ग्रेनो में तेज रफ्तार का कहर, बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कहर देखने को मिला। ईकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र में बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, गुस्साए मृतक के परिजनों ने कंपनी का घेराव किया। बताया जा रहा है कि नामी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी की बस ने युवक को टक्कर मारी थी। फिलहाल पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।

मुआवजे की मांग के लेकर कंपनी को घेरा
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को निजी कंपनी में काम करने वाला नाजिम ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी बाइक से घर जा रहा था। तभी अट्टाफतेपुर के पास रास्ते में एक निजी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में नाजिम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, बुधवार की सुबह हादसे से नाराज परिजनों ने कंपनी के गेट पर पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस मौके पर है परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रही है।

By Super Admin | September 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1