ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शातिर अपराधी को धर दबोचा है. बता दें कि पकड़ा गया शातिर सूरजपुर थाने से चोरी की घटना के मामले में फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस तलाश में जुटी थी.
मुठभेड़ में बदमाश घायल, इलाज जारी
मिला जानकारी के अनुसार पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश अभिषेक के पैर में गोली लग गई. वहीं पुलिस की गोली से घायल होने के बाद बदमाश ने सरेंडर कर दिया. वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां अभियुक्त का इलाज चल रहा है. बता दें कि पकड़े गए अपराधी के कब्जे से पुलिस को अवैध तमंचा, चोरी की बाइक, चोरी का सामान और 12 हजार रूपए नगद बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया शातिर बदमाश ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटना को अंजाम देता है
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024