PET Exam: दूसरे की जगह परीक्षा देने की कोशिश कर रहे दो मुन्ना भाई गिरफ्तार

Noida: नोएडा में एसटीएफ ने दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी दूसरे की जगह पीईटी परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक रविवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता में पीईटी परीक्षा थी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक से चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा था। इसी दौरान उदयवीर सिंह का अंगूठा मैच न होने पर प्रधानाचार्य एसटीएफ को सूचना दी।

तुरंत एसटीएफ ने दूसरी की जगह परीक्षा देने की कोशिश कर रहे दोनों युवकों को फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र के साथ कॉलेज गेट से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान में मथुरा जिले के उदयवीर सिंह और रविंद्र सिंह के रूप में हुई है। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रधानाचार्य की तहरीर पर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

By Super Admin | October 29, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1