बुक कर कैब लूटने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, तीसरा साथी फरार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

Noida: थाना बिसरख पुलिस ने कैब लूट की घटना का 48 घण्टें में पर्दाफाश करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ लूटी गई कैब, दो फोन और नकदी भी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपियों ने 13 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया था.

वृंदावन जाने के लिए शातिरों ने बुक की थी कैब

पुलिस के मुताबिक, 13 अगस्त की दोपहर समय करीब 03 बजे इटैहडा गोल चक्कर थाना बिसरख क्षेत्र से दो अज्ञात युवकों द्वारा एक कैब को वृंदावन मथुरा ले जाने के लिये बुक किया. इसके बाद ड्राइवर को वृंदावन मथुरा ले जाकर यह कहकर वापस ले आये कि उन्हें वापस नोएडा ही जाना है. जो भी किराया होगा उसका भुगतान कर देंगें. इसके बाद रात्रि 9.30 बजे लगभग मथुरा सेवृं नोएडा वापस आते समय यमुना एक्सप्रेस वे पर निकट परीचौक के पास से अज्ञात बदमाशो द्वारा अवैध असलहा व चाकू दिखाकर ड्राइवर से कैब, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान को लूटकर फरार हो गये थे. अगले दिन 14 अगस्त को थाना बिसरख पर ड्राइवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.

तमंचा और कारतूस भी बरामद

इसी बीच बिसरख पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व मैनुअल इंटेलिजेंस द्वारा दी गई गोपनीय सूचना के आधार पर लूटी गयी कैब औरा, दो फोन, दो अन्य फोन, एक स्मार्ट वाच व एक तंमचा, एक कारतूस , एक चाकू और लूटे हुये 2500 रुपये के साथ तरुण सिंह और चन्द्रप्रकाश उर्फ चिन्टू को चिपियाना से एकमूर्ति आने वाले 6 प्रतिशत रोड पर गिरफ्तार किया गया.

ऑनलाइन पैसा भी किया था ट्रांसफर

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार थाना बिसरख के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कैब लूट की घटना की योजना बनाई गयी थी, जो अभी फरार है, उसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 14239 रूपये आनलाइन अपने तीसरे साथी के खाते में ट्रांसफर किये थे जिसमें से 2500 बरामद कर लिया गया है. शेष रूपये तीसरे साथी व खाने पीने में खर्च करना बताया है.
दोनो अभियुक्त पूर्व में डिलिवरी बॉय का काम करते थे, जिनको रास्तो की सही जानकारी थी. दोनो को नौकरी छूट गयी थी और पैसों की आवश्यकता के कारण इनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. बरामद गाड़ी से आज भी किसी अन्य घटना करने की फिराक में थे.

By Super Admin | August 17, 2023 | 0 Comments

दूसरे की कार को अपना बताकर बेचने वाले दो शातिर गिरफ्तार

Noida: थाना बिसरख पुलिस ने दो जाल साजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठते थे।

3.50 लाख में किया कार का सौदा

जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई को पुष्पेन्द्र पुत्र अजयपाल और अमन कुमार ने मो. उमर की गाड़ी को अपनी बताकर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्टाम्प पेपर तैयार कर, कूट रचना कर बतौर गिरवी रख तीन लाख पचास हजार रुपये ले लिया था। इसके बाद कार को बेंच दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जाँच कर रही थी।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार

इसी बीच 18 अगस्त को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर पुष्पेन्द्र और अमन को गेलैक्सी वेगा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।बता दें कि पुष्पेन्द्र निवासी ग्राम बनूपुरा थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ हाल पता घुकना मोङ के पास कोतवाली सिटी गाजियाबाद है। जबकि उम्र अमन कुमार निवासी कोशिक भवन पुराना कोण्डली थाना कोण्डली पूर्वी दिल्ली है।

By Super Admin | August 19, 2023 | 0 Comments

एसीई सिटी रोड पर हुई मुठभेड़, पुलिस ने गैंगेस्टर को गोली मार कर किया लंगड़ा

Greater Noida West: थाना बिसरख पुलिस और गैंगस्टर एक्ट के वांछित बदमाश के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। वहीं, पुलिस की गोली लगने बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

खैरपुर गोल चक्कर पास हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक थाना बिसरख पुलिस द्वारा खैरपुर गोल चक्कर से एसीई सिटी के तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी पर संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो बदमाश के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत बदमाश को दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान मेरठ निवासी ललित (25) रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।


गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ एक दर्जन मुकदमे दर्ज

घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक चोरी की स्कूटी बरामद की गयी है। स्कूटी को दिल्ली से चोरी किया था। गिरफ्तार बदमाश थाना बादलपुर से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था। मुठभेड़ में घायल बमदाश के खिलाफ विविभन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।

By Super Admin | December 12, 2023 | 0 Comments

गलती से बैंक ने 26 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर किए, युवक ने अपना पैसा समझकर जमकर उड़ाया

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र का निवासी नीरज कुमार कुछ महीने पहले साइबर ठगी का शिकार हुआ और उसके खाते से 14 लाख रुपए ठग ने उड़ा लिए। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी, करीब 58 हजार रुपए बैंक द्वारा वापस करने के दौरान पीड़ित के खाते में करीब 26 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। जिसको पीड़ित ने निकालकर खर्च कर लिया। बैंक अधिकारी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर करीब 20 लाख की रिकवरी करली है।

14 लाख की हुई थी साइबर ठगी

साइबर थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि बीते सितंबर में थाना बिसरख क्षेत्र निवासी नीरज के साथ ऑनलाइन 14 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई थी। जिसकी पुलिस जांच कर रही थी। हमारी टीम ने 58 हजार रुपए फ्रीज करवाया और कोर्ट के आदेश पर यश बैंक को नीरज के खाते में ट्रांसफर करने को कहा। तकनीकी खामी के कारण बैंक द्वारा नीरज के खाते में 26 लाख 15 हजार 905 रुपए चले गए, जोकि वापस नहीं किए। जिसकी शिकायत बैंक अधिकारी ने साइबर थाने में दर्ज करवाई।

20 लाख रुपये की हो चुकी है रिकवरी

साइबर थाना प्रभारी का कहना है कि बैंक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एक जांच के के लिए टीम बनाई। नीरज को बुलाया और उससे अभी तक 20 लख रुपए की रिकवरी हो चुकी है। जबकि बाकी बचे रुपए की भी जल्द रिकवरी की जाएगी। नीरज का कहना है कि उसे इस बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि वह रुपए बैंक द्वारा आ गए हैं। इसलिए उसने अपने यूज में ले लिए।

By Super Admin | December 21, 2023 | 0 Comments

फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़, पुलिस ने पीछा किया तो चेन स्नैचरों शुरू कर दी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल

Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है।

पीछा करने पर बदमाशों ने की फायिरंग

जानकारी के मुताबिक थाना बिसरख पुलिस द्वारा सोमवार देर रात एक मूर्ति गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल अपाचे पर 2 व्यक्ति सवार होकर इटैडा गोलचक्कर की ओर से आ रहे थे। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन रुके नहीं। तेजी से एक मूर्ति गोलचक्कर से एसकेएस स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगे। इस पर पुलिस द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल तेज गति होने के कारण अनियन्त्रित होकर फिसलकर गिर गई। जिसके बाद दोनों बदमाश पुलिस टीम पर अवैध असलाह से फायर करने लगे।

बदमाशों पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गई जवाबी कार्रवाई में वसीम निवासी खोङा कालोनी और शुहेब उर्फ सैम उर्फ ताङा निवासी ग्राम शाहबेरी के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, मोटरसाइकिल अपाचे बिना नम्बर, 2 स्नैच की हुई पीली धातु की चैन बरामद हुई है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया गया कि उन लोगों ने मिलकर जैन मन्दिर हैबतपुर के पास से एक महिला से चेन छीनी थी। इसके अलावा एक चेन सेक्टर-51 में एक व्यक्ति से छीनी थी। घायल बदमाशों के विरूद्ध लूट के दर्जनों अभियोग दर्ज है। घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। बदमाशों के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।

By Super Admin | February 20, 2024 | 0 Comments

बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरकर बिजनेस एनालिस्ट की मौत, पिता के कैंसर होने से थे परेशान


Greater Noida: थाना बिरसख स्थित शाहबेरी स्थित एक सोसाइटी की बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मां की मौत और पिता के कैंसर से पीड़ित होने के कारण सदमे में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गुरुग्राम की कंपनी में करते थे जॉब


पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की शाहबेरी स्थित वृंदावन गार्डन कॉलोनी की मान हाइट्स में फरहाद हसन (37) पत्नी के साथ रहते थे। फरहाद गुरुग्राम की एक कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट थे। फरहाद की मां का कुछ दिन पहले निधन हो गया था,जबकि पिता कैंसर से पीड़ित हैं। फरहाद हसन की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट से नीचे जमीन पर गिर गए थे।


मां के निधन के बाद डिप्रेशन में थे


सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही फरहाद हसन को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना बिरसख के प्रभारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों और सोसाइटी के अन्य लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मां के निधन के बाद से ही फरहाद बहुत ज्यादा तनाव में थे। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त परिवार के सभी सदस्य सोए थे। पिता के कैंसर को लेकर भी वह बहुत परेशान रहते थे।

By Super Admin | February 21, 2024 | 0 Comments

हाईकोर्ट का आदेश भी नहीं मान रहे भूमाफिया, प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करा रहे 9 कॉलोनाइजर पर दर्ज कराई FIR

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने भूमाफियाओं पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बिसरख के जलपुरा गांव में प्राधिकरण की भूमि पर बिल्डर और कॉलोनाइजर द्वारा अवैध निर्माण कराए जा रहे थे। इस मामले में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक द्वारा 9 कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। बिसरख थाना पुलिस ने कॉलोनाइजरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्टे के बावजूद बिल्डर कर रहा निर्माण

बता दें कि बिसरख और जलपुरा क्षेत्र में प्राधिकरण की अर्जित जमीन खसरा नंबर 773 पर कॉलोनाइजरों अवैध कॉलोनी काटकर उसे पर फ्लैट और विला बना दिए हैं। इस जमीन पर हाई कोर्ट से स्टे होने के बावजूद भी लगातार बिल्डर अवैध निर्माण कर रहे हैं। शनिवार को प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि अवैध निर्माण जारी है। इस पर प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक गौरव बघेल ने बिसरख पुलिस से लिखित शिकायत की। जिस पर बिसरख पुलिस ने 9 कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

देवेंद्र यादव निवासी ग्राम सोरखा, कुलदीप निवासी बिसरख, भारत, आदेश, अभिषेक निवासी बिसरख जलालपुर, पिंक पढलनी, निवासी नैनीताल, सर्वेश निवासी सेक्टर 24 और प्रिंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

केस दर्ज होेने के बाद भी नहीं रोका काम

वहीं, रविवार को फिर प्राधिकरण की टीम को सूचना मिली कि अवैध निर्माण चल रहा है। इस पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और काम को रुकवाया ओर कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए हैं। अब जल्दी प्राधिकरण अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करेगी।

By Super Admin | February 25, 2024 | 0 Comments

क्रिकेट मैच खेलते समय हुआ विवाद, एक युवक के सिर में बैट से किया प्रहार, गंभीर रूप से घायल

Greater Noida: थाना बिसरख क्षेत्र क्रिकेट मैच खेलते समय खिलाड़ियों में विवाद के मारपीट हुई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

एक युवक के सिर में गंभीर रूप से चोट आई

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि योगेश व सचिन पुस्ता कैंपस में 27 फरवरी को क्रिकेट मैच खेल रहे थे। खेल के दौरान बातचीत के दौरान विवाद हो गया। इसके बाद सचिन भारी और दीपक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बैट से दोनों भाइयों पर वार कर दिया। जिससे सचिन के सिर में गंभीर रूप से चोट आई है। योगेश जब सचिन को गाड़ी से अस्पताल ले जा रहा था था, तभी सभी ने मिलकर गाड़ी को रोक लिया और ईंट पत्थर से हमला किया। इसके साथ ही गाड़ी को पलट दिया। बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से भागकर जान बचाई। इसके साथ ही भाई सचिन को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया।

केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की

पीड़ित की शिकायत पर थाना बिसरख पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण में निष्पक्षता से जांच करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री हृदेश कठेरिया ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

By Super Admin | March 01, 2024 | 0 Comments

गौर सिटी 2 के मेडिकल स्टोर में घुसकर दबंगों ने युवक को पीटा, सीसीटीवी में वारदात कैद

Greater Noida: बिसरख थाना क्षेत्र में दबंगों को पुलिस का खौफ नहीं है। दिनदहाड़े पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। गौर सिटी 2 में एक मेडिकल स्टोर में में दबंगों ने घुसकर एक युवक की जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महिला के सामने जमकर चलाए लात घूसे


जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना पुलिस क्षेत्र स्थित गौर सिटी 2 के एक मेडिकल स्टोर में दंबंग घुस आए। मेडिकल स्टोर में महिला और पुरुष मौजूद थे। इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दुकान 7 से 8 लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई शुरू कर दी। वहीं, महिला बार-बार दबंगों से युवक को छुड़ाने का प्रयास करती रही। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी दुकान में तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई। शिकायत के आधार पर बिसरख थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Super Admin | March 07, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट में चोरों के हौंसले बुलंद, दुकान का ताला तोड़कर चुरा ले गए सामान

Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट में चोरो के हौंसले बुलंद हैं। पुलिस की खुली चुनौती देते हुए रोज चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब नकाबपोश चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया। दुकानों में रखे सामान को चोर लेकर फरार हो गये। हालांकि चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र इलाके के रोजा जलालपुर में स्थित दो दुकानों में देर रात चोरों ने शटर तोड़कर लाखों रुपये के समान चुरा ले गए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दो नकाबपोश चोर हाथ में लोहे की रॉड लेकर पहुंचते हैं, दोनों लोहे की रॉड के सहारे शटर को उठा देते हैं। इसमें से एक चोर सिर पर हेलमेट पहना था और वो इधर-उधर नजर भी बनाए था कि कोई वहां आ तो नहीं रहा। कुछ ही मिनटों में दुकान का शटर उठाकर उसमें रखे सामान को चोर लेकर वहां से रफुचक्कर हो गये। सुबह दुकान पहुंचने पर दुकानदारों को चोरी की घटना की जानकारी हुई। जिन दुकानों का ताला टूटा है, उनमें से दो दुकान योगेश कुमार की है। एक दुकान परचून और दूसरी दुकान कोल्ड ड्रिंक की है। परचून दुकान से इन्वर्टर ओर बैटरी चोरी हुई है। पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

By Super Admin | March 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1