दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला के गले से झपटी चेन, पब्लिक ने दौड़ाया तो स्कूटी छोड़कर भागे

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा अपराध का अड्डा बनता जा रहा है। यहां बदमाशों और चोरों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े बीच सड़क पर चेन स्नेचिंग और लूटपाट को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। अब एक ऐसा ही मामला में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है।

ओमिक्रान 3 में महिला के साथ हुई वारदात

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर कोतवाली इलाक़े के ओमिक्रोन-3 में एक महिला सड़क से पैदल जा रही थी। तभी स्कूटी सवार बदमाशों बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला के गले चेन लूट कर भागने लगे। बताया जा रहा है कि बदमाशों के पास हथियार थे। वहीं, महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी से गिर गए। लोगों को आता देख बदमाश स्कूटी छोड़कर फरार हो गए। जनता ने बदमाशों की स्कूटी को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी।

स्कूटी नंबर और सीसीटीवी से बदमाशों की तलाश जारी


गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नेरट मीडिया सेल के अनुसार, अज्ञात बदमाशों द्वारा महिला के चेन छीनने का प्रयास किया गया था। मौके पर पब्लिक के एकत्र होने के कारण अभियुक्त स्कूटी को छोड़कर फरार हो गये। चेन का अधिकांश भाग मौके पर ही गिर गया था। पुलिस ने स्कूटी को पुलिस कब्जे में लिया गया है। स्कूटी के नंबर एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

By Super Admin | April 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1