फिल्मी स्टाइल में चोरी; पहले होटल में कमरा किया बुक, फिर रात में AC, TV को बेडशीट की रस्सी बनाकर नीचे उतार दिया

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अनोखी चोरी सामने आई है। चोर ने चोरी करने के लिए पहले बाकायदा होटल में कमरे की बुकिंग की। अकेले चोर ने होटल से छह एलईडी टीवी और दो एसी लेकर फरार हो गया। सुबह 6 बजे घटना की होटल संचालक को जानकारी हुई तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। चोरी कर सामान ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुआ है।

एक साथ चार कमरों की बुकिंग की थी
जानकारी के मुताबिक, फूलपुर निवासी राहुल सूजरपुर में ओयो होटल चलाता है। शनिवार की शाम इफ्तार उसके होटल पर पहुंचा और चार रूम बुक किए। कहा कि उसके कुछ साथी यहां कंपनियों में काम करते हैं, जो रात तक आएंगे। उसने कमरों के किराये का एक साथ पूरा भुगतान किया और चारों कमरों की चाबी ले ली। रात करीब 10 बजे होटल संचालक भी रोज की तरह सहायक के भरोसे होटल से अपने घर चला गया। सहायक ने देर रात 12 बजे मुख्य द्वार लॉक कर रिसेप्शन पर कुर्सी पर सो गया।


बेडशीट को रस्सी बनाकर सामान नीचे उतारा
होटल मालिक ने बताया कि करीब डेढ़ बजे सबके सोने के बाद आरोपी युवक कमरों से छह एलईडी टीवी और दो एसी निकालकर छत पर ले गया। यहां पर उसने सामान को होटल के पीछे खाली प्लॉट में उतारने के लिए छह बेडशीट से गांठ मारकर एक मजबूत रस्सी बनाई। इसके बाद अपने सामान समेत एलईडी व एसी को बांधकर नीचे उतार दिया, जहां से उसके साथी सामान उठाकर फरार हो गए।

सुबह चार बजे इफ्तार घूमने के बहाने होटल से बाहर निकला। इस दौरान उसने कहा कि चारों कमरे लॉक हैं और चाभी उसके पास ही है। वह अपना सामान भी नहीं ले जा रहा था। जिसके चलते सहायक ने उसपर शक नहीं किया और जाने दिया, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। शक होने पर सुबह छह बजे सहायक ने कमरों की तालशी ली तो उसके होश उड़ गए। कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

By Super Admin | July 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1