Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''शरियत संविधान से बड़ी नहीं है। ये देश संविधान से चलेगा। शरियत भारत से बड़ी नहीं हो सकती है। मुस्लिमों को घर-मकान सब मिल रहा है, लेकिन उन्हें भारत का कानून भी मानना चाहिए।
मदरसों का आधुनिकीकरण कर रहे
एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मदरसा बोर्ड एक्ट अवैध घोषित होने के सवाल पर कहा कि शरियत हमारा व्यक्तिगत विषय हो सकता है। लेकिन वह संविधान से ऊपर नहीं हो सकता। हम मदरसों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं। हमे वैज्ञानिक, इंजीनियर और कुशल मानव संसाधन चाहिए। हमें अपने शिक्षण संस्थानों को उसी अनुरूप बनाना होगा। प्रदेश की शिक्षण व्यवस्था में एकरूपता लाना हमारी प्राथमिकता है।
कानून मानें तो मिलेगा पूरा सम्मान
मुसलमानों की चिंता की सवाल पर सीएम योगी ने कहा, ''मुस्लिमों की कौन चिंता नहीं करता। उन्हें मकान मिल रहा है। खाने को मिल रहा है। लेकिन, वे भारत का कानून भी तो मानें। भारत के संविधान का सम्मान करें। शरियत संविधान से बड़ी नहीं हो सकती। अगर मुसलमान इस बात को मानें तो भारत की जनता उन्हें सिर आंखों पर बिठाएगी।
Lucknow: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि विपक्षी दल चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। बीजेपी लगातार जनता के बीच में है। मुझे विश्वास है सरकार के काम के आधार पर उत्तर प्रदेश की जनता हमको जीत दिलाएगी। यूपी भी 400 पार में अपना योगदान देगा।
चुनाव के परिणाम पहले से पता
वहीं, सीएम ने कहा कि पूरे देश से जो रुझान मिल रहे हैं, उसे या पता चलता है कि आम जनता के मन में एक ही भाव फिर एक बार मोदी सरकार। समाज के हर तबके का आशीर्वाद और समर्थन भाजपा को प्राप्त हो रहा है। दूसरे चरण में 13 राज्यों में 89 सीट पर चुनाव होना। यह पहला चुनाव है जिसके परिणाम के बारे में पूरे देश को पहले से ही पता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार यह दिखाया है कि परफॉर्मेंस के आधार पर भी सरकार जनता के बीच जा सकती है। 80 करोड़ गरीबों को 4 साल से लगातार फ्री राशन दिया जा रहा है। 50 करोड़ लोगों को जनधन अकाउंट खोले जाने का लाभ मिला। 12 करोड़ लोगों शौचलय का लाभ मिला। तीन करोड़ गरीबों को आवास दिया जा रहा है।
मुस्लिम महिलाओं के प्रति कांग्रेस सोच नहीं अच्छी
सीएम ने कहा कि 1970 में इंदिरा गांधी ने देश को गरीबी हटाओ का नारा दिया था। उनके कार्यक्रम फाइलों तक कैद को कर रह जाती है। गरीबों की योजनाएं कमीशन खोरी के लिए चढ़ जाती थी। गरीबों को गरीबी रेखा के नीचे हमने उतारा है। जबकि उनकी (कांग्रेस) योजनाएं पिक एंड चूज करती थी। वे सम्पत्ति का सर्वे करवाएंगे और उसके बाद में बंदरबाट करेंगे। उनका कहना है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का होगा। कांग्रेस देश में शरिया कानून लाना चाहती है। ये मुस्लिम महिलाओं के प्रति इन लोगों की सोच अच्छी नहीं है।
कांग्रेसी तालीबानी ताकत को हावी करना चाहते हैं
कांग्रेस देश को फिर से पीछे ले जाना चाहती है। जीवन, सुरक्षा और देश आपका है। वोट आपका है। आपका एक वोट आतंकवाद को देश की सीमा के बाहर ही समाप्त कर देगा। बीजेपी के लिए एक व्यक्ति का एक वोट भारत को विकसित बना देगा। ये लोग देश में तालिबानी ताकत को हावी कर देंगे। ये लोग आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहता है। हमको ऐसी किसी प्रवृति को आगे नहीं बढ़ने नहीं देना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों को मंच से ललकारा। लोगों से कहा कि जो राम का अपमान कर रहे हैं, वोट से उनकी हैसियत बता दें। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर लोगों से सवाल किया कि यही बयान अगर मुसलमान के खिलाफ आया होता तो वह बर्दाश्त करते क्या? हमारे लिए जो मन करेगा बोलेंगे क्या? आप इसे स्वीकार कर लेंगे क्या? लोकसभा चुनाव में वोट के माध्यम से इन्हें करारा जवाब दें। मिश्रिख मेला मैदान में योगी ने कहा कि नैमिषारण्य का विकास रामद्रोहियों के हर सवाल का जवाब है। सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़ाया था। हमने टैबलेट थमाया है। सपा के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलवाते हैं व आतंकवादियों की आरती उतारते हैं।
बेकार का है राममंदिर, वास्तुशास्त्र के अनुरूप नहीं : रामगोपाल
सपा के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल ने कहा कि राम मंदिर का नक्शा वास्तुशास्त्र के अनुरूप नहीं है। यह मंदिर बेकार का है। एक निजी टीवी चैनल को दिए बयान में प्रो. रामगोपाल ने कहा कि हम प्रतिदिन राम के दर्शन करते हैं। उनसे पूछा गया था कि वे राम मंदिर दर्शन के लिए क्यों नहीं गए। इस पर उन्होने कहा कि वो मंदिर बेकार का है। उन्होंने आगे कहा कि क्या मंदिर ऐसे ही बनाए जाते हैं। दक्षिण से उत्तर तक पुराने मंदिर देखें, वे इस तरह नहीं बनाए गए।
Ghaziabad: सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से लग चुके हैं। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां सीएम योगी दौरा कर योजनाओं का सौगात देने के साथ जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी बुधवार को गाजियाबाद के दौरे पर आ रहे हैं। घंटाघर रामलीला मैदान में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चल रहे कार्यक्रम में सीएम हिस्सा लेंगे।
15 हजार से अधिक लोगों को मिलेगी नौकरी
सीएम योगी यहां पर 757 करोड़ रुपये की 111 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही रोजगार मेले में 110 से अधिक निजी कंपनियों में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिलाने की तैयारी की गई है। वहीं, छह हजार से अधिक पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन सीएम योगी की मौजूदगी में वितरित किए जाएंगे।
500 ट्रैफिक पुलिस की लगाई गई ड्यूटी
जिला प्रशासन ने सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है। अतिथियों के लिए रामलीला मैदान और वीआईपी व मीडियाकर्मियों के वाहनों के लिए रमते राम रोड स्थित कामर्शियल कॉम्पलेक्स, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए शंभू दयाल कालेज, बसों के लिए विजयनगर रेलवे ग्राउंड में पार्किंग व्यवस्था है। इसके अलावा हल्के वाहन इंग्राहम स्कूल और आप्यूलेंट माल के बाहर पार्किग कर सकेंगे। 500 से अधिक यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी यातायात व्यवस्था के लिए लगाई गई है।
इन परियोजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण
सीएम योगी डूंडाहेड़ा में बना 50 बेड का संयुक्त चिकित्सालय, थाना विजयनगर, सिहानी गेट, मुरादनगर, भोजपुर में नई बैरक और खोड़ा में थाने में बना प्रशासनिक भवन, लोहा मंडी में सीसी रोड का निर्माण कार्य, अमृत स्टील कंपाउंड में सड़क चौड़ीकरण का कार्य, वार्ड संख्या 26 में सामुदायिक केंद्र के स्थान पर बना प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, उत्तरांचल भवन, पूर्वांचल भवन, वाल्मिकी सभागार, खोड़ा में बना एमआरएफ सेंटर और साहिबाबाद में वाटर हाइड्रेंट का अधिष्ठापन का लोकार्पण करेंगे।
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
इसके अलावा सीएम योगी घंटाघर रामलीला मैदान में सहायक महानिरीक्षक निंबधन और तीन उप निबंधक के कार्यालय, न्यू एनेक्सी और मंडल कार्यालय के स्टाफ के लिए आवास, राजकीय कन्या इंटर कालेज विजयनगर में मल्टीपरपज हाल और 10 कक्ष, सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल सेंटर से इंटीग्रेट कराने का कार्य, आधुनिक कारकस प्लांट की स्थापना, नगर निगम मुख्यालय में कमांड सेंटर कंट्रोल रूम, बायोडायवर्सिटी पार्क, आइटीएमएस परियोजना नूरनगर सिहानी में कंपोजिट स्कूल को अभ्युदय कंपोजिट स्कूल में बदलने का कार्य और वसुंधरा में 220 केवी के विद्युत उपकेंद्र का कार्य का शिलान्यास करेंगे।
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद पीओके, जम्मू कश्मीर का हिस्सा बन जाएगा। उनके इस बयान पर राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी है कि एक राज्य का मुख्यमंत्री ठीक चुनाव के दौरान यह बयान दे रहा है। वे पिछले 10 साल से सत्ता में हैं। मैं आपको याद दिला दूं कि संसद ने पहली बार 1994 में पीओके को वापस लेने का एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया था और तब कांग्रेस की सरकार थी। हम सत्ता में थे और हमने संसद के जरिए यह प्रयास किया था।योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर सचिन पायलट ने भाजपा पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा 10 साल से सत्ता में है, 10 साल तक उसके पास पूर्ण बहुमत रहा, उन्हें यह कदम उठाने से किसने रोका? अनुच्छेद 370 को लेकर भाजपा द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधे जाने और कांग्रेस के प्रदेश का विशेष दर्जा बहाल करने के दावे के बारे में पूछे जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि ये सभी चुनावी भाषण हैं और कांग्रेस का रुख बहुत स्पष्ट है कि जैसे ही हमें जनादेश मिलता है और हम गठबंधन की सरकार बनाएंगे तो सबसे पहले हम जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करेंगे।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनाएगी 5 बीज पार्क
योगी सरकार ने बीज उत्पादन की एक व्यापक योजना तैयार की है। इसके तहत प्रदेश के नौ कृषि जलवायु क्षेत्रों में होने वाली फसलों के मद्देनजर पांच बीज पार्क (वेस्टर्न जोन, तराई जोन, सेंट्रल जोन, बुंदेलखंड और ईस्टर्न जोन) पीपीपी मॉडल पर बनाए जाएंगे। हर पार्क का रकबा न्यूनतम 200 हेक्टेयर का होगा। कृषि विभाग के पास बुनियादी सुविधाओं के साथ ऐसे छह फार्म उपलब्ध हैं। इसमें से दो फार्म 200 हेक्टेयर, दो फार्म 200 से 300 और दो फार्म 400 हेक्टर से अधिक के हैं। राज्य सरकार इनको इच्छुक पार्टियों को लीज पर दे सकती है।फसल के लिए बीज, यह सबसे महत्वपूर्ण कृषि निवेश है। बीज की गुणवत्ता पर ही फसल की उपज और गुणवत्ता निर्भर करती है। अगर बीज खराब है तो खेत की तैयारी से लेकर बीज और बोआई के समय डाली जाने वाली खाद की लागत बर्बाद हो जाती है। दुबारा बोआई में देर होने से उपज प्रभावित होती है। बीज का जर्मिनेशन अगर कम है तो भी इसका उपज पर प्रभाव पड़ता है। उत्तर प्रदेश जैसे कृषि प्रधान राज्य के लिए तो बीज की गुणवत्ता और मायने रखती है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सीएम योगी ने तीखे शब्दों में एक तरफ लखनऊ गोमती नगर में बुधवार को हुई शर्मनाक घटना पर बात की, तो दूसरी तरफ अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप मामले में सपा नेता मोईन खान समेत सपा पर निशाना साधा।
सीएम योगी बोले 'मैं नौकरी करने नहीं आया हूं'
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ मामले में तीखे शब्दों में अपनी बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि
'आपको बुलडोजर से डर लगता है लेकिन ये निर्दोष के लिए नहीं है। ये अपराधियों के लिए है, जो प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। जो प्रदेश के व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं। जो प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करके सामान्य लोगों का जीना हराम करते हैं। मेरा दायित्व बनता है। मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, कतई नहीं। मैं यहां इस बात के लिए आया हूं कि अगर वो करेंगे तो भुगतेंगे। इसीलिए मैं यहां पर आया हूं। ये लड़ाई सामान्य लड़ाई नहीं है। ये प्रतिष्ठा की लड़ाई भी नहीं है। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती, तो अपने मठ में मिल जाती। कोई आवश्यकता नहीं है मुझे।'
सपा को सीएम योगी ने साधा निशाना
विधानसभा में सीएम योगी से अयोध्या रेप मामले में कहा कि 'अयोध्या में एक 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई। समाजवादी पार्टी का नेता मोईन खान इस कृत्य में शामिल पाया गया। वो अयोध्या के सांसद के साथ रहता है। उठता है, खाता-पीता है, उनकी टीम का मेम्बर है। पार्टी ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस प्रकार की घटिया हरकत में वो लिप्त है लेकिन फिर भी उसे हल्के में लेने का काम होता है।'
‘इनके लिए सद्भावना एक्सप्रेस नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी’
सीएम ने कहा कि कल की जो गोमतीनगर की घटना है उसकी सूची मेरे पास आई है। पहला आरोपी पवन यादव, दूसरा आरोपी मोहम्मद शबाज़। इन सब के लिए सद्भावना एक्सप्रेस नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि
ये आपके सद्भावना वाले लोग हैं, हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे? इनके लिए ‘बुलेट ट्रेन’ चलेगी अब, आप चिंता मत करो।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023