श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीमा हैदर ने अपनाया सनातन धर्म, गुरु बोले-अब पाकिस्तान कुछ बिगड़ नहीं सकता

Greater noida: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर नोएडा आयु सीमा हैदर अब सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सचिन के घर पर हवन और पूजन का आयोजन किया गया था। जिसमें वकील एपी सिंह की मौजूदगी में सीमा हैदर को सनातन धर्म की दीक्षा दी गई। इसके बाद धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई।

सचिन मीणा के घर हुआ हवन पूजन


दरअसल पबजी गेम खेलने के दौरान पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर को ग्रेटर नोएडा के रघु पुरा में रहने वाले सचिन मीना से प्यार हो गया था। इसके बाद सीमा हैदर अवैध रूप से नेपाल होते हुए सचिन मीणा के ग्रेटर नोएडा पहुंचकर सचिन के घर रहने लगी। तब से लेकर सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है कभी जांच एजेंसी को लेकर तो कभी वीडियो संदेश को लेकर चर्चा में है। इसी कड़ी में गुरुवार को जब पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही थी तब सचिन के घर पर भी हवन पूजन का आयोजन किया गया था।

श्री रोहित गोपाल ने दिलाई दीक्षा

इस दौरान धर्म प्रमुख चित्तौड़गढ़ के सभासद श्री श्री रोहित गोपाल महाराज ने सीमा हैदर को सनातन धर्म की दीक्षा दी। धर्म की दीक्षा लेने के बाद सीमा और उनके वकील एपी सिंह ने जय भारत मां और भारत माता के नारे लगाए। सीमा हैदर के घर इस दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। हवन पूजा करने के बाद श्री श्री हरि गोपाल जी ने कहा कि सीमा सनातनी हो गई है, पाकिस्तानी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

अभी भी एजेंसिया कर रहीं जांच

बता दे की सीमा हैदर ने रक्षाबंधन कभी त्यौहार धूमधाम से मनाया था और वकील एपी सिंह को राखी बांधी थी। इसके पहले चंद्रयान 3 की लैंडिंग के दिन सीमा ने व्रत रखा था और पूजा अर्चना की थी। चंद्रयान-3 सफल लैंडिंग के बाद सीमा ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि वह अब हर साल 23 अगस्त को व्रत रखेंगी।
वहीं भारत में अवैध रूप से चार बच्चों के साथ आने पर एजेंसियां जांच कर रही है।

By Super Admin | September 08, 2023 | 0 Comments

सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर इस दिन आएगा भारत, जानिए क्या है वजह

Greater Noida: रबूपुरा में प्रेमी से बने पति सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर का पूर्व पति से सामना हो सकता है। सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भारत आएगा। इसको लेकर कोर्ट ने आदेश जारी किया है। जिला न्यायालय ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर को 10 जून को बयान देने के लिए बुलाया है। गुलाम हैदर कोर्ट में दायर याचिका पर अपना पक्ष रखेंगे। पानीपत के रहने वाले अधिवक्ता मोमिन मलिक ने गुलाम हैदर की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी मामले में गुलाम हैदर को कोर्ट ने बुलाया है।


मोमिन ने दायर की थी गुलाम हैदर की याचिका


बता दें कि मोमिन की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने सीमा हैदर, सचिन मीणा व शादी कराने वाले पंडित को 27 मई को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था। मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा, सचिन, शादी कराने वाले पुरोहित और पैरवी कर रहे अधिवक्ता पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

कोर्ट के आदेश पर मिल जाएगा वीजा


इसके साथ ही याचिका में शादी के अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया, धर्म परिवर्तन आदि पर भी सवाल उठाए थे। सीमा हैदर के पक्ष के बाद अब याचिकाकर्ता गुलाम हैदर को बुलाया है। मोमिन का कहना है कि न्यायालय के आदेश के आधार पर गुलाम को वीजा मिल जाएगा।

एपी सिंह बोले, कोर्ट में रखेंगे अपना पक्ष


वहीं, सीमा हैदर के अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि जिस देश के साथ शत्रुता पूर्ण संबंध हैं, उसके नागरिक की याचिका अदालत में स्वीकार नहीं की जा सकती है। जल्द ही न्यायालय में इस बात को रखा जाएगा।

By Super Admin | April 27, 2024 | 0 Comments

सीमा हैदर ने भी बच्चों और पति सचिन मीणा के साथ किया योग, कहा-गालियां-धमकियां योग की वजह से सह पाती हूं

Noida: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर भारत में मनाए जाने वाले त्यौहार कार्यक्रम से कभी पीछे नहीं हटती हैं। प्रेमी से पति बने सचिन मीण और बच्चों के साथ हर त्यौहार और राष्ट्रीय पर्व मनाती रहती हैं। ऐसे में विश्व योग दिवस पर पीछे कैसे रह सकती थी। जहां पूरे देश में योग दिवस पर लोग योगा कर रहे थे। वहीं, सीमा हैदर अपने पति और बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित घर पर योग किया। इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसमें उन्होंने लोगों योग करने की अपील की। सीमा हैदर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया में पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि करो योग रहो निरोग। सीमा हैदर ने कहा मुझे योग करने से शांति मिलती है। लोगों की धमकियां और गालियां योग की वजह से सह लेती हूं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह और सीमा हैदर के भाई ने योग कर लोगों को अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी है।

प्यार में तोड़ दी थी देश के सीमाओं के बंधन

गौरतलब है कि पबजी खेलने के दौरान सीमा हैदर और सचिन से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में तब्दील हो गई। धीरे-धीरे दोनों फोन पर दिन-रात बात करने लगे थे। इसके बाद सीमा हैदर और सचिन ने साथ रहने का वादा किया। इसके बाद सीमा हैदर नेपाल पहुंचकर मंदिर में पहले शादी की थी। इसके बाद दोबारा नेपाल के जरिए अवैध रूप से बच्चों के साथ भारत में आ गई थीं। इसकी जानकारी मिलते ही एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं और दोनों को जेल भेज दिया था। कुछ दिन जेल में रहने के बाद सीमा और सचिन को छोड़ दिया गया था। तब से दोनों बच्चों और परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। वहीं, सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति अपने बच्चों को वापस करने की गुहार भारत सरकार और कोर्ट से लगा रहा है।

By Super Admin | June 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1