आईफा अवार्ड्स 2024 में एक बार फिर से शाहरुख खान के नाम की धूम रही। एक तरफ जहां उन्होंने होस्टिंग के दौरान सभी का ध्यान खींचा और मनोरंजन किया। एक्टर्स के साथ मंच पर डांस परफॉर्मेंस देने के साथ ही मस्ती मजाक की, तो दूसरी तरफ फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी अपने नाम किया। आईफा अवार्ड्स 2024 में हिंदी सिनेमा के साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और IIFA 2024 स्पेशल अवॉर्ड्स भी दिए गए।
IIFA 2024 स्पेशल अवॉर्ड्स लिस्ट:
शाहरुख बने बेस्ट एक्टर, रानी बनीं बेस्ट ऐक्ट्रेस
तमिल सिनेमा में किसे मिला कौन सा अवार्ड...
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में किसे कौन सा अवार्ड मिला
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में किसे कौन सा अवार्ड मिला
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में किसे कौन सा अवार्ड मिला
लंबे इंतजार को खत्म करते हुए कंगना रनौत की मस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया। जैसा कि हम जानते हैं कि इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। साथ ही वो इस फिल्म निर्देशन भी संभाल रही हैं। लेकिन 'इमरजेंसी' ट्रेलर लॉन्च में कंगना ने सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर करके सभी को चौंका दिया।
तीनों खान संग काम करना चाहती हैं कंगना
ट्रेलर लॉन्च पर जब कंगना से पूछा गया कि क्या वो तीनों खानों (शाहरुख, सलमान और आमिर) को एक फिल्म में डायरेक्ट करना चाहती हैं तो कंगना काफी तेजी से हंस पड़ीं। फिर उन्होंने कहा,
"मैं तीनों खानों के साथ एक फिल्म का निर्माण और निर्देशन करना पसंद करूंगी। मैं फिल्म के सेट पर सलमान, आमिर और शाहरुख का अंदाज देखना चाहती हूं। वे बहुत प्रतिभाशाली हैं। मैं हमेशा उन तीनों की आभारी हूं। वे बड़े पैमाने पर दर्शकों से जुड़ रहे हैं।"
......कंगना रनौत
कंगना ने लिया यूं टर्न, पहले किया था इंकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत ने शाहरुख, सलमान और आमिर तीनों के साथ काम करने को लेकर इंकार किया था। जिसके बाद कंगना रनौत की इस बात पर इंडस्ट्री के कई लोगों ने रिएक्ट किया था। लेकिन अब कंगना रनौत यू टर्न लेती नजर आ रही हैं। आपको बता दें, कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और इस दुनिया को अलविदा कह चुके सतीश कौशिक जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी।
नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मंगलवार को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने शाहरूख पुत्र मौ0 साहिद, तोसीफ पुत्र मोमिन, शमशाद पुत्र इकराम, दानिश पुत्र मौ0 जरीफ को सिग्मा-3, थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से 2 चोरी की बाइकें बरामद
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस को 10 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, चांदी की वीणा मूर्ति, कॉपर तार, दो हजार रूपये नगद, 2 चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे रजि0 नं0-DL3SEA0719 व स्पैलन्डर रजि0 नं0-DL3SEM6042 और 1 अवैध तमंचा मय 02 कारतूस जिन्दा .315 बोर बरामद हुए है।
आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को दिया अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनका सरगना शमशाद है। वहीं शाहरूख, तौसीफ, दानिश, प्रशांत इस गिरोह के सदस्य हैं। जो रेकी करके फैक्ट्री/बन्द पड़े मकानों से सोने-चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सैनेटरी का सामान, मोटरसाइकिल आदि सामान दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र से चोरी करते हैं। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान नोएडा/ग्रेटर नोएडा/दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र से आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को कारित करने का इकबाल किया गया है।
कानपुर के एक दंपति ने इजरायली मशीन से बुजुर्गों को जवान बनाने का ख्बाव दिखाकर 35 करोड़ रुपये ठग लिए हैं. आरोपी दंपति ने लोगों को फंसाने के लिए बॉलीवुड एक्टरों की फिटनेस के बारे में बताकर ठगते थे. लोगों से कहा जाता था कि फिल्मी सितारे इसलिए फिट रहते हैं क्योंकि वो इसी मशीन से थेरेपी लेते हैं. वहीं जबतक लोगों को समझ आता कि उनके साथ ठगी की गई है. तब तक पति-पत्नी सारा माल समेटकर फरार हो गए.
आरोपियों ने एक्टर अमिताभ और शाहरुख के नाम का लिया सहारा
आरोपी दंपति रश्मि और राजीव दुबे के हाथों एक लाख 80 हजार रुपये गंवाने वाले सुनील बाली कहते हैं कि हम उनके पास मिलने गए. उन्होंने कहा कि "आप लोग इस मशीन की वैल्यू क्यों नहीं समझते. इसी मशीन का सहारा लेकर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान हमेशा फिट दिखाई देते हैं. आप अभी इस मशीन में अपना नंबर बुक करा लीजिए, नहीं तो आगे चलकर इस मशीन में बैठने के लिए इतनी वेटिंग हो जाएगी कि दो-दो साल लग जाएंगे." दंपतियों के झांसे में आकर अपना पैसा लगा दिया और अब दोनों फरार हो गए हैं.
आरोपियों के झांसे में फंसकर रश्मि ने गंवाए 2 लाख
आरोपियों ने इस मशीन का महिमामंडन लोगों के सामने ऐसे किया कि पहली बार मशीन को देखने पहुंची रश्मि बाली ने अपनी दो सहयोगियों को मशीन के अंदर बैठे हुए देखा लेकिन मशीन के अंदर पाइप लीक होने की वजह किसी केमिकल गैस का धुआं लग गया. जिससे वह बीमार पड़ गए थे. इसके बावजूद रश्मि बाली को मशीन पर विश्वास था कि यह मशीन उनकी कमजोरी को मजबूत करके जवानी के दिनों में पहुंचा देगी तो उन्होंने भी 2 लाख रुपये इसमें लगा दिए. अब पैसे के लिए परेशान घूम रही हैं और पुलिस थाने के चक्कर काट रही है.
इजरायली मशीन को पुलिस ने किया सील
वहीं इस मामले की जांच-पड़ताल कर रहे किदवई नगर थाने के इंचार्ज बहादुर सिंह का कहना है कि अभी तक आधा दर्जन लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. लोगों की शिकायतें सुनी जा रही हैं. जहां पर इजराइली मशीन लगाई गई थी, उस मशीन को सील कर दिया गया है. आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस ने ऑफिस का निरीक्षण करने के बाद उसे सील कर दिया है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023