शनिवार को इस छोटी लापरवाही से बिगड़ जाते हैं सारे काम, हो जाते शनिदेव नाराज

न्याय के देव शनिदेव को शनिवार का दिन पूरी तरह से समर्पित होता है. इस दिन शनिदेव की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व होता है. सच्चे मन से शनिदेव की पूजा करने से बुरे कर्मों से मुक्ति भी मिलती है. लेकिन इस दिन की गयी जरा सी भी लापरवाही से शनिदेव की तिरछी नजरों से आपको कोई नहीं बचा सकता.

शनिदेव जितने कृपा बरसाने वाले हैं, उतनी ही क्रूरता बरसाने वाले भी देव हैं. उन्हें ये संज्ञा ज्योतिष शास्त्र में दी गयी है. माना जाता है कि, शनिवार के दिन खरीददारी पर खास तौर पर ध्यान देना चाहिए. अगर आपने गलती से भी कुछ ऐसा खरीद लिया, जो शनिदेव को नाराज कर सकती है, तो फिर उसके बाद के अंजाम का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. शास्त्रों में शनिवार वाले दिन ऐसी चीजों को खरीदना वर्जित माना जाता है, जिससे शनिदेव नाराज होते हैं. और जीवन में दुर्भाग्य भर देते हैं. तो चलिए फिर जानते हैं कि, शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए क्या शनिवार वाले दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए.

अपनों से दूर कर देगी कैंची

अगर आप शनिवार वाले दिन कैंची खरीदते हैं, या किसी को उपहार में देते हैं तो शनिदेव आपको अपनों से दूर कर सकते हैं.

कामों में रुकावट बनेगा काला तिल

शनिवार के दिन काले तिल खरीदने से बचना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक काले तिल आपके कामों में रुकावट डाल सकते हैं. हालांकि शनिदेव की पूजा में काले तिल को सरसों के तेल में डालकर चढ़ाया जाता है लेकिन इस दिन इन्हें खरीदना पूरी तरह से मना होता है.

तरक्की रोकेंगे काले जूते

काले जूते खरीदना और उन्हें पहनना काफी लोगों को पसंद होता है लेकिन शनिवार के दिन काले जूते नहीं खरीदने चाहिए, ऐसा करने से आपकी तरक्की में बाधा पड़ सकती है.

अनहोनी का कारण लोहे का सामान

लोहे से बना किसी भी तरह का सामान शनिवार वाले दिन खरीदना पूरी तरह से वर्जित होता है. ऐसा माना जाता है कि, इस दिन लोहे का सामान खरीदने से किसी तरह की अनहोनी का डर रहता है.

कर्ज बढ़ाएगा नमक

अगर आप चाहते हैं कि,आप कर्ज के बोज तले ना दबें तो, शनिवार के दिन भूलकर भी नमक की खरीददारी ना करें. इससे आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ जाती है और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

By Super Admin | February 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1