चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर सीमा हैदर का नया ऐलान, अब हर साल 23 अगस्त को रखेंगी व्रत

Greater Noida: पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल लैंडिंग के लिए व्रत रखा था. अब सीमा हैदर ने एक और वीडियो जारी कर नया ऐलान किया है. वीडियो में सीमा कह रही हैं कि अब वह हर साल 23 अगस्त को चंद्रायन 3 की सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य में व्रत रखेंगी. सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी का भाषण सुनकर प्रभावित हुई
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि उनके वकील ने उससे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे हैं. इसके बाद उसने पीएम मोदी का भाषण टीवी पर देखा, जिससे सुनकर वह प्रभावित हुई. सीमा ने कहा कि सभी देवी-देवताओं ने मेरी प्रार्थना सुनी, इसलिए अब मैं हर साल 23 अगस्त को व्रत रहूंगी. वीडियो में सीमा हैदर कह रही है कि पीएम मोदी ने महिलाओं के बारे में जो कहा, वह बहुत अच्छा लगा. वीडियो के अंत में सीमा हैदर ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए सीमा ने रखा था व्रत
गौरतलब है कि सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल की लैंडिग के लिए व्रत रखने के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. वहीं शाम को चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

By Super Admin | August 27, 2023 | 0 Comments

सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर इस दिन आएगा भारत, जानिए क्या है वजह

Greater Noida: रबूपुरा में प्रेमी से बने पति सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर का पूर्व पति से सामना हो सकता है। सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भारत आएगा। इसको लेकर कोर्ट ने आदेश जारी किया है। जिला न्यायालय ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर को 10 जून को बयान देने के लिए बुलाया है। गुलाम हैदर कोर्ट में दायर याचिका पर अपना पक्ष रखेंगे। पानीपत के रहने वाले अधिवक्ता मोमिन मलिक ने गुलाम हैदर की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी मामले में गुलाम हैदर को कोर्ट ने बुलाया है।


मोमिन ने दायर की थी गुलाम हैदर की याचिका


बता दें कि मोमिन की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने सीमा हैदर, सचिन मीणा व शादी कराने वाले पंडित को 27 मई को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था। मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा, सचिन, शादी कराने वाले पुरोहित और पैरवी कर रहे अधिवक्ता पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

कोर्ट के आदेश पर मिल जाएगा वीजा


इसके साथ ही याचिका में शादी के अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया, धर्म परिवर्तन आदि पर भी सवाल उठाए थे। सीमा हैदर के पक्ष के बाद अब याचिकाकर्ता गुलाम हैदर को बुलाया है। मोमिन का कहना है कि न्यायालय के आदेश के आधार पर गुलाम को वीजा मिल जाएगा।

एपी सिंह बोले, कोर्ट में रखेंगे अपना पक्ष


वहीं, सीमा हैदर के अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि जिस देश के साथ शत्रुता पूर्ण संबंध हैं, उसके नागरिक की याचिका अदालत में स्वीकार नहीं की जा सकती है। जल्द ही न्यायालय में इस बात को रखा जाएगा।

By Super Admin | April 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1