नोएडा में वन महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बार यहां पर 20 जुलाई को होने वाले पौधरोपण को लेकर अधिकारियों ने कमर कस ली है. जिसके तहत सीएम योगी के निर्देश पर 20 जुलाई को पूरे प्रदेश में वन महोत्सव मनाया जाएगा. जिले में तीनों प्राधिकरण,प्रशासन,पुलिस प्रशासन एनजीओ और प्राइवेट संस्थाओं द्वारा पौधारोपण किया जाएगा.
10 लाख 81 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
वन विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य दिया था. इसको बढ़ाकर 36 करोड़ 45 लाख कर दिया गया है. जिस क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने एक ही दिन में सभी पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं. जिसके अनुपालन में जिले में जिलाधिकारी के निर्देशन में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. 20 तारीख को चुने गए स्थानों पर पुलिस, स्कूल, पब्लिक, छात्र, शिक्षण संस्थान, उच्च शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से हम लोग पौधारोपण करेंगे. इस जनपद का लक्ष्य 10 लाख 81 हजार है जबकि हम लोग इससे अधिक पेड़ लगाने का प्रयास करेंगे. पिछले साल करीब साढ़े 10 लाख का लक्ष्य था, जिसके विरुद्ध हम लोगों द्वारा 13 लाख से अधिक पौधे लगाए गए थे. गौतमबुद्ध नगर में पौधों के जीवितता का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024