Noida: पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर कोई भी हिंदू धर्म के त्यौहार मनाने से नहीं चूकती है। सीमा हैदर हर त्यौहार बड़े धूमधाम से और भक्ति भावना से मनती हैं। इसी गाड़ी में बुधवार को करवा चौथ का व्रत भी सीमा हैदर ने सचिन मीणा के लिए रखा। सीमा हैदर ने भारतीय महिलाओं की तरह 16 श्रृंगार किया और पूजा पाठ भी किया। रात को चंद्रमा दर्शन के बाद सचिन मीणा को छलनी से निहारने के बाद व्रत खोला।
सीमा और सचिन के वीडियो वायरल
सीमा हैदर ने करवा चौथ पूजन का वीडियो सोशल मीडिया अपलोड किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सीमा लाल कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिख रही है। इसके साथ ही वीडियो में सीमा हैदर कहते हुए नजर आ रही है कि वह अपने पति सचिन मीणा की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है।
एपी सिंह की मां ने भेजा करवा चौथ का सामान
वीडियो में सीमा हैदर ने कहा, 'यह मेरा पहला करवा चौथ का व्रत है। मेरे दिल्ली वाले मायके से करवा चौथ का सामान आया है, जिसे मुंह बोले भाई एपी सिंह की माताजी ने भेजा है। मैं बहुत खुश हूं। मैं सनातन धर्म के रितिरिवाज के आधार पर करवा चौथ का व्रत कर अपने पति की लंबी आयू की कामना करूंगी। मैं अपने परिवार की सुख-शांति के लिए कामना करूंगी।' उन्होंने आगे कहा कि, भारत इतना अच्छा देश है कि हर त्योहार एक नई सोच देता है। इससे अच्छा देश कोई दूसरा हो ही नहीं सकता। मैं अपनी मातजी और भाई का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं।
Greater Noida: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बहुमत मिलने और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने रबूपुरा में में जश्न मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सीमा हैदर ने सीएम योगी और पीएम मोदी का फोटो लेकर नृत्य भी किया है।
रसगुल्ले बांटकर किया खुशी का इजहार
सचिन मीणा के साथ रबुपुरा मे रह रहीं पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जताते हुए वीडियो अपलोड किए हैं । वीडियो में दिख रहा है कि सीमा हैदर भगवा साड़ी पहने रसगुल्ले का वितरण कर रही हैं और खुशी जाहिर कर रही हैं। इसके साथ ही कह रही हैं कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बेहद खुशी हो रही है।
https://www.instagram.com/reel/C70oalyS4ve/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो में दिख रहा कि वीडियो में अन्य महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं । वह भी सीमा की खुशी में शामिल हैं और वह भी बधाई दे रही हैं। बीच-बीच में सीमा हैदर जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे भी लग रही हैं। सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इससे पहले सचिन मीणा ने अपने अधिवक्ता एपी सिंह के दिल्ली स्थित कार्यालय पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र भेंट किया था और मिठाई वितरित की थी।
Greater Noida: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते सचिन के साथ अवैध रूप से भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में प्रेमी से बने पति सचिन मीणा के साथ रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पिछले दिन सीमा-सचिन मीणा का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया था। जिसमें फॉलोअर्स के साथ दोनों का इंटेरैक्शन हुआ। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट किया तो सीमा को गुस्सा आ गया। सीमा हैदर ने वीडियो में यूजर को खूब खरी-खोटी सुनाई।
मां-बेटे की जोड़ी बताने पर भड़की
दरअसल, एक यूजर ने कमेंट कर सचिन-सीमा की जोड़ी को मां-बेटे की जोड़ी बता दिया था। इसके बाद सीमा ने वीडियो में ही कमेंट पर करारा पलटवार किया। सीमा ने कहा कि मां-बेटे बताकर आप अपनी औकात बता रहे हो। हम दोनों पति-पत्नी हैं। हमारे बीच सब कुछ होता है। हम एक रिश्ते में हैं।
सीमा हैदर के खिलाफ नेपाल में शिकायत
बता दें कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के अधिवक्ता मोमिन मलिक ने सचिन मीणा के खिलाफ नेपाल के मानव तस्करी निषेध ब्यूरो, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय सहित काठमांडू के पुलिस थाने में शिकायत दी है। शिकायत में सीमा हैदर के बच्चों को अवैध रूप से बंधक बनाने, उनका धर्म परिवर्तन करने और अवैध रूप से बॉर्डर पार करने के आरोप लगाए गए हैं। जिससे सीमा और सचिन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Noida: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर भारत में मनाए जाने वाले त्यौहार कार्यक्रम से कभी पीछे नहीं हटती हैं। प्रेमी से पति बने सचिन मीण और बच्चों के साथ हर त्यौहार और राष्ट्रीय पर्व मनाती रहती हैं। ऐसे में विश्व योग दिवस पर पीछे कैसे रह सकती थी। जहां पूरे देश में योग दिवस पर लोग योगा कर रहे थे। वहीं, सीमा हैदर अपने पति और बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित घर पर योग किया। इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसमें उन्होंने लोगों योग करने की अपील की। सीमा हैदर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया में पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि करो योग रहो निरोग। सीमा हैदर ने कहा मुझे योग करने से शांति मिलती है। लोगों की धमकियां और गालियां योग की वजह से सह लेती हूं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह और सीमा हैदर के भाई ने योग कर लोगों को अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी है।
प्यार में तोड़ दी थी देश के सीमाओं के बंधन
गौरतलब है कि पबजी खेलने के दौरान सीमा हैदर और सचिन से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में तब्दील हो गई। धीरे-धीरे दोनों फोन पर दिन-रात बात करने लगे थे। इसके बाद सीमा हैदर और सचिन ने साथ रहने का वादा किया। इसके बाद सीमा हैदर नेपाल पहुंचकर मंदिर में पहले शादी की थी। इसके बाद दोबारा नेपाल के जरिए अवैध रूप से बच्चों के साथ भारत में आ गई थीं। इसकी जानकारी मिलते ही एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं और दोनों को जेल भेज दिया था। कुछ दिन जेल में रहने के बाद सीमा और सचिन को छोड़ दिया गया था। तब से दोनों बच्चों और परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। वहीं, सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति अपने बच्चों को वापस करने की गुहार भारत सरकार और कोर्ट से लगा रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024