Greater Noida: अपने प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दोनों चर्चा में है। अब सीमा हैदर और सचिन ने एक वीडियो जारी कर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों पर हुए आतंकी हमले पर चिंता जताई है। साथ ही भारत के विरोध में पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बारे में अहम खुलासा किया है ।
सीमा हैदर और सचिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विडियो में सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में भारतीयों के खिलाफ लोगों को उकसाया जाता है। सीमा ने पाकिस्तानी लोगों से भारत में हो रही लगातार आतंकी गतिविधियों को रोकने की अपील भी की है। बता दें कि बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों की गोलीबारी में भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट समेत 4 जवान शहीद हो गए थे।
वीरों की अंतिम विदाई में उमड़ा लोगों का हुजूम
अनंतनाग में शहीद हुए करनाल मनप्रीत सिंह पंजाब और मेजर आशीष धौंचक हरियाणा के निवासी थे। शुक्रवार को दोनों जवानों का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया। जवानों को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। भारतीय सेना, स्थानीय प्रशासन और परिजनों की मौजूदगी में सम्मान के साथ वीरों का अंतिम संस्कार किया गया।
Noida: पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर कोई भी हिंदू धर्म के त्यौहार मनाने से नहीं चूकती है। सीमा हैदर हर त्यौहार बड़े धूमधाम से और भक्ति भावना से मनती हैं। इसी गाड़ी में बुधवार को करवा चौथ का व्रत भी सीमा हैदर ने सचिन मीणा के लिए रखा। सीमा हैदर ने भारतीय महिलाओं की तरह 16 श्रृंगार किया और पूजा पाठ भी किया। रात को चंद्रमा दर्शन के बाद सचिन मीणा को छलनी से निहारने के बाद व्रत खोला।
सीमा और सचिन के वीडियो वायरल
सीमा हैदर ने करवा चौथ पूजन का वीडियो सोशल मीडिया अपलोड किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सीमा लाल कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिख रही है। इसके साथ ही वीडियो में सीमा हैदर कहते हुए नजर आ रही है कि वह अपने पति सचिन मीणा की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है।
एपी सिंह की मां ने भेजा करवा चौथ का सामान
वीडियो में सीमा हैदर ने कहा, 'यह मेरा पहला करवा चौथ का व्रत है। मेरे दिल्ली वाले मायके से करवा चौथ का सामान आया है, जिसे मुंह बोले भाई एपी सिंह की माताजी ने भेजा है। मैं बहुत खुश हूं। मैं सनातन धर्म के रितिरिवाज के आधार पर करवा चौथ का व्रत कर अपने पति की लंबी आयू की कामना करूंगी। मैं अपने परिवार की सुख-शांति के लिए कामना करूंगी।' उन्होंने आगे कहा कि, भारत इतना अच्छा देश है कि हर त्योहार एक नई सोच देता है। इससे अच्छा देश कोई दूसरा हो ही नहीं सकता। मैं अपनी मातजी और भाई का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं।
Greater Noida: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातर सुर्खियों में बनी हुई है। सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के साथ रबूपुरा में करीब 6 महीने से हंसी-खुशी रह रही हैं। सीमा हैदर का सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह सपोर्ट कर रहे हैं। सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता दिलाने के एपी सिंह पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीमा और एपी सिंह ने जानकारी दी।
नागरिकता के लिए आईसीजे में करेंगी अपील
सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता नहीं मिलने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए वकील एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में उसके कुछ दस्तावेजों की जांच होनी है, जिसमें उसका पहला पति गुलाम हैदर रोड़े अटका रहा है. गुलाम हैदर पाकिस्तान में अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है। सरकार का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
एपी सिंह ने कहा कि इसी समस्या को लेकर अब वो इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में अपील दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमा के जो भी डॉक्यूमेंट हैं, वो पूरी तरह से सही और सच्चाई वाले है. लेकिन पाकिस्तानी अथॉरिटी को जो जांच करके भेजनी है, उसी में देरी हो रही है।
Greater Noida: देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून (CAA) केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले लागू कर दिया है। सीएए की अधिसूचना जारी होते ही गौतमबुद्धनगर में अलर्ट जारी हो गया है। पुलिस की निगरानी बढ़ गई है। वहीं, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर सीएए लागू होने पर खुशी जताई है। सीमा हैदर ने सचिन मीना और अपने बच्चों संग मिठाई बांट कर सीएए का स्वागत किया है। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने आवास पर पटाखों के साथ जश्न मनाया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री और सीएम योगी धन्यवाद दिया है। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव और CAA की अधिसूचना जारी होने के बाद नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने भीड़ भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया है। इसके साथ सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टों पर नज़र रखी जा रही है।
क्या है सीएए कानून
गौरतलब है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए गैर-दस्तावेज गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की राष्ट्रीयता देने के लिए लाया गया है। गैर मुस्लिम प्रवासियों में हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई हैं।
ये लोग ले सकते हैं नागरिकता
नागरिकता अधिनियम, 1955 यह बताता है कि कौन भारतीय नागरिकता प्राप्त कर सकता है और किस आधार पर। कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक बन सकता है यदि उसका जन्म भारत में हुआ हो या उसके माता-पिता भारतीय हों या कुछ समय से देश में रह रहे हों, आदि। हालांकि, अवैध प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने से प्रतिबंधित किया गया है। अवैध प्रवासी वह विदेशी होता है जो: (i) पासपोर्ट और वीजा जैसे वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना देश में प्रवेश करता है, या (ii) वैध दस्तावेजों के साथ प्रवेश करता है, लेकिन अनुमत समय अवधि से अधिक समय तक रहता है।
विदेशी अधिनियम, 1946 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1920 के तहत अवैध प्रवासियों को कैद या निर्वासित किया जा सकता है। 1946 और 1920 अधिनियम केंद्र सरकार को भारत के भीतर विदेशियों के प्रवेश, निकास और निवास को विनियमित करने का अधिकार देते हैं। 2015 और 2016 में, केंद्र सरकार ने अवैध प्रवासियों के कुछ समूहों को 1946 और 1920 अधिनियमों के प्रावधानों से छूट देते हुए दो अधिसूचनाएं जारी की थीं। ये समूह अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई हैं, जो 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत आए थे। इसका मतलब यह है कि अवैध प्रवासियों के इन समूहों को निर्वासित नहीं किया जाएगा।
Greater Noida: पबजी खेलते खेलते पाकिस्तान से अवैध रूप से नोएडा के रबुपुरा के सचिन के घर पहुंची सीमा हैदर लगता है कि शतरंज की भी माहिर खिलाड़ी है। यही कारण है कि उसके पहले पति गुलाम हैदर ने बच्चों को वापस भेजने के लिए कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है। वहीं, सीमा हैदर ने विधिवत ढंग से दोबारा विवाह कर उसका जवाब दे दिया। इस विवाह के जश्न में सीमा और उसके आसपास के लोग पूरी तरह डूबे नजर आए। हालांकि सीमा और सचिन का दावा है कि उन दोनों ने पिछले साल 12 मार्च को ही नेपाल में मुलाकात के दौरान एक मंदिर में शादी की थी, जिसको आज पूरा एक साल हो गया है। इसलिए आयोजन को किया गया है।
लाल जोड़े में मंडप पहुंची सीमा, सचिन को डाली वरमाला
बता दें कि शादी की पहली सालगिरह धूमधाम से मनाने के लिए सीमा और सचिन ने रबूपुरा में समारोह का आयोजन किया। इसके लिए बाकायदा एक मंडप सजाया गया था। दुल्हन के लाल जोड़े में सीमा मंडप पहुंची थी, उधर सचिन ने ग्रे कलर के कोट पैंट पहन रखे थे। पूरा समारोह एक शादी की तरह आयोजित किया गया। सचिन ने सीमा को हाथ पकड़कर वरमाला स्टेज पर चढ़ाया। दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाई। सीमा ने सचिन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद लोगों ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए शगुन भेंट किया। इसके अलावा शादी की तमाम अन्य रस्में पूरी की गईं।
आज वास्तव में उसकी शादी हुई हैः सीमा हैदर
इस दौरान सीमा खुश नजर आ रही थी। सीमा ने कहा कि वह आज बेहद खुश है। आज वास्तव में लग रहा है कि उसकी शादी हुई है। सीमा ने भारत के लोगों और रीति रिवाजों को प्रशंसा की। समारोह के दौरान वकील एपी सिंह मौजूद थे। फिलहाल सीमा हैदर और सचिन दोनों जमानत पर हैं और जांच एजेंसियों की देखरेख में हैं। ऐसे समय पर सीमा हैदर ने सचिन मीणा के साथ 'दूसरी शादी' की है। सीमा का पहला और पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर बच्चों को वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। हाल ही में उसने सीमा हैदर और सचिन मीणा को कानूनी नोटिस भेजने की भी बात कही है। ऐसे में सीमा ने गुलाम हैदर कानूनी नोटिस का जवाब कुछ इस अंदाज मे दिया है।
Greater Noida: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. सात चरणों में इस बार वोटिंग की जाएगी. गौतमबुद्धनगर में दूसरे चरण में मतदान होगा. ऐसे में पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही है. सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि देशवासी अपने मत का प्रयोग जरूर करें और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाए.
सुर्खियों में सीमा हैदर
दरअसल, पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. सचिन के प्यार में सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आईं है. जिसके बाद से हर जगह बस वही छाई हुईं है. इसी दौरान एक बार फिर से सीमा हैदर चर्चाओं का विषय बनी हुईं है. सीमा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी राय रखी है.
सीमा हैदर ने की अपील
इस वीडियो में सीमा हैदर कहती है जैसा की आप सभी को मालूम है कि आने वाले कुछ दिनों में हमारे देश में चुनाव होने वाले हैं. यह चुनाव भारत देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाए जाते हैं. इसलिए हमें बहुत ज्यादा खुशी है कि इस चुनाव में हमारे घर के देश के और हमारे गांव के और हमारे समाज के लोग बढ़-चढ़कर भाग लें और अधिक से अधिकर मतदान करें ताकि हमारे भारत देश के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने.
बता दें कि, 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार देश में सात चरणों में मतदान होंगे. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट भी आ जाएगा.
Greater Noida: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बहुमत मिलने और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने रबूपुरा में में जश्न मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सीमा हैदर ने सीएम योगी और पीएम मोदी का फोटो लेकर नृत्य भी किया है।
रसगुल्ले बांटकर किया खुशी का इजहार
सचिन मीणा के साथ रबुपुरा मे रह रहीं पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जताते हुए वीडियो अपलोड किए हैं । वीडियो में दिख रहा है कि सीमा हैदर भगवा साड़ी पहने रसगुल्ले का वितरण कर रही हैं और खुशी जाहिर कर रही हैं। इसके साथ ही कह रही हैं कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बेहद खुशी हो रही है।
https://www.instagram.com/reel/C70oalyS4ve/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो में दिख रहा कि वीडियो में अन्य महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं । वह भी सीमा की खुशी में शामिल हैं और वह भी बधाई दे रही हैं। बीच-बीच में सीमा हैदर जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे भी लग रही हैं। सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इससे पहले सचिन मीणा ने अपने अधिवक्ता एपी सिंह के दिल्ली स्थित कार्यालय पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र भेंट किया था और मिठाई वितरित की थी।
सीमा सचिन मीणा केस में अब एक नया मोड़ आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है। कोर्ट ने मोमिन को लाइसेंस जमा करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि कोर्ट ने गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक को पहले भी ये आदेश दिया था। कोर्ट ने ये आदेश 4 जून 2022 को ही दे दिए थे। जिन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने मोमिन मलिक के खिलाफ लिया एक्शन
वकील डॉ. एपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने एक एक्शन लिया है। इसके तहत पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल, चंडीगढ़ बार काउंसिल, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, एसपी सोनीपत और एसपी पानीपत को निर्देश दिया गया है। गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक को कोर्ट ने लाइसेंस जमा करने और डिग्री जमा करने के आदेश दिए थे। ये आदेश 4 जून 2022 को दिए गए थे। जिनका मोमिन मलिक लगातार दुरुपयोग कर रहे हैं। सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। गैर कानूनी, अपमानजनक और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल सीमा सचिन मीणा के लिए कर रहे हैं। मोमिन मलिक के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं।
सीमा ने मोमिन मलिक पर दिया बयान
मोमिन मलिक को लेकर सीमा मीणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने मोमिन मलिक उर्फ मोमिन खान के खिलाफ जो कि अपने आप को वकील कहता था उसके ऊपर कई क्रिमिनल केस हैं। जिनमें कई जमीन हड़पने और लोगों के साथ गलत काम करने वाले केस कई अदालतों में पेंडिंग हैं और उसके खिलाफ बार काउंसिल पंजाब, हरियाणा में भी उनकी वकालत, लाइसेंस को जमा करने और आईडी कार्ड को जमा करने का आदेश 4 जून 2022 को भी कर रखा है। इसके बावजूद भी मोमिन मलिक वकालत का दुरुपयोग, लोगों को परेशान, सनातन धर्म को गाली देता और दिलवाता है. कुछ पाकिस्तानियों के साथ साजिशें करता है।
Greater Noida: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते सचिन के साथ अवैध रूप से भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में प्रेमी से बने पति सचिन मीणा के साथ रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पिछले दिन सीमा-सचिन मीणा का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया था। जिसमें फॉलोअर्स के साथ दोनों का इंटेरैक्शन हुआ। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट किया तो सीमा को गुस्सा आ गया। सीमा हैदर ने वीडियो में यूजर को खूब खरी-खोटी सुनाई।
मां-बेटे की जोड़ी बताने पर भड़की
दरअसल, एक यूजर ने कमेंट कर सचिन-सीमा की जोड़ी को मां-बेटे की जोड़ी बता दिया था। इसके बाद सीमा ने वीडियो में ही कमेंट पर करारा पलटवार किया। सीमा ने कहा कि मां-बेटे बताकर आप अपनी औकात बता रहे हो। हम दोनों पति-पत्नी हैं। हमारे बीच सब कुछ होता है। हम एक रिश्ते में हैं।
सीमा हैदर के खिलाफ नेपाल में शिकायत
बता दें कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के अधिवक्ता मोमिन मलिक ने सचिन मीणा के खिलाफ नेपाल के मानव तस्करी निषेध ब्यूरो, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय सहित काठमांडू के पुलिस थाने में शिकायत दी है। शिकायत में सीमा हैदर के बच्चों को अवैध रूप से बंधक बनाने, उनका धर्म परिवर्तन करने और अवैध रूप से बॉर्डर पार करने के आरोप लगाए गए हैं। जिससे सीमा और सचिन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के पहले पति की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल सीमा के दूसरे पति सचिन मीणा ने गुलाम हैदर और गुलाम हैदर के वकील मोमिन खान पर केस कर दिया है। सीमा के पति सचिन मीणा ने दोनों के खिलाफ जिला कोर्ट में अपील कर केस दर्ज कराया है। गुलाम हैदर और मोमिन खान पर साजिश का आरोप लगाया गया है। दोनों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर थाना रबूपुरा में केस दर्ज किया गया है।
आईटी एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज
बताया जा रहा है कि सचिन ने अपने वकील एपी सिंह की मदद से जिला न्यायलय में अपील करते हुए गुलाम और उसके वकील मोमिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा में IPC की धारा 107, 153, 153 A , 153 B , 34 , 120 B, 295, 295 A, 499, 500, 505, 506 और आईटी एक्ट की धारा 66 E, 66 F, और 67 के तहत केस दर्ज हुआ है।
गलत तरीके से बदनाम करने का आरोप
दर्ज मुकदमे का आधार सचिन और सीमा ने आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर वायरल हो रहे विभिन्न ऑडियो और वीडियो को बनाया गया है। उनका कहना है कि इस प्रकार से उन दोनों को निशाना बनाकर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। इसके साथ ही दोनों ने गुलाम हैदर पर भारत की अखंडता और सनातन धर्म के खिला साजिश करने का भी आरोप लगाया है। जिला न्यायालय के आदेश पर नोएडा के थाना रबूपुरा में गुलाम और उसके वकील मोमिन के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया गया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022