Greater Noida: एक तरफ जहाँ पाकिस्तान से आई सोईमा हैदर सुर्खियों में हैं। वहीं सीमा के पति सचिन मीणा को लेकर टिप्पणी करने वाली पड़ोसी मिथलेश भाटी इस समय चर्चा मे है।
सचिन को लप्पू और झींगुर बोलने वाली मितलेश भाटी के समर्थन में अब वकील और हिन्दू संगठन सामने आये हैं । इसके साथ ग्रामीण और किसान संगठन ने भी मिथलेश का समर्थन कर रहे हैं।
सीमा हैदर के वकील जहाँ मिथलेश पर कानूनी कर्रवाई करते हुए नोटिस भेजने की बात कर रहे हैं। वहीं मिथलेश ने अभी तक कोई नोटिस नहीं मिलने की कही है।
अभी तक नहीं मिला कोई नोटिस
वकीलों ने कहा, अगर कोई नोटिस आता है तो मितलेश भाटी के साथ मिलकर फ्री में उनका केस लगेंगे।किसान संगठन ने भी मितलेश भाटी के साथ है और जिस तरह जैसे भी लड़ाई लड़नी होंगी लड़ेंगे।
सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग
ग्रामीणों और मिथलेश ने झींगुर और लप्पू को ग्रामीण परिवेश की नार्मल बात बताई है।साथ ही हिन्दू संगठन सीमा को वापस पाकिस्तान भेजनें की माँग रहा है। हिंदू संगठनों ने कहा है कि सीमा आपसी भाई चारा बिगाड़ना चाहती है।
पुलिस को दी शिकायत
वही गीता भाटी और मितलेश भाटी अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है। वकील AP सिंहने कहा कि दो जातियों के बीच झगड़ा करवाना चाहते है।मितलेश भाटी को भी मिल रही धमकियां को लेकर पुलिस में भी शिकायत की जा चुकी है।वकीलों के साथ प्रेस वार्ता कर मिथलेश भाटी ने लड़ाई लड़ने की बात कही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024