दिल्ली में हुए निर्भया कांड और हाल ही में पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. मगर क्या इन सब कृत्यों के बाद भी देश में महिलाएं सुरक्षित हैं. महिलाओं के साथ वीभत्स घटनाएं होते हैं. देशभर के लोग गुस्सा दिखाते हैं और फिर कुछ समय बाद सब नॉर्मल हो जाता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सरेआम एक महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. ये मामला नोएडा के सेक्टर 18 के DLF मॉल के पास का है. जहां पर कैब का इंतजार कर रही महिला पत्रकार को कथित तौर पर कुछ युवकों द्वारा परेशान किया गया.
सोनल ने सोशल मीडिया X पर की पोस्ट
पत्रकार सोनल पटेरिया ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,"मैं नोएडा के सेक्टर-18 में डीएलएफ के पास अपनी कैब का इंतजार कर रही थी. एक बाइक सामने से गुजरी और पीछे बैठे व्यक्ति ने हाथ हिलाकर पूछा, 'क्या रेट लेगी'. वह रुका भी नहीं और कुछ ही सेकंड में सब कुछ हो गया. शुक्र है कि मैं अभी सुरक्षित घर वापस आ गई हूं.
पहले भी तीन बार उसी इलाके में हो चुकी घटना
पीड़िता ने उसी इलाके में हुई तीन अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी दी. सोनल पटेरिया ने आरोप लगाया कि नोएडा के सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पर जाते समय एक अनजान व्यक्ति ने दिनदहाड़े "हैलो" कहकर अभिवादन किया. उसने शुरू में उसके पत्रकारिता की तारीफ की. फिर उसने कहा कि मैंने आपको चलते देखा, आपा मुझे बहुत अच्छी लगी. पत्रकार ने कहा,"मुझे कोई झटका नहीं लगा, फिर मैंने खुद को शांत किया और सोचा कि शायद वह मेरे पत्रकारिता के काम को देख रहा है लेकिन मैं गलत थी". इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने कृत्य को सही ठहराने की कोशिश की और पटेरिया को शांत रहने के लिए कहा. पत्रकार के मुताबिक शख्स ने महिला से कहा,"मैंने आपको चलते हुए देखा. आप मुझे बहुत अच्छी लगीं. तो मैंने सोचा रोककर बात की जाए. क्या पता कोई चांस बन जाए". पत्रकार ने विनम्रता से कहा कि उसे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. इसके बाद वह चली गईं लेकिन इस घटना ने उसे हिलाकर रख दिया. असुरक्षित महसूस करते हुए उसने तुरंत अपने दोस्त को फोन किया जो मेट्रो स्टेशन पर इंतजार कर रहा था. महिला से उसे तब तक फोन पर रहने के लिए कहा जब तक वह सुरक्षित उसके पास नहीं पहुंच जाती.
राजीव चौक में एक और भयावह अनुभव का जिक्र
पटेरिया ने दिल्ली के राजीव चौक में एक और भयावह अनुभव का जिक्र किया. उन्होंने दावा किया,"एक दिन मैं राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर थी. एक अनजान आदमी आया और उसने मेरा नंबर मांगा,क्योंकि उसे मैं दिखने में सुंदर लगी". महिला ने कहा कि यह सब इसी महीने हुआ. मैं इस बात को लेकर रक्षात्मक नहीं रहूंगी कि मैंने क्या पहना था या समय क्या था.क्योंकि इनमें से कोई भी बात मायने नहीं रखती. मायने यह रखता है कि मैं और मेरी जैसी कई महिलाएं लगातार डर में रहती हैं. हमारे पास हर मामले की रिपोर्ट करने के लिए कोई ऊर्जा नहीं बची है.
दिल्ली एनसीआर की सड़कें रात में कुत्तों से भरी- पत्रकार
महिला ने X पर सिलसिलेवार पोस्ट में लिखा,"दिल्ली एनसीआर की सड़कें रात में कुत्तों से भरी होती हैं. जब आप उनके बगल से गुजरते हैं तो वे भौंकना या पीछा करना शुरू कर देते हैं. अब मुझे उनसे कम डर लगता है. कम से कम जब आप खड़े होते हैं तो वे रुक जाते हैं या उन्हें डंडों का डर होता है. ये पुरुष जिनसे मैं मिली, वे किसी चीज से नहीं डरते!".
सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा के नेतृत्व में एक टीम का गठन
डीसीपी नोएडा के आधिकारिक X हैंडल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,"उपरोक्त मामले की जांच सहायक पुलिस उपायुक्त नोएडा को दी गई है. सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाएगी और घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच करके आरोपियों के खिलाफ सख्तकार्रवाई की जाएगी".पत्रकार ने मामले पर अपडेट शेयर किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस से कॉल आया है. पटेरिया ने लिखा,"मुझे एसीपी प्रवीण सिंह का कॉल आया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हर संभव कार्रवाई करेंगे." उन्होंने कहा,"हालांकि मेरा मानना है कि यह मुद्दा कानून-व्यवस्था से ज्यादा सांस्कृतिक समस्या है. फिर भी नोएडा पुलिस ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया. कार्रवाई और अपडेट का इंतजार है".
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024