ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के एक परिवार पर दबंगों ने कहर बरपा रखा है. आलम ये है कि दबंगों के खौफ के कारण पीड़ित परिवार के बच्चे स्कूल तक नहीं जा रहे हैं और शिक्षा से महरूम हो रहे हैं. पीड़ित परिवार की एक महिला पुलिस के दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक हार कर सोमवार को सूरजपुर डीएम दफ्तर पहुंची.
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
मामले को लेकर पीड़िता का कहना है कि पूरी रात जागते रहते हैं. दबंग रात में घर आकर डराते हैं. हम बहुत परेशान हैं. हमारे बच्चे घर बैठे हैं. स्कूल तक नहीं भेज रहे हैं कि कहीं दबंग हमारे बच्चों को किडनैप ना कर लें. हमें इंसाफ चाहिए. मिली जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के पति पर जानलेवा हमला कर चुका है. वहीं दबंगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. पीड़िता लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024