रसूख के दम पर टिके अधिकारियों की हिला दी योगी सरकार ने जड़े, एक झटके में नापे इतने अफसर की लखनऊ तक उड़ी सबकी नींद!

योगी सरकार के आदेशों की अनदेखी करने वाले अफसरों की सारी अकड़ एक झटके में मिट्टी में मिल गई है. जो अधिकारी ट्रांसफर के बाद भी रसूख के दम पर कुर्सी से चिपके रहते थे उनको योगी सरकार ने सबक तो सिखाया ही साथ ही ऐसा हाल किया है जिसने लखनऊ तक भूचाल ला दिया है. अफसरों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा उससे भी बड़ा फैसला लेते हुए योगी सरकार ने जिले की तीनों अथॉरिटी के अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिये है. एक साथ पहले नोएडा अथॉरिटी के कई अफसरों को सस्पेंड किया. फिर ग्रेनो अथॉरिटी और यमुना अथॉरिटी के अफसरों को भी सबक सिखाया है.

तीनों प्राधिकरण में नपे अधिकारी

प्रेस रिलीज़ के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी के एक, ग्रेनो अथॉरिटी के दो जबकि यमुना अथॉरिटी के एक अधिकारी को सस्पेंड किया गया है जिसने लखनऊ तक अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है. बता दें नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक आरके शर्मा (जनस्वास्थ्य व नोएडा ट्रैफिक कंट्रोल), ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम व गुरविंदर सिंह, यमुना प्राधिकरण में डीजीएम राजेंद्र भाटी व यूपीसीडा के प्रबंधक केएन श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है.

अधिकारियों पर लगे ये आरोप

बताया जा रहा है इन अधिकारियों ने लापरवाही और सरकार के आदेशों की अनदेखी की है. दरअसल इन अधिकारियों के तबादले दो साल पहले ही हो चुके है लेकिन ये सभी रसूख के चलते अपनी कुर्सी पर जमे बैठे हुए थे. ना ही दूसरे कार्यालय में जोइनिंग की और ना ही पदभार ग्रहण किया. हालाँकि अब सरकार ने सबको सबक सिखाते हुए एक बड़ा मैसज अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को दें दिया है. जिसकी चर्चा लखनऊ तक जारी है

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1