'प्राधिकरण में आने वालों की समस्या को समय पर हल करना ही महापुरुषों को सच्ची श्रद्धाजलि', जयंती कार्यक्रम में जीवन मूल्यों पर हुई बात

देशभर में आज गांधी जयंती और साथ ही लाल बहादुर शास्त्री जयंती को लेकर कार्यक्रम और उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। महापुरुषों को याद करते हुए कार्यालयों में भी कार्य़क्रम आयोजित किए गए हैं। इसी खास मौके पर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में भी राष्ट्रपिता गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर कार्यक्रम हुए। जहां अधिकारियों ने पूज्य महापुरुषों को फूल अर्पण किए।

यमुना प्राधिकरण कार्यालय में हुआ जंयती कार्यक्रम

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वी और लाल बहादुर शास्त्री जी की 110वी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहले पहले डॉ अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपाल अधिकारी महोदय सहित सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन भेंट किए गए।

जयंती कार्यक्रम में जीवन मूल्यों पर हुई बात

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दोनों महापुरुषों की जयंती पर बधाई दी गयी। डॉ अरुण वीर सिंह ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तैने कहिये जो पीर परायी जाने रे’ की प्रसिंगता के बारे में बताया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि हमें अपने कामों और व्यवहार में इस भजन की पंक्तियों को आत्मसात् करना चाहिए और उनका क्रियान्वयन करना चाहिए।

श्रद्धाजलि पर की दिल छू जाने वाली बात

मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने आगे कहा कि अगर हम सभी प्राधिकरण  आने वाले सभी मेहमानों, आवंटियो, कृषकों आदि की जगह खुद को रखकर देंखेगें, तो उनकी समस्याओं को समय पर सॉल्व करना शुरु कर देंगे। अगर ये काम समयबद्ध रूप से प्राथमिकता पर करना शुरू कर देंगे, तो वही इन महापुरुषों को उनके सिद्धांतों को सच्ची श्रद्धाजलि होगी। साथ ही साथ लाल बहादुर शास्त्री की सादगी व कार्यों के प्रति उनकी  ईमानदारी के सिद्धांत व जीवन मूल्यों को भी आत्मसात् करने का मंत्र दिया।

ये लोग रहे मौजूद

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती को लेकर हुए इस कार्यक्रम में तमाम वीवीआईपी लोग मौजूद रहे। इसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय सहित कपिल सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, शैलेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी, एके सिंह महाप्रबंधक परियोजना, बिशम्बर बाबू महाप्रबंधक वित्त, अशोक कुमार सिंह उप महाप्रबंधक वित्त, डिप्टी कलेक्टर रेणुका दीक्षित श्रीमती रेणुका सहाय व अजय शर्मा सहित, अरशद, नंदकिशोर सुंदरियाल, राजबीर, पीपी सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे थे। सभी ने काफी जोश के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।

By Super Admin | October 02, 2024 | 0 Comments

खुशखबरी! 36 सौ से अधिक फ्लैट खरीदारों को मिलेगा मालिकाना हक, सोसाइटी में ही होगी रजिस्ट्री

Greater Noida: नवरात्रि में नोएडा में फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशबरी आई है। सालों से इंतजार कर बिल्डर परियोजना के रहे हजारों खरीदारों को फ्लैट का मालिकाना हक मिलने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण और जिला प्रशासन फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए 9 और 11 अक्टूबर को परियोजना परिसर में ही शिविर लगाकर रजिस्ट्री कराएगा। इस संबंध में प्राधिकरण और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है। सुपरटेक अपकंट्री परियोजना, एटीएस व ओएसिस बिल्डर की परियोजना में फ्लैट खरीदने वालों को इस शिविर में रजिस्ट्री होगी।  

सुपरटेक अपकंट्री सोसाइटी में होगी रजिस्ट्री
बता दें कि सुपरटेक अपकंट्री परियोजना यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17 ए में हैं। जो कि नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल में है। परियोजना के 608 फ्लैट खरीदार रजिस्ट्री के लिए काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। जिन्हें अब राहत मिलने वाली है। प्राधिकरण की 82 वीं बोर्ड बैठक में इन खरीदारों की फ्लैट रजिस्ट्री की स्वीकृति दी गई थी। प्राधिकरण 9 अक्टूबर को सोसायटी में शिविर लगाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया संपन्न कराएगा।

सोसाइटी में लगेगा शिविर
 इसके साथ ही सेक्टर 22 डी में एटीएस बिल्डर परियोजना में 1800 व ओएसिस बिल्डर परियोजना में भी 1200 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री शिविर में की जाएगी। दोनों परियोजना के तीन हजार खरीदारों की रजिस्ट्री 11 अक्टूबर को सेक्टर में ही शिविर में होगी।यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बिल्डर परियोजना में घर खरीदारों को फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बिल्डरों के साथ बैठक कर रजिस्ट्री में आने वाली अड़चनों को दूर किया जा रहा है।

By Super Admin | October 08, 2024 | 0 Comments