योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी


Lucknow: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब राजवी कृष्ण को भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी मिली है। पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाकर सरकार ने प्रतीक्षा में डाल दिया है। 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को अब भर्ती बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल गई है। उत्तर प्रदेश में 60,000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

बता दें कि 17 और 18 फरवरी को प्रदेश भर में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में अलग-अलग जगहों से मुन्ना भाइयों को भी पकड़ा गया था। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। इसके बाद पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किय था। अभ्यर्थियों के हंगामे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके साथ ही सीएम ने परीक्षा में खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है। वहीं, 6 महीने बाद फिर से परीक्षा का आयोजन कराने की बात सीएम ने कही थी।

By Super Admin | March 05, 2024 | 0 Comments

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे और कब करें डाउनलोड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती 2023 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। 23 अगस्त को दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी किए गए वेब लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद अपनी लॉगिन आईडी, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें. इसके बाद आप अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रवेशपत्र 23 अगस्त की परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं। इसके अलावा अन्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने का शेड्यूल अलग से जारी किया गया है। इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा के लिए 21, 25 अगस्त की परीक्षा के लिए 22 अगस्त, 30 अगस्त के लिए 27 अगस्त और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए 28 अगस्त को प्रवेश पत्र uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे.


इन नंबरों पर मांग सकते मदद
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12  और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यदि किसी उम्मीदवार को सीधी भर्ती-2023 के लिए परीक्षा शहर सूचना को डाउनलोड करने / जांचने में कठिनाई होती है, तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है।

By Super Admin | August 20, 2024 | 0 Comments

UP पुलिस भर्ती परीक्षा की निरीक्षण करने अग्रेसन इंटर कॉलेज पहुंचे ज्वाइंट सीपी और एसीपी दादरी

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तमाम इंतजाम किए हैं। सभी सेंटर्स पर पुलिस ने काफी कड़ी सुरक्षा रखी। दादरी के चार परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। इस दौरान ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार और दादरी एसीपी अमित सिंह दादरी अग्रेसन इंटर कॉलेज में चल रही परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे।

पुलिस भर्ती परीक्षा का हुआ कड़ा निरीक्षण

ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार और दादरी एसीपी अमित सिंह दादरी अग्रेसन इंटर कॉलेज पुलिस भर्ती परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने इंतजाम से लेकर सीसीटीवी सभी को चेक किया और साथ ही पुलिस को किसी प्रकार की भी चूक से बचने के निर्देश दिए।

पहले चरण की परीक्षा में हुई थी गड़बड़!

पुलिस भर्ती परीक्षा पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को कराई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले चरण की परीक्षा खत्म होने के बाद 3 सिपाही समेत कुल 40 सॉल्वर्स और अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए और 29 एफआईआर दर्ज हुईं। करीब 318 संदिग्ध भी भर्ती बोर्ड की जांच के दायरे में आ गए। आपको बता दें, इसी साल 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 6 महीने बाद ही दोबारा परीक्षा दोबारा हो रही है। यह परीक्षा कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हो रही है।

परीक्षा केंद्रों पर हो रही है कड़ी निगरानी

फरवरी में पेपर लीक होने के बाद इस बार परीक्षा केंद्र पर हर परीक्षार्थी का आधार कार्ड से मिलान के साथ-साथ उसके फिंगर प्रिंट का भी मिलान करवाया जा रहा है। साथ ही किसी भी तरीके की घड़ी, लाइटर पर्स इयररिंग ले जाने को बैन किया गया है। हर रुम में सीसीटीवी लगाया गया है। जिसे परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया। साथ ही परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम को जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा गया और जिला कंट्रोल रूम को भर्ती बोर्ड के मास्टर कंट्रोल रूम से जोड़ा गया, यानी हर परीक्षा कक्ष पर तीन लेयर पर निगरानी थी। परीक्षा केंद्र, जिला मुख्यालय और भर्ती बोर्ड हेडक्वार्टर से नजर रखी जा रही है।

By Super Admin | August 30, 2024 | 0 Comments

UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षाः 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी संदिग्ध, सेंटर पर ही होगा ई-केवाईसी

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस की भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 60,244 सिपाहियों के पदों पर चयन के लिए होने वाली इस परीक्षा को प्रदेश के 67 जिलों में 23 से 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए अब तक 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन कराया जा चुका है, जबकि शेष की सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा संदिग्ध अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र पर ही ईकेवाईसी की व्यवस्था की जा रही है। इनकी परीक्षा के बाद भी स्कूटनी की जाएगी।

अब तक 48 लाख आवेदनों का हुआ सत्यापन
48 लाख आवेदनों की जांच में 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी संदिग्ध निकले है। सत्यापन में इनके आधार कार्ड का ब्योरा मूल डाटा सेमेल नहीं खाया है। इन अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज लेकर परीक्षा केन्द्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। इसके साथ ही भर्ती बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों के बारे में उनके संबंधित जिलों की पुलिस को भी अर्लट कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है। 48 लाख अभ्यर्थियों के आधार का सत्यापन कराया जा चुका है। इस परीक्षा में 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें करीब 20 हजार अभ्यर्थियों के आधार कार्ड मूल डाटा से मेल नहीं खाए हैं। इसलिए इन अभ्यर्थियों को संदिग्ध माना गया है। इनके आधार कार्ड व अन्य आईडी का सत्यापन परीक्षा केन्द्र पर किया जाएगा।

By Super Admin | August 21, 2024 | 0 Comments

नोएडा में 18 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, सीसीटीवी से हो रही निगरानी

Noida: उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 जिले के 18 केंद्रों पर शुरू हो गई है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बनाये गए परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 200 मीटर तक किसी बाहरी लोगों की एंट्री बैन की गई है। पहली पाली की परीक्ष 12 तक चलेगी।

वहीं, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा खुद टीम के साथ सुरक्षा का जायजा ले रहे है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केन्द्रों की निगरानी रखी जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही है। एसीपी अरविंद कुमार खुद टीम के साथ सुरक्षा में मौजूद हैं। सेक्टर 12 के राजकीय इण्टर कॉलेज के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

By Super Admin | August 23, 2024 | 0 Comments

यूपी पुलिस भर्तीः दोस्त के साथ मिलकर महिला कांस्टेबल अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए कर रही थी वसूली, STF ने पकड़ा

Gorakhpur: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई क है। गोरखपुर में महिला सिपाही अपने साथी के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए पैसे वसूल रही थी। एसटीएफ ने सिपाही और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ तीन लोगों को और हिरासत में लिया है। बता दें कि महिला कांस्टेबल पिंकी सोनकर की श्रावस्ती में तैनाती है। जो अपने मायके बांसगांव आई थी। महिला कांस्टेबल के मोबाइल में सिपाही भर्ती के 5 एडमिट कार्ड, 40 हज़ार के ट्रांजेक्शन डिटेल और 3 चेक भी बरामद भी बरामद हुए हैं। महिला सिपाही और दिल्ली के रहने वाले देवेंद्र की सोशल मीडिया पर जान पहचान हुई थी।

अभ्यर्थियों से पैसे लेन दिल्ली से गोरखपुर आया था देवेंद्र
बताया जा रहा है कि बांसगांव पुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि श्रावस्ती में तैनात महिला कांस्टेबल के घर कुछ लोग चार पहिया वाहन से पहुंचे हैं। ये सभी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए आए हैं। अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए रुपए मांगे जा रहे हैं। इस सूचना पर एसटीएफ मौके पर छापेमारी की गई। जिसमें महिला समेत चार लोग पकड़े गए। पकड़े गए लोगों से एसटीएफ पूछताछ की तो पता चला कि एक दिल्ली का रहने वाला देवप्रताप सिंह अभ्यर्थियों से रुपए लेने गोरखपुर आया था।

पकड़े गए युवकों में एक ड्राइवर और दूसरा प्राइवेट सुरक्षाकर्मी है। एसटीएफ ने चारों के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, महिला सिपाही के मोबाइल में जिन पांच अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले हैं, उन्हें वह अपना रिश्तेदार बता रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने के मामले में लखनऊ में FIR भी दर्ज की गई है।

By Super Admin | August 23, 2024 | 0 Comments

नोएडा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा जारी, 18 केंद्रों पर पुलिस का पहरा, डीएम ने भी किया निरीक्षण

Noida: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दूसरे दिन पूरे प्रदेश में चल रही है। इसी कड़ी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनाए गए 18 केंद्रों पर परीक्षा शनिवार को पहली पाली की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस कर्मी और अधिकारी डटे रहे। वहीं, डीएम मनीष कुमार वर्मा ने भी खुद परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

सीसीटीवी से की जा रही निगरानी
सेक्टर 12 राजकीय इंटर कॉलेज पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर केंद्रों का जायजा लिया जा रहा है। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जा रही है।

48 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
बता दें कि यूपी पुलिस में 60 हजार पदों को लेकर निकली भर्ती को 26 राज्यों के 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें करीब 42 लाख उत्तर प्रदेश के हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, कोलकाता के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

By Super Admin | August 24, 2024 | 0 Comments