ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी महानगर ईकाई का प्रतिनिधि मंडल डीएम ऑफिस पहुंचा। जहां प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने डीएम मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान सदस्यों ने डीएम को जिला अस्पताल और शहर में विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
अस्पताल, कलेक्ट्रेट आने वालों से पार्किंग शुल्क लेना गलत
वहीं महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल और सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में में आने वाले लोगों से पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है, जो कि अनुचित है। जिला अस्पताल में पहले से ही मरीजों पर आर्थिक बोझ होता है, ऐसे में पार्किंग शुल्क और अधिक कष्टकारी हो जाता है। जिला अस्पताल में नियमित तौर पर दवाओं की कमी देखने को मिल रही है। इससे मरीजों को आवश्यक दवाएं समय पर नहीं मिल पा रही हैं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।
कोरोना काल में काम करने वालों को हटाना गलत
महासचिव विकास यादव ने कहा कि अस्पताल में गंभीर मरीजों को दोपहर दो बजे के बाद अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है। इस प्रक्रिया में समय की बर्बादी होती है और मरीज की स्थिति और भी खराब हो सकती है। मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल में रखे गए कर्मियों को अभी तक उनका वेतन नहीं मिला है और अब उन्हें हटाने की तैयारी की जा रही है। इन कर्मियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा की है और उनका वेतन और नौकरी सुरक्षित होनी चाहिए।
फॉगिंग ना होने से बढ़ रहा बीमारियों का प्रकोप
विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि जिले में फॉगिंग नहीं होने के कारण मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है और फॉगिंग की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसलिए विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया इन समस्याओं पर गंभीरता से विचार करें और शीघ्रातिशीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाएं। डीएम ने शुल्क वसूलने वाली पार्किंग बंद करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद रहे सदस्य
इस दौरान मनोज गोयल, हसीब शकील, रामबीर यादव, रविन्द्र यादव, रोहित यादव, भानु प्रताप,सौरभ चौहान, मोनू, कैलाश, शाहिद सिकंदर पासवान, मुख्य रूप से मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024