बीच बाजार में बर्तन बेच रहे दुकानदार को दबंग ने पीटा, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक दबंग में मामूली विवाद पर बाजार में बर्तन बेच रहे दुकानदार को बेरहमी से पीटा. मारपीट की पूरी घटना कमरे में कैद हो गई। मामला दादरी के न्यू वन सेक्टर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार का है।


जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को वाले साप्ताहिक बाजार में एक ठेला लगाकर बर्तन बेच रहा था। बर्तन खरीदने के बाद पैसे को लेकर दुकानदार और ग्राहक में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बर्तन लेने आए प्रमोद उर्फ मंत्री ने दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट देख वहां खड़े लोगों ने दोनों को किसी तरीके से समझा बुझाकर शांत कराया। मारपीट की पूरी घटना कमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मारपीट करने वाले आरोपी प्रमोद और मंत्री निवासी घोड़ी बछेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।

By Super Admin | November 09, 2023 | 0 Comments

फटे नोट लेने से मना करने पर दुकानदार दंपत्ति को कुत्ते से कटवाया, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Noida: नोएडा में एक दुकानदार ने ग्राहक से फटा हुआ नोट लेने से इन्कार कर दिया। इससे गुस्साए युवक ने दुकानदार और उसकी पत्नी पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने दुकानदार दंपत्ति को काट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद दोनों की लाठी-डंडों से पिटाई की। दुकानदार ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 थाने में शिकायत की है।

भड़के युवक ने छोड़ दिया पालतू कुत्ता:

मामला करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामला नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के नोएडा के सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर मार्केट का है। जहां हाजीपुर गांव निवासी ज्ञान प्रकाश सचान दुकान पर एक युवक स्कूटी पर अपने कुत्ते के साथ सामान खरीदने आया था। सामान लेने के बाद ग्राहक ने कटा फटा नोट दिया। नोट बदलने के लिए कहने पर युवक भड़क गया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। दुकानदार का आरोप है कि ग्राहक ने अपने कुत्ते को उसके ऊपर छोड़ दिया। कुत्ते ने हमला कर दुकानदार और उसकी पत्नी को घायल कर दिया।

आरोपी की तलाश जारी:

दुकानदार का आरोप है कि कुत्ते से पत्नी को बचाने के लिए जब दुकानदार ने डंडा उठाया तो ग्राहक ने डंडा छीनकर उसको और उसकी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि दुकानदार की शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

कैमरे के सामने बेनकाब हुआ शातिर, सोशल मीडिया पर वायरल

ठगों की हरकतों से परेशान दुकानदारों को कैसे मिलेगी राहत? साहिबाबाद के लाजपत नगर में सरे म चोरी कर फ़िल्मी अंदाज में रफुचक्कर हुआ चोर.

साहिबाबाद की घटना

Gaziabad: आज कल रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामानों के दुकानदारों के साथ आए दिन धोखाधड़ी और चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. आपने सुना होगा कि कैसे कुछ शातिर चोर दुकानदारों का ध्यान भटका कर कीमती सामान या रोजाना उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर हाथ साफ करके नौ-दो ग्यारह हो जाते है. ऐसी ही एक घटना ग़ाज़ियाबाद के थाना क्षेत्र साहिबाबाद के लाजपत नगर से आ रही है.

लाजपत नगर के दुकान में चोरी

रात का वक्त था। एक किराना दुकान में नीली जैकेट पहने एक शख्स कुछ सामान खरीदने के बहाने आता है. दुकानदार नियमित रूप से आ रहे ग्राहकों को जरूरत का सामान बेचते हुए अपना काम कर रहा था, तभी नीली जैकेट पहना शख्स किसी सामान कि मांग करते हुए दुकानदार को अपनी बातों में उलझा लेता है. दुकानदार जैसे ही शख्स के बताए हुए सामान को ढूढने के लिए दुकान के भीतर जाता है. वैसे ही मौका पाते हुए चोर दुकान के काउंटर पर रखे मोबाइल फोन का उठाकर वहां से बड़े शातिर अंदाज में दुकानदार के अपेक्षित सामान ना होने के जानकारी का इस्तेमाल करते हुए वहां से आराम से निकल जाता है.

पुलिस को घटना की दी जानकारी

कुछ समय बाद जब पता चला कि दुकानदार का फोन काउंटर पर नहीं है तो तुरंत मामले की जांच करते हुए अपने दुकान में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरी का पता लगाकर, दुकानदार ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

By Super Admin | February 05, 2024 | 0 Comments

बिरयानी के पैसे मांगने पर दबंगों ने दुकानदार को जमकर पीटा, वारदात सीसीटीवी में कैद

Noida: नोएडा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने मामूली विवाद में दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। सेक्टर 63 पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, रामपुर का रहने वाला मुजाहिद्दीन सेक्टर 63 एच ब्लॉक में वाजिदपुर गांव में बिरयानी का ठेला लगाता है। बुधवार शाम को वाजिद के ठेले पर वाजिदपुर का कपिल यादव अपने साथी के साथ पहुंचा और बिरयानी खाई। मुजाहिद्दीन ने इससे पैसे मांगे तो भड़क गए।


हिंदूवादी संगठन से जुड़ा है आरोपी


आरोप है कि कपिल ने इसके बाद अपने साथी के साथ मिलकर मुजाहिदीन से मारपीट करने लगा। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कपिल यादव को गिरफ्तार कर लिया। कपिल हिंदूवादी संगठन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। कपिल की गिरफ्तारी की सूचना के बाद उसके संगठन के 40 से अधिक कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। मारपीट की घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर-63 पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अरोपी की तलाशी के लिए टीम गठित की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

By Super Admin | April 11, 2024 | 0 Comments

नोएडा में घिनौनी करतूत आई सामने, जमशेद और आलम ने जूस में थूक मिलाकर पति-पत्नी को पिलाया

Noida: थूक लगाकर रोटी बनाना और थूक लगाकर फेस मसाज के बाद अब जूस में थूकने का मामला सामने आया है। यह हैरान कर देने वाला मामला नोएडा में सामने आया है। जूस वाले ने एक दंपत्ति को जूस में थूक कर बेच दिया। फिलहाल पुलिस ने दो जूस विक्रेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जूस में थूका और फिर दे दिया
जानकारी के मुताबिक, थाना फेस-3 इलाके के क्लियो कॉउंटी सोसायटी के बाहर 2 जूस व्रिकेता साथ में गन्ने का जूस बेच रहे थे। इसी सोसायटी में रहने वाला एक कपल सोसायटी के बाहर लगे जूस स्टॉल पर जूस पीने गया। जूस व्रिकेताओं ने उन्हें जूस दिया। लेकिन दंपत्ति को लगा कि जूस देते समय जूस व्रिकेता ने जूस में थूका हैं और उन्हें फिर जूस दिया है। यह बात जब पति-पत्नी ने जूस वाले से कही तो वह दोनों भड़क गए और अभद्रता करने लगे। वहीं, मामला बढ़ता देख दोनों जूस वाले मौके से फरार हो गए।


दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद पति और पत्नी ने थाना फेस-3 में शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और जूस बेचने वाले जमशेद और साहेब आलम को गिरफ्तार कर लिया। जमशेद (30) मूलरूप से बहराइच और सोनू उर्फ साहबेआलम मूलरूप से गोंडा के रहने वाले हैं। जो गढी चौखण्डी सेक्टर 121 में जूस स्टाल लगाते थे।

By Super Admin | June 17, 2024 | 0 Comments

सम्मोहित कर दुकानदार से ठगी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने की साधुओं की पीटाई!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को चार साधु वेश धारी लोगों को ठगी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने खूब पीटा। पीड़ित दुकानदार ने चप्पलों से चारों की पिटाई की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

ग्रामीणों ने साधु वेश धारियों की कर दी पिटाई

राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके में शनिवार सुबह कार सवार चार साधु वेश धारी लोगों को रोक लिया गया। दुकानदार से ठगी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उनकी चप्पलों से पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़े गाजियाबाद में झुग्गी में रहने वालों को बांग्लादेशी बताकर लाठी-डंडों से पीटा, बस्ती को उजाड़ा, दर्ज हुई एफआईआर

सम्मोहित करके दान लेने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोसाईंगंज के शेखामत खेड़ा गांव में शनिवार सुबह चार साधू कार से गांव में घूम रहे थे। तभी महुरा कला पंचायत के दो दर्जन ग्रामीण वहां पहुंचे और कार समेत साधुओं को पकड़कर गंगा खेड़ा चौराहे पर ले आए। जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार को गंगाखेड़ा चौराहे पर स्थित दुकान के मालिक आशाराम को सम्मोहित करके उनसे सरसों और नगदी ली थी।

साधुओं का कहना है मर्जी से दिया दान

इस मामले में साधुओं का कहना है कि आशाराम ने अपनी मर्जी से दान दिया था। जब साधुओं ने ग्रामीणों से अपनी बात कही, तब नाराज ग्रामीणों ने चारों साधुओं की पिटाई लगा दी। पुलिस साधुओं पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।

By Super Admin | August 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1