहत समस्त मुख्य मार्गों का निरीक्षण फिर से करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ यह भी चेतावनी दी गई कि यदि चार दिन बाद किये जाने वाले निरीक्षण में किसी भी मार्ग पर पुनः गंदगी पायी जाती है तो सम्बन्धित संविदाकार पर भारी अर्थदण्ड लगाया जायेगा। इलेक्ट्रानिक सिटी मैट्रो स्टेशन के पास, जयपुरिया मार्ग गंदा पाया गया और मार्ग की सेन्ट्रल वर्ज भी गंदी पायी गई। जिसकी सफाई हेतु जन स्वास्थ्य विभाग एवं उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया ।

सेक्टर-63 में भी कुछ स्थानों पर कूड़े के ढेर मिले
सेक्टर-63 में भी कुछ स्थानों पर कूड़े के ढेर पाये गये। जिनको उठवाने और सेक्टर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कराने और पांच दिन के बाद फिर से सेक्टर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ यह भी चेतावनी दी गई कि यदि पांच दिन बाद किये जाने वाले निरीक्षण में किसी भी मार्ग पर पुनः गंदगी पायी जाती है तो सम्बन्धित संविदाकार पर भारी अर्थदण्ड लगाया जायेगा।

निरीक्षण में मौजूद रहे अधिकारी गण
निरीक्षण में उप महाप्रबन्धक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य प्रथम) गौरव बसंल, सहा० परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०) अरूण कुमार, सहा० परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०) उमेश चन्द्र, सफाई निरीक्षक और जन स्वास्थ्य विभाग खण्ड प्रथम के समस्त संविदाकार मौजूद रहे।

By Super Admin | April 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1