अंतिम चरण का जोर, जारी है चुनावी शोर, CM ने कही ऐसी बात, छूट गए विपक्ष के पसीने !

लोकसभा चुनाव 2024 का रण अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। सभी दल ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही सभी दलों की एक-दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग तेज होती जा रही है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने वाराणसी, मऊ, रॉबर्ट्सगंज, बलिया आदि में जनसभाएं कीं। इस दौरान सूबे के मुखिया ने सपा पर जमकर निशाना साधा।

"हमारा संकल्प है कि माफिया को मिट्टी में मिलाते रहेंगे"
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कृष्णानंद राय के साथ ही श्याम शंकर राय, रमेश राय, रमेश पटेल, मुन्ना यादव सहित अन्य लोगों को बर्बरता के साथ मारा गया था। तब प्रदेश में सपा और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। सीएम योगी ने पूछा कि सपा और कांग्रेस को ये बताना चाहिए कि मुन्ना यादव, रमेश पटेल जिनकी मुख्तार जैसे माफिया ने हत्या की थी, क्या वो पिछड़ी जाति के नहीं थे। यही नहीं प्रयागराज में पूजा पाल के पति राजू पाल और जया पाल के पति उमेश पाल क्या पिछड़ी जाति के नहीं थे। यदि उनका संकल्प बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को, गरीब के बेटों को मारने का था तो हमारा भी संकल्प है कि माफिया को मिट्टी में मिलाते रहेंगे। उन्होंने बिना मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का नाम लिए बिना कहा कि समाजवादी पार्टी जिन माफियाओं के सामने नाक रगड़ती थी, उन माफियाओं को मिट्टी में मिलाकर हमने समूचे पूर्वांचल को भयमुक्त करने का काम किया है।

सीएम योगी ने सपा को रामद्रोही बताया
इसके आगे सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने कृष्णानंद राय की हत्या पर कोई संवेदना व्यक्त नहीं की, बल्कि हत्यारों को संरक्षण दिया, वे लोग आज माफिया के मरने पर मातम मनाने आते हैं। हम माफिया को मिट्टी में मिला रहे हैं। उनकी संपत्ति पर गरीबों के लिए आवास बना रहे हैं। यूपी से माफिया का सफाया करने के बाद अब प्रदेश में भारी पैमाने पर निवेश आ रहा है। पूर्वांचल में बड़े स्तर पर निवेश हो रहा है, जिसके बाद यहां फैक्ट्रियां लगेंगी और नौजवानों को यहीं पर नौकरी भी मिलेगी। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को रामद्रोही बताते हुए कहा कि राम भक्तों पर इन्होंने गोली चलाई थीं। सपा या कांग्रेस की सरकार बनी तो ये एससी-एसटी, ओबीसी के आरक्षण को भी मुसलमानों को बांट देंगे. लेकिन हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे। आरक्षण पर डकैती डालने की छूट किसी को नहीं देंगे।


By Super Admin | May 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1