LUCKNOW: इजरायल-फलीस्तीन विवाद पर भारत में दो फाड़ देखने को मिल रहा है। अब यूपी सरकार इसे लेकर सख्त नजर आ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले के पुलिस कप्तान को निर्देशित करते हुए कहा कि वो अपने जिले में धर्म गुरुओं से तत्काल संवाद करें। सीएम ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार के विचारों के खिलाफ कोई भी गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी।
उन्मादी बयान जारी करने पर होगी कार्रवाई
सीएम योगी ने साफ कहा कि प्रदेश में कही भी कोई उन्मादी बयान ना जारी करे। सोशल मीडिया हो या धर्मस्थल कहीं से भी विवादित बयान जारी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं।
Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। पार्टी ने यहां से डॉक्टर विनोद कुमार बिंद पर भरोसा जताया है। साल 2019 में इस सीट पर भाजपा को रमेश चंद ने जीत दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने बीएसपी के उम्मीदवार रंगनाथ मिश्रा को करारी मात दी थी। ऐसे में बीजेपी ने फिर से जीत के लिए नए प्रत्याशि पर दांव लगाया है।
कौन हैं विनोद कुमार
दरअसल, विनोद कुमार बिंद चौंदली के रहने वाले हैं। पेशे से वह एक डॉक्टर हैं। उनका अपना अस्पताल भी है। इतना ही नहीं बल्कि बिंद मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक भी हैं। लेकिन अब भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान पर उतारा है। यहां विनोद की टक्कर टीएमसी के टिकट पर लड़ रहे ललितेशपति त्रिपाठी से होगी।
इन सीटों पर एलान बाकी
बता दें कि, लोकसभा चुनावा को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी तैयारियों में जुटी हुई हैं। अब चुनाव को कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में दल कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है। बुधवार को भी बीजेपी ने अपने 9 प्रत्याशियों का एलान किया था, जिसके बाद अब तक यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने 71 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। वहीं, कैसरगंज, रायबरेली, देवरिया और फिरोजाबाद सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना अभी बाकी है। बड़ी बात है कि ये पांच सीटें भाजपा ने अपने सहयोगी दलों को दे रखी हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024