धार्मिक पुस्तक पढ़ने के बहाने धर्मांतरण का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 युवतियों समेत 6 गिरफ्तार


Noida: नोएडा में धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का मामला सामने आया है। कोतवाली एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में बीटेक की छात्रा और उसकी चचेरी बहन को धर्मांतरण के लिए उकसाने पर रविवार को छात्रा के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चार युवती समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


सार्वजनिक जगहों पर युवतियों को बरगलाते थे
पुलिस के अनुसार, जेपी विशटाउन की एक सोसायटी के एक व्यक्ति ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि बेटी बस से उतरकर घर आती है तो गुलशन माल के पास ईशू, रूथु समेत चार युवतियां और एक युवक उसे धार्मिक पुस्तक पढ़ने के लिए बुलाते हैं। इसके साथ घर बुलातते हैं। आरोपियों ने उसके साले की बेटी के साथ भी इसी तरह का प्रयास किया है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि ये लोग धार्मिक पुस्तक पढ़ने के बहाने घर पर बुलाकर धर्मांतरण करने का गिरोह चला रहे हैं। पुलिस ने रविवार को वाई वाई बोन, अभिरैना, ऋषभ नायर, रवि तेजा, ईशु और रूथु को गिरफ्तार कर लिया है।


दक्षिण भारत की रहने वाली हैं आरोपी युवतियां
वहीं, युवतियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि परास्नातक की पढ़ाई करने के लिए आई थीं और कई युवतियों के संपर्क में आ गईं। पुलिस के मुताबिक धर्मांतरण कराने का प्रयास करने वाली कुछ महिलाएं और युवतियां आंध्र प्रदेश, केरल, कोलकाता और तमिलनाडु की रहने वाली हैं। युवतियां और महिलाएं आसपास की युवतियों को घर पर बुलाती हैं ताकि उनका धर्मांतरण कराया जा सके। पुलिस अब युवतियों का बैकग्राउंड खंगालने में जुट गई है।

डीसीपी नोएडा जोन विद्या सागर मिश्र ने बताया कि धार्मिक पुस्तक पढ़ने के लिए उकसाने के मामले में चार युवतियों समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। युवतियां तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और मिजोरम की हैं। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

By Super Admin | May 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1