ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने की पहल तेज, ACEO ने सेक्टर और गांवों का किया निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा को और स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम अपनी टीम के साथ सेक्टरों और गांवों का निरीक्षण कर रही है। साथ ही घरेलू कूड़े को प्रोसेस करने और सीएंडडी वेस्ट प्लांट को और सुचारु करने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी एसीईओ मेधा रूपम ने सबसे पहले सेक्टर अल्फा वन में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उसके बाद कूड़े को प्रोसेस करने के लिए अस्तौली में बन रहे प्लांट को देखा। प्लांट चलाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसीईओ ने नोएडा जाकर सेक्टर-80 स्थित सीएंडडी प्लांट का भी अध्ययन किया। नोएडा के सीएंडडी वेस्ट प्लांट से सीख लेते हुए ग्रेटर नोएडा के सीएंडडी प्लांट को और बेहतर बनाने बनाने की कोशिश हो रही है।

लापरवाही बरतने पर कार्रवाई

एसीईओ मेधा रूपम सबसे पहले सुबह नौ बजे सेक्टर अल्फा वन पहुंची। वहां जनप्रतिनिधियों और प्राधिकरण की टीम के साथ सेक्टर का भ्रमण किया। सेक्टर में मैनुअल सफाई में लगे कर्मचारियों, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन और सीएंडडी वेस्ट को नियमित रूप से उठाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

प्लांट को समय पर शुरू करने के निर्देश

साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद एसीईओ अस्तौली में प्रस्तावित चारकोल प्लांट और बायो सीएनजी प्लांट की साइट पर पहुंचीं। जहां उन्होंने दोनों प्रोसेसिंग प्लांट शुरू  करने के लिए जरूरी मूलभूत संसाधनों को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इन सुविधाओं पर तेजी से काम कराने के लिए एसीईओ ने सभी संबंधित विभागों के इंजीनियरों को भी साइट पर ही बुला लिया। उन्होंने कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। आपको बता दें चारकोल प्लांट एनटीपीसी बना रहा है और बायो सीएनजी प्लांट एवर इनवायरो कंपनी बनाएगी। इन दोनों के साथ प्राधिकरण एमओयू साइन कर जा चुका है।

By Super Admin | July 08, 2023 | 0 Comments

1 तारीख 1 घंटा स्वच्छताः डीएम, मंत्री और विधायक ने सरकारी कार्यालयों में की सफाई, स्वच्छता की दिलाई शपथ

Noida: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत '1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम' का आयोजन किया गया । इसके तहत जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जनता अपार्टमेंट एवं गुलशन सोसाइटी में श्रमदान किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मंत्री एवं जिलाधिकारी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई । वहीं, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई की। इसी तरह जनपद में सभी शासकीय कार्यालयों एवं विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया।

पीएम मोदी के आह्वान पर शुरु हुआ अभियान


जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं डीएम मनीष कुमार सेक्टर 71 जनता अपार्टमेंट एवं सेक्टर 137 गुलशन सोसाइटी के सामने साफ-सफाई की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वच्छ शहर और गांव बनाने के लिए सार्वजनिक कार्य को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान का आह्वान किया गया है। जो बापूजी के लिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि होगी। मंत्री ने आगे कहा कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य फोकस कूड़ा करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थान पर वास्तविक रूप से सफाई गतिविधियों को करना है, ताकि उसके बाद गांव व शहर स्वच्छ नजर आए।


दादरी में विधायक तहसील कर्मचारियों ने चलाया अभियान


इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में भी श्रमदान करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इसी श्रृंखला में दादरी में विधायक तेजपाल नागर व उप जिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता एवं दादरी तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी साफ-सफाई की। इसी प्रकार जनपद के अन्य शासकीय कार्यालयों में विभिन्न विभागों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत 1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम का आयोजन करते हुए श्रमदान साफ-सफाई को लेकर किया गया।

By Super Admin | October 01, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की मुहिम का आगाज, कूड़े के ढेर वाले 82 जगहों का होगा कायाकल्प


Greater Noida: राष्ट्रपिता महात्मगांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ग्रेटर नोएडा शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की मुहिम की शुरुआत की गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर भर में 82 ऐसे जगहों को चिह्नित किया है, जहां पर कूड़ा फेंका जा रहा है। प्राधिकरण इन जगहों की सफाई कराकर हरा-भरा बनाएगा और उसे सौंदर्यीकरण करेगा। इसका आगाज सेक्टर पाई वन के रामलीला ग्राउंड में सोमवार को अपर मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम ने पौधे लगाकर किया।


सौंदर्यीकरण के साथ बेंच भी लगाई जाएंगी


दरअसल, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग स्थानों पर सफाई अभियान चलाया है। जनस्वास्थ्य विभाग ने शहर में कुल 82 गार्वेज वलनेरेबल प्वाइंट (जीवीपी ) को चिह्नित किया है, जहां पर कूड़ा डाला जा रहा है। प्राधिकरण इन जगहों से कूड़े की सफाई कराकर पौधे और घास लगवाएगा। इन जगहों को सुंदर बनाने के साथ बेंच भी लगाई जाएंगी।


सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित


सेक्टर पाई वन में प्राधिकरण और प्रशासन की तरफ से रामलीला ग्राउंड और आसपास की सफाई कराई गई। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम भी शामिल हुए और पौधे रोपित किए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, प्राधिकरण के ओएसडी रजनीकांत पांडेय व वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पौधे लगाए। इसी कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।


तीन साल तक पौधों की देखभाल करेगा प्राधिकरण


प्राधिकरण के ओएसडी व स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी रजनीकांत पांडेय ने बताया कि अगले तीन साल तक प्राधिकरण इन पौधों की देखभाल भी कराएगा। इसी तरह गौड़ अतुल्यम सोसाइटी और सिग्मा टू के प्राइमरी स्कूल के पास भी कूड़ा के ढेर की सफाई कराकर पौधे व घास लगाई जा रही है। प्राधिकरण इन सभी जगहों पर बेंच भी लगवाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ओएसडी ने कूड़े को इधर-उधर न फेंकने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की है।

By Super Admin | October 02, 2023 | 0 Comments

नोएडा के नाम नया कीर्तिमान: यूपी की सबसे क्लीन सिटी, तो इस कैटेगरी में देश भर में नंबर-टू

Noida: यूपी का शो विंडो कहने जाने वाले नोएडा (NOIDA) ने एक और नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नोएडा शहर ने बाजी मारी है। उत्तर प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में नोएडा को चुना गया है। इसके चलते नोएडा को फाइव स्टार रैंकिंग भी मिली है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में नोएडा नंबर वन

इस बार का स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 पुरस्कार कई मायनों में नोएडा शहर के लिए खास है। पहली बार नोएडा को प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में चुना गया है। नोएडा को इस सर्वेक्षण में फाइव स्टार रैंकिंग मिली है। इसके साथ ही नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी होने के लिए भी फाइव स्टार रैंकिंग मिली है। साथ ही वाटर प्लस शहर की श्रेणी में भी सर्टिफिकेट मिला।

नोएडा के नाम वॉटर प्लस का प्रमाण

नोएडा प्राधिकरण को पहली बार वॉटर प्लस का प्रमाण पत्र मिला है। जो नोएडा शहर महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण पिछले तीन साल से प्रयासरत था। नोएडा प्राधिकरण को बीते 5 जनवरी को आवास एवं शहरी मंत्रालय ने वॉटर प्लस के लिए प्रमाणित किया था। नोएडा प्राधिकरण को ODF++ का दर्जा पहले ही हासिल हो चुका है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के केवल दो शहरों को वॉटर प्लस का दर्जा प्राप्त हुआ है। नोएडा उत्तर प्रदेश में 5 स्टार जीएफसी रेटिंग और वॉटर प्लस प्रमाण वाला पहला और एक मात्र शहर बन गया है। देश भर में एक से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की कैटेगरी में नोएडा को दूसरा स्थान हासिल हुआ है।

By Super Admin | January 11, 2024 | 0 Comments

स्वच्छता अभियान को लेकर नोएडा CEO ने कसी कमर, सड़क मार्गों पर सफाई से लेकर डस्टबिन लगाने को दिए दिशा-निर्देश

नोएडा में आज अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग खण्ड-प्रथम के कार्यक्षेत्र उद्योग मार्ग, ग्राम झुण्डपुरा, सैक्टर-11, 12, 55, 56, खोड़ा मार्ग, 62. 63, 70, 71 और एम०पी०-3 मार्ग के सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

वेन्डिंग जोनों में डस्टबिन लगाने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान मार्गों में पड़ने वाले वेन्डिंग जोनों में डस्टबिन्स नहीं मिले। जिस पर सभी वेन्डिंग जोनों में एक हफ्ते में डस्टबिन्स लगाये जाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मार्गों और सेक्टरों में कई जगह C&D Waste पड़ा हुआ था, जिसको तीन दिन के अन्दर उठवाने के निर्देश दिए। नेहरू युवा केन्द्र, सेक्टर-11 के पास के सिंचाई नाले एवं सेक्टर-62 के समस्त नालों की सफाई एक हफ्ते में करने के लिए संविदाकारों को निर्देशित किया गया है। साथ ही दोबारा ऐसी गलतियां दोहराए जाने पर संविदाकर्मियों पर अर्थदंड लगाने का भी निर्देश दिया।

गंदगी और कूड़े का ढेर मिलने पर जताई नाराजगी
सेक्टर-62 के मुख्य मार्ग, जे०पी० इंस्टीटयूट और हनुमान मन्दिर रोड़ पर गंदगी व कूड़े के ढेर मिलने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही अगले चार दिनों में सम्बन्धित संविदाकार के मैकेनिकल स्वीपिंग के कार्य के तहत समस्त मुख्य मार्गों का निरीक्षण फिर से करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ यह भी चेतावनी दी गई कि यदि चार दिन बाद किये जाने वाले निरीक्षण में किसी भी मार्ग पर पुनः गंदगी पायी जाती है तो सम्बन्धित संविदाकार पर भारी अर्थदण्ड लगाया जायेगा। इलेक्ट्रानिक सिटी मैट्रो स्टेशन के पास, जयपुरिया मार्ग गंदा पाया गया और मार्ग की सेन्ट्रल वर्ज भी गंदी पायी गई। जिसकी सफाई हेतु जन स्वास्थ्य विभाग एवं उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया ।

सेक्टर-63 में भी कुछ स्थानों पर कूड़े के ढेर मिले
सेक्टर-63 में भी कुछ स्थानों पर कूड़े के ढेर पाये गये। जिनको उठवाने और सेक्टर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कराने और पांच दिन के बाद फिर से सेक्टर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ यह भी चेतावनी दी गई कि यदि पांच दिन बाद किये जाने वाले निरीक्षण में किसी भी मार्ग पर पुनः गंदगी पायी जाती है तो सम्बन्धित संविदाकार पर भारी अर्थदण्ड लगाया जायेगा।

निरीक्षण में मौजूद रहे अधिकारी गण
निरीक्षण में उप महाप्रबन्धक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य प्रथम) गौरव बसंल, सहा० परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०) अरूण कुमार, सहा० परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०) उमेश चन्द्र, सफाई निरीक्षक और जन स्वास्थ्य विभाग खण्ड प्रथम के समस्त संविदाकार मौजूद रहे।

By Super Admin | April 30, 2024 | 0 Comments

ओएसडी ने औचक निरीक्षण कर जाना सफाई व्यवस्था का हाल, गंदगी मिलने पर ठोंका जुर्माना, जानें क्या की कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा के ओएसडी संतोष कुमार ने औचक निरीक्षण किया। ओएसडी अचानक ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गांव वैदपुरा, सैनी व भोला रावल गांव पहुंच गए। सैनी व वैदपुरा के बीच मुख्य मार्ग की पटरियों पर जगह-जगह कूड़ा बिखरा दिखा, जिस पर ओएसडी ने फर्म मैसर्स साईंनाथ पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। साथ ही तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। इन तीनों गांवों के नालियों की हालत भी खराब दिखी। नालियों में सिल्ट जमा दिखी। स्लोप ठीक न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। ओएसडी ने नालियों की मरम्मत और सफाई के लिए परियोजना विभाग को पत्र लिखा है। ओएसडी ने इन गांवों की समस्याओं से सीनियर अधिकारियों को भी अवगत कराया है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ओएसडी स्वास्थ्य संतोष कुमार अपनी टीम के साथ रोजाना गांवों व सेक्टरों में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

"सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को आगे भी होगा औचक निरीक्षण"
ओएसडी के निरीक्षण के दौरान नालियों व ड्रेन में पॉलिथीन और सिल्ट भरी हुई थी। पानी ओवरफ्लो होता दिखा। ओएसडी ने इसकी जानकारी परियोजना विभाग को दे दी है। इसके बाद ओएसडी भोला रावल भी गए। वहां भी ऐसी ही स्थिति दिखी। सफाई व्यवस्था खराब दिखी। जिस पर ओएसडी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अभियान चलाकर इन गांवों में सफाई कराने के निर्देश दिए और नियमित सफाई कराने को कहा। ओएसडी ने इन गांवों की समस्या से सीनियर अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। ओएसडी संतोष कुमार ने कहा है कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

By Super Admin | May 16, 2024 | 0 Comments

ओएसडी ने बादलपुर में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण, प्राधिकरण ने 3 जगह लगाया प्याऊ

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ओएसडी संतोष कुमार ने शुक्रवार को बादलपुर गांव का औचक निरीक्षण किया। गांव की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। बादलपुर में बड़ी ड्रेन और नालियों में सिल्ट जमा मिली। नालियों की दीवार भी टूटी दिखी। ओएसडी ने इसे रिपेयर कराने और नालियों व ड्रेन की सफाई कराने के लिए वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्कल दो को निर्देशित किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ओएसडी संतोष कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से सेक्टरों व गांवों का भ्रमण कर रही है और कमियां मिलने पर उसकी रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। साथ ही सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। ओएसडी संतोष कुमार ने गांव व सेक्टरों का औचक निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तीन जगह पर लगवाया प्याऊ
चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का इंतजाम किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर गोल्फ कोर्स गोल चक्कर के पास अल्फा कमर्शल बेल्ट की तरफ मिट्टी के घड़े रखे गए हैं। इसी तरह कासना मस्जिद के पास और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के गेट नंबर 2 के पास मिट्टी के घड़े रखे गए हैं। ऐसे ही शहर में और भी जगहों पर मिट्टी के प्याऊ लगाने की योजना है।

By Super Admin | May 18, 2024 | 0 Comments

सफाई को लेकर नोएडा डीएम की पहल, हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

हिंडन नदी और उसके आसपास के डूब क्षेत्र को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बड़ी पहल की है। प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को हिंडन नदी व उसके आसपास के डूब क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर हिंडन नदी को स्वच्छ बनाया जाएगा। साथ ही आम जनमानस को भी हिंडन नदी को साफ रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने की हिंडन नदी को स्वच्छ बनाने की अपील

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हिंडन नदी को स्वच्छ रखना, हम सभी का मानवीय दायित्व है, इसलिए हिंडन नदी के विशेष सफाई अभियान में ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस जुड़े। हिंडन नदी को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें।

साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत हिंडन नदी के आसपास डूब क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें एवं आम जनमानस को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें।

डीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में हुआ अभियान

आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में और वॉलिंटियर्स 137 एवं लाई एस एस फाउंडेशन कि संयुक्त तत्वाधान में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र (निकट थाना 144) में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयं जिलाधिकारी, डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, वन विभाग, नोएडा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, थाना सेक्टर 144 के अधिकारियों व गंगा समिति के सदस्य मोजीलाल, अभीष्ट गुप्ता, वॉलिंटियर्स 137 और वाई एस एस फाउंडेशन फेडरेशन के लगभग 100 से अधिक वॉलिंटियर्स की टीम ने सफाई अभियान में अपना सहयोग दिया।

By Super Admin | June 16, 2024 | 0 Comments

गन्दगी देख अथॉरिटी के OSD का हुआ पारा हाई, लगाया 25-25 हज़ार का जुर्माना, दिया ये बड़ा आदेश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने शुक्रवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सेक्टर 36, 37, पाई-1 की सर्विस रोड, स्वर्णनगरी व ऐच्छर गांव में सफाई व्यवस्था परखी। सेक्टर पाई वन एवं सेक्टर 36 के बीच की रोड पर गंदगी और ऐच्छर गांव में सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से नाराजगी जाहिर की। वहीं सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर दो संबंधित फर्मों मैसर्स एजी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट और मैसर्स एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

सीईओ के निर्देश के बाद ओएसडी ने लिया जायजा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा के गांवों व सेक्टरों को अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके दृष्टिगत ओएसडी संतोष कुमार अब नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांवों व सेक्टरों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने जाएंगे। इसी कड़ी में ओएसडी संतोष कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ शुक्रवार सुबह 7 बजे से ही सेक्टर 36-37 व ऐच्छर गांव की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकल पडे़। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही। ओएसडी ने सेंट्रल वर्ज, सड़कों के किनारे फुटपाथ पर, सेक्टरों व गांवों में नियमित रूप से सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक सफाई कर्मी को उसके काम के प्रति निष्ठा को देखते हुए पुरस्कृत भी किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडावासियों से सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग की अपील की है।

By Super Admin | May 10, 2024 | 0 Comments

सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे ओएसडी, सेक्टर बीटा टू में सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर जताई नाराजगी

ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है। इसी के तहत ओएसडी संतोष कुमार लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार बीटा वन व टू की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।

दोबारा शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
इस दौरान सेक्टर बीटा टू के निवासियों ने ओएसडी को बताया कि गारबेज कलेक्शन के लिए वाहन प्रतिदिन नहीं आ रहा, जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ओएसडी ने कॉन्ट्रैक्टर मैसर्स ब्लू प्लेनेट इनवायर्नमेंटल सोल्यूषंस को रोस्टर बनाकर नियमित गारबेज उठवाने के निर्देश दिए। इसी सेक्टर के गेट नंबर-5 के पास आई ब्लॉक में गंदगी दिखी। निवासियों ने बताया कि सफाईकर्मी नियमित रूप से नहीं आते। इस पर ओएसडी ने दोबारा शिकायत मिलने पर कॉन्ट्रैक्टर मैसर्स साईंनाथ सेल्स एवं सर्विसेज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

ओएसडी के औचक निरीक्षण का दिख रहा असर
देखा जाए तो ओएसडी के लगातार औचक निरीक्षण का असर भी दिखने लगा है। सेक्टर बीटा वन में निवासियों ने सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। ओएसडी संतोष कुमार ने कहा है कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

By Super Admin | May 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1