पाकिस्तानी सिंगर फतेह अली खान का वायरल गाना 'बदो बदी' यूट्यूब से डिलीट, कॉपीराइट बना वजह

पाकिस्तान के वायरल सांग 'बदो बदी' को यूट्यूब से हटा दिया गया है। गाने पर करीब 28 मिलियन व्यूज आ चुके थे, लेकिन कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से इसे यूटयूब ने हटा दिया है, जिसपर यूजर्स हैरानी जता रहे हैं।

कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से यूट्यूब से हटा 'बदो बदी'

इस समय पाकिस्तानी गाने बदो बदी की चारो तरफ चर्चा है, पहले ये गाना वायरल होने के चलते चर्चा में था, लेकिन अब पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के गाने 'बदो बदी' को कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से यूट्यूब से हटा दिया गया है। आपको बता दें, ये गाना पिछले महीने उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, जिसे काफी पॉपुलैरिटी मिली।

साल 1973 में आई फिल्म 'बनारसी ठग' का क्लेम

बदो बदी गाने को यूट्यूब से हटाने की वजह साल 1973 में आई फिल्म 'बनारसी ठग' का क्लेम है। दरअसल, ये गाना 1973 में आई फिल्म 'बनारसी ठग' में नूरजहां की 'बदो बदी' की कॉपी है। जिसे गाने की धुन और रचना के आधार पर कॉपीराइट क्लेम किया जाता था।

क्या है कॉपीराइट स्ट्राइक?

यूट्यूब की साफ गाइडलाइन है कि अगर यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाती है, तो इसका मतलब है कि कॉपीराइट के मालिक ने कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का कानूनी अनुरोध सबमिट किया है। जिसके बाद यूट्यूब समीक्षा करता है, अगर वीडियो हटाने का अनुरोध मान्य है, तो कॉपीराइट कानून के तहत यू-ट्यूब से आपका वीडियो हट जाएगा, जैसा कि पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान 'बदो बदी' गाने के साथ हुआ है। आपको बता दें, ‘बदो बदी’ गाना सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि भारत, बांग्लादेश और पूरे दक्षिण एशिया में वायरल हो गया था।

By Super Admin | June 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1