Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला है। विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । वहीं, परिवार वालों ने पति पर दहेज को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला की मौत तब हुई, जब वह अपने मायके आई हुई थी। फिलहाल पुलिस विधिक कार्रवाई की है।
फरीदाबाद में हुई थी शादी
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर मीडिया सेल के अनुसार, 20 फरवरी को थाना सूरजपुर पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उनकी बहन नीलम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बहन की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व दीपक निवासी फरीदाबाद के साथ हुई थी। इस समय नीलम अपने मायके तिलपताआई हुई थी।
पारिवारिक कलह के कारण उठाया आत्मघाती कदम
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक कलह और तनाव के कारण फांसी लगाकर महिला ने आत्महत्या की है। शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा चुकी है। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर पति समेत ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024