केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नोएडा में होने वाला कार्यक्रम कैंसिल हो गया है। दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नोएडा में रैली करने वाले थे, लेकिन तेज आंधी और बारिश की वजह से सारा खेल बिगड़ गया। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही थी। बताया रहा था कि उनका हेलीकॉप्टर नोएडा के बोटैनिकल गार्डन पर स्थित हेलीपैड पर उतरना था। वहां से वह कार के माध्यम से रैली करते हुए सेक्टर-33 में पहुंचने वाले थे, लेकिन शनिवार को तेज आंधी और बारिश आने की वजह से अमित शाह का आगमन रद्द हो गया है।आपको बता दें कि अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में लोगों से वोटों की अपील करने के लिए आ रहे थे।
कार्यक्रम रद्द होने से कार्यकर्ता मायूस
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने की खबर सुनने के बाद नोएडा और आसपास के इलाकों में रहने वाले काफी लोग इकट्ठा होने लगे थे। भाजपा कार्यकर्ता "भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद" और "भारत माता की जय" के नारे लगाने रहे थे, लेकिन अचानक कार्यक्रम कैंसिल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता मायूस हो गए। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, जो सामान्य तरीके से लोगों को निकलवाने का प्रयास कर रही है। आंधी और बारिश की वजह से हालात को सामान्य में पुलिस को समय लग रहा है।
नोएडा की जनसभा को फोन से किया संबोधित
वहीं खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नोएडा तो नहीं पहुंच पाए लेकिन उन्होंने नोएडा की जनसभा को फोन से संबोधित किया. शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और उनके हाथ मजबूत करने के लिए महेश शर्मा को कीमती वोट दें. साथ ही शाह ने नोएडा की जनता से आग्रह किया कि महेश शर्मा को जिताकर मोदी जी को मजबूत करें.
नरेंद्र मोदी और महेश शर्मा की टीम को नोएडा का एयरपोर्ट बनाने का मौका मिला
गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान पीएम मोदी ने गरीब कल्याण के लिए शहर से लेकर गांव तक बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने का काम किया है. नरेंद्र मोदी और महेश शर्मा की टीम को नोएडा का एयरपोर्ट बनाने का मौका मिला, नोएडा क्षेत्र को कई हाईवे से जोड़ने का काम करने का मौका मिला. शर्मा ने नोएडा के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया हैं. पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत किया है और कई विकास के कार्य किए.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024