राम मंदिर पर 'नेता जी' के भाई का बड़ा बयान, मचा चारों ओर सियासी तूफान, CM योगी ने गुस्से में कही ये बात !

चुनावों के दौरान मंत्रियों और सभी पार्टी के प्रत्याशियों को काफी सोच-समझकर बयान देने चाहिए। मंत्रियों का एक बयान ही सियासी खेमें में उठा-पटक ले आता है। ऐसा ही कुछ किया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का नक्शा ठीक नहीं है। वह मंदिर बेकार का है। मंदिर ऐसे नहीं बनता है। तीसरे चरण के चुनाव के तहत मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच सैफई में पूरा यादव परिवार जुटा हुआ है। इसी बीच रामगोपाल यादव के बयान ने चुनावी मैदान में माहौल गरमा दिया है। एक बार फिर भाजपा को बैठे-बिठाए समाजवादी पार्टी ने मुद्दा दे दिया है। भाजपा की ओर से समाजवादी पार्टी नेता के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई है।

सपा और कांग्रेस रामविरोधी-CM


बता दें प्रो. रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा पलटवार किया है। उन्हरोंने कहा कि ये लोग रामभक्त कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले लोग हैं। इन लोगों ने लोकभावना को हमेशा आहत किया है। समाजवादी पार्टी आस्था का सम्मान नहीं करती है। ये लोग आतंकवाद के समर्थक हैं। रामगोपाल यादव का बयान हिंदू विरोधी है। उन्होंने रामभक्त हिंदू समाज का अपमान किया है। रामगोपाल के बयान से समाजवादी पार्टी की मंशा सामने आ गई है। विपक्ष में राम को नकारने वाले लोग भरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस रामविरोधी हैं। रामगोपाल यादव का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

बीजेपी की ओर से सपा पर तीखे वार


बीजेपी की ओर से समाजवादी पार्टी पर राम मंदिर के मुद्दे को लेकर जोरदार हमला जारी है। पीएम मोदी से लेकर राज्य के तमाम सीनियर नेताओं ने राम मंदिर निर्माण के मसले को जोरदार तरीके से उठाया है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से राम मंदिर निर्माण का मामला उठाते रहे हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण के बाद भी विपक्षी नेताओं के नहीं आने का मामला उठाया। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक समाजवादी पार्टी को कारसेवकों पर गोलीकांड का आरोपी करार दिया जाता रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षी नेताओं के नहीं आने को तुष्टीकरण बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के राम मंदिर दर्शन का मुद्दा सामने आया था। लेकिन, दोनों नेता नहीं आ पाए हैं। इस बीच रामगोपाल के बयान ने विवाद गहरा दिया है।

देश की जनता बीजेपी से परेशान- रामगोपाल


प्रो. रामगोपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम योगी कह रहे हैं, यह चुनाव राम भक्तों और राम विद्रोहियों के बीच का है। रामगोपाल ने कहा है कि जब किसी के ऊपर सत्ता का नशा चढ़ता है तो वह आएं, बाएं, साएं की बातें करने लगता है। यही कुछ हमारे प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी हाल है। उन्होंने कहा कि देश की जनता बीजेपी से परेशान हो चुकी है। अब बदलाव चाहती है। सभी चरणों में इंडिया गठबंधन की जीत हो रही है। अबकी बार भाजपा को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।

By Super Admin | May 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1