कोलंबो में शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वनडे मैच से रोहित शर्मा ने मैदान पर वापसी की. इस दौरान मैदान पर कदम रखते ही रोहित ने एक और कारनामा कर दिखाया. अपने इस कारनामे के साथ ही रोहित ने एक दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. दरअसल रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे तेज 15 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ये कारनामा उन्होंने श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में किया है.
352वीं पारी में ब्रेक किया एक और रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक महीने से भी अधिक वक्त बाद मैदान पर वापसी की है. रोहित ने आते ही कमाल की बल्लेबाजी शुरू कर दी. अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. वह बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित की ये 352वीं पारी है जिसमें उन्होंने एक और रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. हिटमैन ने साल 2013 से ओपनिंग की शुरुआत की थी.
पहले पायदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काबिज
रोहित शर्मा सबसे तेज 15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि इस लिस्ट के पहले पायदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काबिज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे तेज 15 हजार रन बनाने का कारनामा किया था. वहीं सचिन ने ये कारनामा अपनी 331 पारियों में ही कर दिखाया था. वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का नाम आता है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024