कहते हैं शादी-ब्याह गुड्डे-गुड़ियों का खेल नहीं होता. इसके लिए काफी सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए. अगर आप किसी शख्स को पसंद करते हो तो आप उसकी लाख बुराइयों के बाद भी उसके साथ अपना पूरा जीवन बिता लोगे, लेकिन आप किसी को पसंद नहीं करते तो एक दिन भी उसके साथ आप नहीं बिता सकते. वहीं आज के जमाने में मां-बाप के लिए बच्चों की राय सबसे अहम होती हैं. ऐसे में अगर कोई आपकी बेटी के पीछे पड़ जाए, उसका आए दिन पीछा करे तो आप क्या करोगे. जाहिर सी बात है या तो खुद उसे सबक सिखाओगे और अगर ऐसा नहीं कर सकते तो पुलिस में कंप्लेंट करोगे. ऐसा ही एक मामला नोएडा शहर के थाना सेक्टर 113 से सामने आया है.
क्या है पूरा मामला
सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सोहरखा गांव की रहने वाली युवती ने पड़ोसी युवक विशाल पर जबरन शादी करने के दबाव बनाने का आरोप लगाया है. युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत में विशाल युवती के साथ शादी करना चाहता है, लेकिन युवती ने शादी से मना कर दिया. आरोप है कि इसके बाद विशाल युवती को परेशान कर रहा है. फोन करके उसे धमकी दे रहा है. युवती ने विशाल पर पीछा करने और परिवार को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि युवक को पड़ोसी होने के नाते जानती है. युवक शादी करने के प्रस्ताव को लेकर घर भी आ चुका है. युवती व उसके परिजन युवक के प्रस्ताव को खारिज कर चुके हैं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024