आसमान से जमीन तक ऐसी रहेगी PM मोदी की सुरक्षा की परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, होंगे इतने जवान तैनात !

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आगामी 11 से 13 सितंबर तक सेमीकॉन इंडिया 2024 की मेजबानी करने जा रहा है. सेमीकॉन के साथ ही इलेक्ट्रॉनिका इंडिया 2024 व प्रोडेक्ट्रॉनिका इंडिया 2024 का भी आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में मेजबान राज्य के तौर पर उत्तर प्रदेश की सहभागिता खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुनिश्चित कर रहे हैं. बुधवार को सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन समारोह पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. वह आयोजन में इन्वेस्टर्स के साथ दो सेशन में वन टू वन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही वर्क फोर्स पवेलियन डेवलपमेंट पवेलियन का उद्घाटन भी उनके द्वारा किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी सेमीकॉन इंडिया का शुभारंभ करेंगे
सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि सेमीकॉन इंडिया 2024 के अंतर्गत 11 से 13 सितंबर तक तीनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. जिसमें दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर्स अपने स्टॉल्स लगाएंगे. पहले दिन 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी सेमीकॉन इंडिया का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, वर्कशॉप का आयोजन होगा. भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर एक प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा. दूसरे दिन क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाईब्रिड इलेक्ट्रॉनिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, माइटी इंडस्ट्री एकेडमिया वर्कशॉप्स और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित होंगे. वहीं अंतिम दिन 13 सितंबर को माइक्रोन द्वारा पैकेज मैन्युफैक्चरिंग बूटकैंप, आईईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर की अब तक की जर्नी पर प्रस्तुतीकरण होगा. आईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन का इंट्रोडक्शन भी कराया जाएगा. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग तथा उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) में प्रतिभाग कर रहे हैं.

17 देशों के 255 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे
उल्लेखनीय है कि सेमीकॉन इंडिया 2024 में 17 देशों के 255 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इसमें भारत समेत अमेरिका, जापान व साउथ कोरिया जैसे देशों के दिग्गज प्रमुख हैं. भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग में एक उभरता हुआ प्लेयर और उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं को संजोए हुए है. ऐसे में आयोजन में इन्हीं फैक्टर्स पर फोकस करते हुए चिप निर्माण समेत विभिन्न उद्योगों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि यूपी ट्रेड शो 2024 के ठीक पहले हो रहे इस आयोजन के कारण वैश्विक पटल पर ब्रांड यूपी का बड़े स्तर पर प्रचार व प्रसार हो सकेगा.

चार-स्तरीय सुरक्षा योजना तैयार की गई
जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमीकॉन इंडिया के लिए तैयारियां चल रही हैं. गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है. हमने सभी संदिग्धों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है. मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इनर कॉर्डन, आउटर कॉर्डन, आइसोलेशन कॉर्डन और प्रॉक्सिमिटी कॉर्डन सहित चार-स्तरीय सुरक्षा योजना विकसित की गई है. इस व्यवस्था में 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. पहली लेयर से लेकर आखरी लेयर तक के सभी पुलिसकर्मी जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे. अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस की ओर से अंग्रेजी बोलने वाले कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात है और सुरक्षा का निरीक्षण भी कर रही है.

By Super Admin | September 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1