Dubble Suicide: परिजनों ने इंजीनियर की शादी तय कर दी थी, जबकि तलाकशुदा पत्नी के साथ रहना चाहता था

Noida: कोतवाली सेक्टर 113 क्षेत्र में सोमवार को तलाकशुदा पति पत्नी द्वारा आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। दोनों ने क्यों आत्महत्या की इसके बारे में अहम सुराग मिले हैं।दरअसल मेरठ के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर तरुण और सरिता ने डेढ़ साल पहले तलाक ले लिया था। दोनों अलग रह रहे थे।

डेढ़ साल पहले दोनों का हुआ था तलाक

पुलिस के मुताबिक तरुण और सरिता की शादी 2018 में हुई थी। परिजनों ने तलाक होने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर तरुण का रिश्ता कुछ महीने पहले मुजफ्फरपुरनगर के रहने वाली युवती से तय कर दिया था। जबकि तरुण और सरिता तलाक होने के बाद फिर एक बार फिर से करीब आ गए थे और पिछले 2 महीने से साथ रह रहे थे।पुलिस के मुताबिक तरुण ने कुछ महीने पहले सेक्टर 122 में किराए का घर लिया था। जहां वह सरिता के साथ रह रहा था और इसकी जानकारी परिजनों को दी थी।

तलाकशुदा पत्नी के साथ रहने का विरोध कर रहे थे परिजन

परिजन इस बात का विरोध कर रहे थे जिससे तरुण परेशान रहने लगा। तरुण सोमवार की सुबह मेरठ से नोएडा आया था लेकिन परिजनों को सकुशल पहुंचने की जानकारी नहीं दी थी। इसलिए परिजन लगातार उसे फोन कर रहे थे। वही तरुण और सरिता ने आत्महत्या करने के लिए बाजार से जहर खरीद कर ले आए थे। और दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

सुसाइड नोट में लिखी यह बातें

दोनों की आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस को जहर की डिब्बी मौके से मिली थी। पुलिस ने दोनों सोनू को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया था। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में तरुण ने लिखा था करन, मिस्टी और नमन तुम तीनों मेरी जान हो तुम्हारे बिना सब कुछ अधूरा है। इसके अलावा बैंक खाता और उधारी की भी जानकारी सुसाइड नोट में लिखी थी।

By Super Admin | September 27, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1