Rampur: यूपी के रामपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां दूल्हे को काला बता दुल्हन पक्ष ने बारात लौटा दी। वहीं, इसको लेकर बिचौलिया और दूल्हन पक्ष के बीच जमकर भी मारपीट हुई। जबकि लड़की वाले दहेज में बाइक की मांग का आरोप लगा रहे हैं।
बरेली से रामपुर गई थी बारात
जानकारी के मुताबि के रामपुर से बरेली के कस्बा सिरौली में सोमवार की शाम बरात गई थी। नाश्ता और खाने के बाद निकाह होने लगा तो दूल्हे को काला बताकर दुल्हन और उसके स्वजन ने निकाह करने से इनकार कर दिया। देर रात तक दोनों पक्षों में कहासुनी होती रही। इस दौरान बिचौलिया और लड़की पक्ष के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्ष की कई महिलाएं भी चोटिल हो गईं।
नकली जेवर लाने का लगाया आरोप
वहीं, दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हा मोटर साइकिल की मांग कर रहा था। इसके साथ ही लोग जो जेवरात लेकर आए थे, वह सोने और चांदी के नहीं, बल्कि किसी और धातु के थे। देर रात तक काफी जद्दोजहद के बाद भी निकाह नहीं हो पाया। देर रात को दूल्हा बिना दुल्हन के लौट आया। दोनों पक्षों की ओर से थाना सिरौली में तहरीर दी गई है। मंगलवार को भी दिनभर दोनों पक्षों में पंचायत चलती रही, लेकिन कोई बात नहीं बन सकी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024